डस्टबिन पर स्लोगन Dustbin slogan in hindi
Dustbin slogan in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं दस्तबीन पर हमारे द्वारा लिखे स्लोगन, आप इन्हे जरूर पढ़ें
डस्टबिन जिसमें हम तरह-तरह का कचरा डालते हैं। डस्टबिन के डिब्बे कई प्रकार के होते हैं। किसी में प्लास्टिक से संबंधित कचरा डाला जाता है तो किसी में गीला कचरा डाला जाता है आज हम डस्टबिन पर हमारे द्वारा लिखित स्लोगन पढ़ने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इन स्लोगन को
- कचरा इधर-उधर नहीं, केवल डस्टबिन में रखो
- स्वच्छता हमारे चारों ओर रखो, डस्टबिन का उपयोग करते चलो
- स्वच्छता को जीवन का आधार बनाते चलो, जीवन में आगे बढ़ते चलो
- जिंदगी में पछतावे से बचना है तो कचरे को कूड़े दान में ही डालते जाना है
- अपने देश को स्वच्छ बनाएं, कचरे को केवल डस्टबिन में डालते जाएं
- डस्टबिन का करो इस्तेमाल तब सबसे स्वच्छ होगा हमारा जहान
- अपनी जिम्मेदारी निभाते जाओ, कचरे को डस्टबिन में ही डालते जाओ
- कूड़े को सड़क पर मत डालो, निरोगी जीवन जियो तुम
- गंदगी फैलाना छोड़ दो, डस्टबिन का इस्तेमाल करना शुरू कर दो
- दस्तबीन का इस्तेमाल करोगे तभी सुखी जीवन जिओगे
- बीमारियों से बचते जाओ दस्तबीन का इस्तेमाल करते जाओ
- जब चारों ओर वातावरण स्वच्छ होगा तभी जीवन बेहतर होगा
- भारत को स्वच्छ बनाना है तो दस्तबीन का इस्तेमाल करते जाना है
- अब हम जागरूक रहेंगे, डस्टबिन का इस्तेमाल करते रहेंगे
दोस्तों वास्तव में हम सभी को डस्टबिन का इस्तेमाल करना चाहिए और चारों ओर हमेशा स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए जिससे हम कई तरह की बीमारियों से बच सके और अपने भारत देश को स्वच्छ बना सके।
दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखा डस्टबिन पर स्लोगन Dustbin slogan in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।