उत्तर प्रदेश का इतिहास व् निबंध uttar pradesh history in hindi
essay on uttar pradesh in hindi
दोस्तों आज हम आपको उत्तर प्रदेश के इतिहास व् निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के इतिहास को पढ़ेंगे । भारत देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है । उत्तर प्रदेश का इतिहास बहुत पुराना है । उत्तर प्रदेश का इतिहास 4000 वर्ष पुराना माना जाता है । इतिहास में यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश आर्यावर्त का प्रमुख भाग था । भारतीय हिंदू ग्रंथों में भी उत्तर प्रदेश के शहरों का नाम आता है ।
image source –https://www.mapsofindia.com/uttar-pradesh/
राम भगवान का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था । प्राचीन समय में उत्तर प्रदेश की राजधानी अयोध्या थी ।श्री कृष्ण का जन्म भी उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था ।उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है । उत्तर प्रदेश की भूमि पर भगवान ने जन्म लिया था । उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदियां यमुना और गंगा है । जब अंग्रेजों का राज भारत पर था तब 1 अप्रैल 1937 को आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत के रूप में यह राज्य बनाया गया था ।
जब हमारा देश आजाद हो गया था तब 1950 को यहां का नाम बदल दिया गया था और यहां का नाम उत्तर प्रदेश रखा गया था । यहां की राजधानी लखनऊ बनाई गई थी क्योंकि लखनऊ बहुत ही सुंदर शहर है । इसीलिए लखनऊ को उत्तर प्रदेश की राजधानी बनाई गई थी । उत्तर प्रदेश को 18 मंडलों एवं 75 जिलों में बांटा गया है ।समय बीतने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से एक और प्रदेश बनाया गया था जिसका नाम उत्तराखंड है । 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड राज्य बनाया गया था ।
जब भारत पर ब्रिटिश शासन का राज था तब भारत देश को आजाद कराने के लिए उत्तर प्रदेश की धरती से कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी थी । यहां की धरती बहुत ही पवित्र मानी जाती है क्योंकि उत्तर प्रदेश की धरती पर भगवान राम ने जन्म लिया था । उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था । उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थल घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं ।उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं । उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,95,81,477 है ।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर एवं महानगर कानपुर है । उत्तर प्रदेश राज्य में उर्दू भाषा एवं हिंदी भाषा बोली जाती है । उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नगर इलाहाबाद , लखनऊ , गाजियाबाद , मेरठ , वाराणसी , आगरा , कानपुर आदि है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य है । उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा की 404 सीटें हैं । उत्तर प्रदेश राज्य की 80 लोकसभा सीट हैं । उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद की 100 सीटें हैं । उत्तर प्रदेश राज्य में राज्यसभा की 30 सीटें हैं ।
भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है । यहां की जनसंख्या सबसे अधिक है । उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यटन फतेहपुर सीकरी , मथुरा , वृंदावन , अयोध्या , आगरा , सारनाथ , श्रावस्ती , चित्रकूट , कुशीनगर , वाराणसी आदि हैं । यहां पर देश विदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक जी हैं । उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तरांचल , हरियाणा , दिल्ली , छत्तीसगढ़ , हिमाचल प्रदेश , झारखंड और बिहार हैं ।
यह सभी राज्य उत्तर प्रदेश राज्य से लगे हुए हैं । उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल 240927 वर्ग किलोमीटर है । उत्तर प्रदेश राज्य से भारत की सबसे पवित्र नदी गंगा का उद्गम हुआ है । उत्तर प्रदेश राज्य से गंगा नदी बहती हुई देश के कई राज्यों से निकलती है ।
- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय yogi adityanath biography in hindi
- प्रयागराज इलाहाबाद का इतिहास Prayagraj history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह सुंदर लेख उत्तर प्रदेश का इतिहास व निबंध uttar pradesh history in hindi यदि आपको पसंद आए तो अन्य लोगों को शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।