फ्रेशर्स पार्टी के लिए भाषण welcome speech for freshers party in hindi
welcome speech for freshers party in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं फ्रेशर्स पार्टी के लिए भाषण को . चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से फ्रेशर्स पार्टी के लिए भाषण की तैयारी करेंगे .
मैं अरुण नामदेव यहां पर पधारें हुए सभी माननीय अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत बंधन एवं अभिनंदन करता हूं . मैं यहां पर पधारे हुए संकाय सदस्य , प्रशासनिक कर्मचारी और तकनीकी क्षेत्र के कर्मचारी एवं विद्यार्थी , नवआगंतुकों का भी स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं . सबसे पहले मैं उन विद्यार्थियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन विद्यार्थी ने अपनी मेहनत एवं लगन से इस कॉलेज में सीट प्राप्त की है . मैं नवआगंतुक विद्यार्थियों से यह आशा करता हूं की वह आने वाले समय में अपनी मेहनत एवं लगन से अपने जीवन को सफल बनाएंगे .
अपने जीवन को सफल बनाने के साथ साथ कॉलेज का मान-सम्मान भी बढ़ाएंगे . फ्रेशर्स पार्टी प्रतिवर्ष हमारे कॉलेज में की जाती है और इस मौके पर हम सभी मुख्य अतिथि के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं . दोस्तों एवं विद्यार्थी पिछले 5 वर्षों में हमारे कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन सफलता प्राप्त की है . कॉलेज की सफलता के पीछे यहां पर पढ़ाने वाले शिक्षक , संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी का योगदान होता है और मैं इन सभी लोगों को तहे दिल से शुभकामनाएं देता हूं .
मैं सभी विद्यार्थियों से यह आशा करता हूं कि इसी तरह से मेहनत करते हुए अपना नाम एवं कॉलेज का नाम रोशन करने का काम करेंगे . हमारे कॉलेज से पढ़ाई करने की बाद कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिसने इस कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया हैं . पिछली बार हमारे कॉलेज को सर्व शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रपति जी के द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ है . हमारे कॉलेज से जो भी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करके निकलता है वह अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाता है .
हम सभी यह कोशिश करते हैं की हमारे कॉलेज में हर तरह की सुविधा विद्यार्थी को दी जाए और किसी भी तरह की समस्या विद्यार्थी को ना हो इसके लिए हम सभी विचार-विमर्श करके यहां की समस्याओं का निराकरण करते हैं . यहां पर पधारे हुए मुख्य अतिथि ने पिछली साल कॉलेज के विकास के लिए जो धन दिया था उस धन से कॉलेज में तरह तरह साधन उपलब्ध हुए थे . मुख्य अतिथियों की सहायता से ही हमारा कॉलेज तरक्की की ओर बढ़ रहा है .
हमारे कॉलेज को सरकार की तरफ से भी काफी योगदान प्राप्त होता है इसलिए मैं इस मंच के माध्यम से सरकार का भी तहे दिल से धन्यवाद करता हूं . फ्रेशर्स पार्टी में आप सभी विद्यार्थी यहां पर पधारें मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं . मैं आप लोगों से इस मंच के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि कॉलेज विद्यार्थी के बिना अधूरा होता है और विद्यार्थी का जीवन भी कॉलेज के बिना अधूरा होता है .
मैं अपनी वाणी को विराम देने से पहले यह कहना चाहता हूं की हम सभी को एक साथ मिलकर इस कॉलेज का नाम रोशन करना चाहिए . इसके बाद सभी विद्यार्थी हॉल में एकत्रित होंगे जहां पर सभी विद्यार्थी एक दूसरे से मित्रता करेंगे . अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं और मैं आशा करता हूं कि हम सभी मिलकर इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे धन्यवाद .
- गुड फ्राइडे का इतिहास व् भाषण good friday history, speech in hindi
- जीवन पर भाषण Speech on Life in Hindi language
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह अच्छा लेख फ्रेशर्स पार्टी के लिए भाषण welcome speech for freshers party in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .