प्रकृति हमारी गुरु है पर निबंध Prakriti hamari guru essay in hindi
Prakriti hamari guru essay in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे लेख में हम पढ़ने वाले हैं प्रकृति हमारी गुरु है पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल,आप इसे जरूर पढ़ें और प्रकृति के बारे में जाने तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
प्रकृति हमारी गुरु है क्योंकि हमें प्रकृति गुरु की भांति बहुत कुछ सीखाती है, यह हमें बहुत कुछ ऐसा सिखाती है जो हमारे जीवन के हर एक पल में काफी महत्वपूर्ण होता है।
प्रकृति से मिली शिक्षाएं
प्रकृति से हमें कई तरह की शिक्षाएं मिलती हैं क्योंकि प्रकृति हमारी गुरु है। प्रकृति वह सबकुछ हमको सिखाती है जो गुरु हमें सिखाता है।
प्रकृति हमें धैर्य रखना सिखाती है। आज के समय हम देखते हैं की बहुत ही कम लोगों में धैर्य होता है लेकिन धैर्य रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि धैर्य रखना प्रकृति हमें सिखाती है जिस तरह से एक बीज धीरे-धीरे पेड़ों का विशाल का रूप लेता है, उसमें समय लगता है इस बीच धैर्य रखना बहुत ही जरूरी होता है इसी तरह यदि हम किसी कार्य को कर रहे हैं तो उसमें धैर्य रखना बहुत जरूरी है।
यदि हम जल्दबाजी में उस कार्य को करने की कोशिश करेंगे तो वह कार्य सफल नहीं हो पाएगा इसलिए यह सब हमें प्रकृति से सीखना चाहिए और धैर्य रखते हुए जीवन में लगातार प्रयत्न करना चाहिए।
इसके अलावा प्रकृति हमें निरंतर चलना भी सिखाती है जिस तरह से प्रकृति का वातावरण सुबह-शाम हमेशा होती रहती है, मौसम समय के अनुसार बदलता रहता है, पेड़ पौधों के पत्तों का गिरना फिर उगना होता है, क्रमबद्ध चक्र लगातार चलता रहता है उसी तरह इंसान को भी लगातार चलते रहना चाहिए यह सब प्रकृति हमें सिखाती है।
हमें जीवन में हमेशा निस्वार्थ भाव अपना काम करना चाहिए यही हमें प्रकृति सिखाती है जिस तरह से पेड़ पौधे सबको फल खिलाते हैं वह निस्वार्थ भाव के होते हैं जिस तरह से सूरज सबको रोशनी प्रदान करता है इस तरह से हमको भी निस्वार्थ भाव रहना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
वास्तव में प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है। समय-समय पर हम देखते हैं की प्रकृति में बाढ़, प्रदूषण की वजह से प्रकोप आदि समय-समय पर होता रहता है यह सब करके प्रकृति हमें एक तरह से शिक्षा प्रदान करती है और यदि हम यह शिक्षक प्रदान कर लेते हैं तो हम जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं।
प्रकृति इसलिए हमारी गुरु ही है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है।
उपसंहार
वास्तव में प्रकृति हमारी गुरु है जो हमसे बिना कुछ लिए हमें केवल और केवल सिखाती है, हमें प्रकृति से सीखकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल Prakriti hamari guru essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।