उगादी त्योहार पर निबंध ugadi festival essay in hindi language

ugadi festival essay in hindi language

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उगादि त्योहार के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस लेख के जरिए उगादि त्योहार के बारे में पढ़ेगे . हमारे भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं . हमारा भारत पूरे विश्व में त्योहारों के लिए जाना जाता है . हमारे भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं जैसे कि दिवाली , होली , दशहरा , रक्षाबंधन , ईद और भी कई तरह-तरह के त्योहार हमारे भारत देश में मनाए जाते हैं उसी तरह से उगादि त्योहार भी हमारे भारत देश में मनाया जाता है .

ugadi festival essay in hindi language
ugadi festival essay in hindi language

image source –https://www.financialexpress.com/india

उगादि त्यौहार भारत के तेलंगाना , महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश , कर्नाटक  राज्यों में  नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है . इन राज्यों में उगादि त्योहार नव वर्ष पर मनाया जाता है .हिन्दू  नववर्ष की 1 तारीख के दिन यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है . उगादि त्योहार की तैयारी 1 महीने पहले से ही की जाती है . जिस तरह से दिवाली के समय हम घरों की सफाई करते हैं उसी तरह से उगादि त्यौहार के 1 महीने पहले से ही सभी अपने घरों की सफाई करते हैं .

उगादि त्यौहार के दिन सभी अपने परिवार के साथ होते हैं , परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं , नए नए कपड़े पहनते हैं , मस्ती करते हैं . उगादि त्यौहार हम सभी को साहस और वीरता सिख लाता  है . उगादि त्यौहार के दिन पूरे नियमों से पूजा पाठ की जाती है . महाराष्ट्र , कर्नाटक , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना में उगादि त्यौहार का बड़ा ही महत्व है . इन राज्यों में उगादि त्यौहार को गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है . उगादि या गुड़ी पड़वा हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार सबसे शुभ दिन माना जाता है .

यह कहा जाता है कि इस दिन जो भी काम पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है वह  काम सफल हो जाता है . ऐसा कहा जाता है कि उगादि के दिन ब्रह्मा जी ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया था . उगादि त्योहार को   प्रतिपदा के नाम से भी लोग जानते हैं . उगादि  त्योहार को सभी बड़े धूमधाम से बनाते हैं . उगादि त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है . उगादि त्यौहार को हिंदू नव वर्ष का पहला दिन माना जाता है . उगादि त्यौहार का  दिन सबसे शुभ दिन माना जाता है . उगादि त्योहार के दिन से ही समय में बदलाव होता है .

उगादि त्यौहार को राष्ट्रीय गोरख की तिथि भी माना जाता है . उगादि त्योहार प्रतिवर्ष अप्रैल के महीने में मनाया जाता है और हमारे भारत सरकार के सभी कार्य लेखा-जोखा अप्रैल के महीने से ही आरंभ किए जाते हैं क्योंकि यह सबसे शुभ दिन माना जाता है . उगादि के दिन से ही चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती हैं . हिंदू धर्म के लोग उगादि के दिन को एक शुभ दिन मानते हैं , ऐसा कहा जाता है कि विवाह के मुहूर्त उगादि के दिन निकाले जाते हैं ऐसा करने से किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा विवाह में नहीं पड़ती है .

हर शुभ कार्य उगादि त्यौहार के दिन किया जाता है . उगादि के दिन व्यापार की शुरुआत करने से व्यापार दिन प्रतिदिन तरक्की प्राप्त करता है . कुछ लोग उगादि के दिन से ही नए घर बनाने की तैयारी करते हैं . उगादि का त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है . उगादि के त्यौहार के दिन सभी अपने परिवार के साथ पूजा पाठ करके नए नए कपड़े पहन कर मिठाइयां खा कर खुशियां मनाते हैं . उगादि का त्योहार हर व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता है . हिंदू धर्म के लोगो  की आस्था उगादि त्योहार से जुड़ी हुई है .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल उगादि त्योहार पर निबंध ugadi festival essay in hindi language आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *