तबला के इतिहास Tabla history in hindi

Tabla history in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम तबला के इतिहास के बारे में जाने वाले हैं। तबला जो एक ध्वनि यंत्र है जो कई कार्यक्रमों में ध्वनि यंत्र के रूप में विशेष रूप से उपयोग किया जाता है तो चलिए पढ़ते हैं तबला के इतिहास के बारे में शुरू से

Tabla history in hindi
Tabla history in hindi

तबला हमारी भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। तबले का उपयोग पुराने समय से ही वाद्य यंत्र के रूप में किया जाता है और कई कार्यक्रमों में इसकी ध्वनि का गायन के साथ उपयोग किया जाता है।

तबले का इतिहास

काफी पुराना है ऐसा माना जाता है कि 13 वी शताब्दी में एक प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो ने तबले का शुभारंभ किया था, तबले की उन्नति में बनारस, लखनऊ, दिल्ली, अजमेर जैसे कई घराने काफी प्रसिद्ध है।

तबला कैसे बनाया जाता है

तबला प्रमुख रूप से दो भागों से मिलकर बना होता है, इसका दायां भाग शीशम की लकड़ी से बनाया जाता है और इसे बजाने के लिए भी दाएं हाथ का उपयोग किया जाता है, इसके अलावा इसका बाया भाग धातु से बनाया जाता है और इसको बजाने के लिए भी बाया हाथ का उपयोग किया जाता है।

तबले की प्रसिद्धि

आज के समय में तबला काफी प्रसिद्ध है पहले यह केवल शास्त्रीय संगीत तक सीमित था लेकिन आज के समय में सिर्फ शास्त्रीय संगीत ही नहीं बल्कि तबले का उपयोग फिल्मी संगीत में भी किया जाता है, कई फिल्मी गानों में हम तबले के संगीत को सुनते हैं।

इसके अलावा तबले का उपयोग लोक संगीत में भी किया जाता है और यहां तक की पश्चिमी संगीत में भी तबले का उपयोग किया जाता है। इस तरह से हम देखें तो तबला आज के समय में काफी प्रसिद्ध ध्वनि यंत्र है।

तबला वादक

बहुत सारे ऐसे तबला वादक हैं जिन्होंने तबला वादक की इस कला को काफी प्रसिद्धि पर पहुंचाया है, उनकी तबला बजाने की ध्वनि हर किसी को पसंद है उस्ताद अमीर खुसरो जो की तबले के जनक के रूप में जाने जाते हैं।

इसके अलावा लखनऊ घराने के संस्थापक पंडित रामचरण एवं दिल्ली के पंडित कुदरत सिंह जी जिन्होंने भी तबले को काफी प्रसिद्धि पर पहुंचाया है। इसके अलावा भी बनारस, अजमेर एवं पंजाब के संस्थापक हैं जिन्होंने तबले की इस कला को काफी प्रसिद्धि पर पहुंचाया है।

वास्तव में वाद्ययंत्र के रूप में तबला काफी प्रसिद्ध है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा तबला का इतिहास Tabla history in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *