कोराडी मंदिर का इतिहास Koradi mandir nagpur history in hindi
koradi mandir nagpur history in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे लेख में हम पढ़ने वाले हैं कोराड़ी मंदिर के बारे में
यह मंदिर नागपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर है तो चलिए पढ़ते हैं नागपुर के कोराडी मंदिर के बारे में जानकारी
इतिहास
नागपुर का कोली मंदिर काफी बेहतरीन मंदिर है इस मंदिर में महालक्ष्मी जी की मूर्ति विराजमान है। यह मंदिर नागपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इसके अलावा इस मंदिर से संबंधित कई चमत्कारिक कथाओं के बारे में हमें जानने को मिलता है।
इसके इतिहास के बारे में कुछ बातें बताई जाती हैं इसके पीछे एक कथा भी है दरअसल झोलन नाम के राजा जाखापुर नाम की नगरी में निवास किया करते थे, उनके सात पुत्र थे लेकिन एक भी पुत्री नहीं थे इसी वजह से उन्होंने जगदंबा मैया की अपार भक्ति की।
तब जगदंबा मैया ने उन्हें पुत्री का वरदान दिया तब कुछ समय बाद एक कमल के फूल पर एक कन्या के रूप में राजा झूलन को पुत्री प्राप्त हुई, जो काफी सुंदर थी आगे चलकर जब यह कन्या बड़ी हुई तो एक राजा ने उस कन्या से विवाह करने के लिए प्रस्ताव भेजा और फिर विवाह की तैयारी शुरू हो गई
लेकिन इसके बाद ही मां जगदंबा राजा के सामने प्रकट हुई और उन्होंने राजा से कहा की आप अपनी जिस कन्या का विवाह कर रहे हो वह कोई साधारण कन्या नहीं है वह स्वयं देवी का अवतार है इसके पश्चात राजा झूलन काफी प्रभावित हुए।
इसके कुछ समय बाद ही उस जगह पर राजा झूलन ने एक देवी का मंदिर बनवाया जो कि आज काफी प्रसिद्ध है।
मंदिर की वास्तुकला
कोराडी मंदिर की वास्तुकला काफी बेहतरीन है। मंदिर के गर्भ ग्रह के आसपास छोटे-छोटे मंदिर भी बने हुए हैं जो की अन्य देवी देवताओं के भी हैं। मंदिर के पास में ही एक कुंड है जिसे जल कुंड के नाम से जाना जाता है, भक्तगण इस कुंड में स्नान करके अपने पापों से मुक्त होते हैं।
महत्व
करोड़ी मंदिर का काफी ज्यादा महत्व है। कहा जाता है कि इस मंदिर पर सच्चे मन से प्रार्थना करने पर मां जगदंबा व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। मंदिर काफी बेहतरीन मंदिर है इस मंदिर के महत्व को देखते हुए श्रद्धालु विशेषकर दिवाली या नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के दर्शन करने के लिए आते हैं।
दोस्तों करोड़ी मंदिर नागपुर के इतिहास के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी हमें बताएं, इसी तरह के बेहतरीन आरतीकल koradi mandir nagpur history in hindi पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।