राजू पंजाबी की जीवनी Raju punjabi biography in hindi
Raju punjabi biography in hindi
Raju punjabi biography in hindi- दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी के बारे में तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
जन्म और परिवार– राजू पंजाबी का जन्म 1983 को राजस्थान के रावतसर खेड़ा, हनुमानगढ़ में हुआ था इनका असली नाम राजकुमार है और ये एक हिंदू है। राजू पंजाबी विवाहित हैं और उनकी तीन बच्चियां हैं।
करियर की शुरुआत- राजू पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत काफी मुश्किल से की थी, उन्हें बचपन से ही गाना गाना काफी पसंद था। बचपन में वह तेल की खाली पीपी बजाते रहते थे क्योंकि उन्हें बचपन से ही गाना गाने का काफी शौक था, उनकी मां उनसे मना करती थी। राजू पंजाबी ने धार्मिक प्रोग्राम करके भजन गाकर अपने करियर की शुरुआत की।
लगभग 1996 में उन्होंने पहली बार भजन गाए जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे प्रसिद्ध हुए। राजू पंजाबी ने कई हरियाणवी गाना गाए जिसकी वजह से राजू पंजाबी पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ में भी कुछ गाने गाए हैं, दोनों का एक साथ कार्य करना लोगों को काफी भाया था। राजू पंजाबी ने सोनोटेक कैसेट के लिए काफी गाने गए हैं जो की काफी प्रसिद्ध भी हैं।
राजू पंजाबी ने 40 से ज्यादा सुपरहिट गाने गाए हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं। राजू पंजाबी से एक बार कुछ पूछा गया तो उन्होंने बताया था की जीवन में बच्चों पर कभी भी अपनी महत्वाकांक्षाये ना थॉपें, उन्हें हमेशा अपने मुताबिक कुछ करने दे जिसमें उनकी रुचि है यदि जिसमें उनकी रुचि है बच्चे वह करते हैं तो जरूर ही उसमें उन्हें सफलता मिलती है।
राजू पंजाबी जी को गाने का शौक था और उनके इस शोक की वजह से उन्होंने लगातार प्रयत्न किया और आज वो इतने बड़े सिंगर बन गए कि आज देश-विदेश में उन्हें जाना पहचाना जाता है।
उनकी मृत्यु– राजू पंजाबी बेहद कम उम्र में मृत्यु को प्राप्त हुए। 21 अगस्त 2023 को भारत के हिसार में इनकी पीलिया की बीमारी की वजह से मौत हो गई और यह महान सिंगर राजू पंजाबी हम सभी को छोड़कर चले गए।
भलेही आज राजू पंजाबी हम सभी के बीच में नहीं है लेकिन उनके पौपुलर हरयाणवी गाने आज भी काफी प्रसिद्ध हैं। आज भी लोग उनके गानों को सुना करते हैं।
- हरिवंश राय बच्चन की जीवनी harivansh rai bachchan biography in hindi
- लीना जुमानी की जीवनी Leena jumani biography in hindi
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह राजू पंजाबी की जीवनी Raju punjabi biography in hindi पर लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।