हुमायूँ के मकबरा का रोचक इतिहास humayun tomb history in hindi
humayun tomb history in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हुमायूं के मकबरे के रोचक इतिहास को . इस लेख के माध्यम से हम हुमायूं के मकबरा का रोचक इतिहास को पढ़ेंगे .
हुमायूं का मकबरा दिल्ली में स्थित है . हुमायूं के मकबरे का निर्माण हुमायूं के बेटे अकबर ने किया था . हुमायूं के मकबरे का निर्माण 1569 को अकबर के द्वारा किया गया था . इस हुमायूं के मकबरे को मान्यता अकबर ने दी थी . इस मकबरे के निर्माण के लिए कारीगर बेगा बेगम द्वारा चुने गए थे . बेगा बेगम के कहने पर इस मकबरे की डिजाइन मिर्जा घियास ने बनाई थी . मिर्जा घियास एक पर्शियन आर्किटेक्ट था जिसने इस मकबरे की डिजाइन तैयार की थी .
यह पूरा मकबरा लाल पत्थर से बनाया गया था . कई दशकों से यह हुमायूं का मकबरा आकर्षण का केंद्र रहा है . मुगल शासन के समय कालीन प्रसिद्ध इमारतों और धरोहरों का निर्माण किया गया था उन्हीं में से एक हुमायूं का मकबरा है . इस मकबरे को 1993 में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया था . हुमायूं के मकबरे का निर्माण कार्य 1565 को शुरू किया गया था और इसका निर्माण कार्य 1572 को पूरा हुआ था . हुमायूं के मकबरे की बिल्डिंग और कब्र को बनाने में कितना खर्चा आया था उस खर्चे का पैसा बेगा बेगम ने दिया था .
हुमायूं के मकबरे में हुमायूं की कब्र भी बनाई गई थी . हुमायूं के मकबरे के अंदर कब्र बनाने के लिए फारसी कारीगरों के साथ साथ भारतीय कारीगरों को भी लगाया गया था . हुमायूं का मकबरा 21.60 हेक्टेयर भूमि के अंदर बनाया गया है . हुमायूं के मकबरे के अंदर सोलवीं सदी के मुगल उद्यान की आकर्षण कब्रे बनाई गई थी . हुमायूं के मकबरे में ईशा खान की कब्र , बू हलीम की कब्र , अफसर बाला की कब्र , नीला गुंबद की कब्र एवं नाइ का मकबरा की कब्र मौजूद है .
हुमायूं के मकबरे के अंदर एक हरा-भरा बगीचा बनाया गया था जो आज भी आकर्षण का केंद्र बना है . इस बगीचे में रंग-बिरंगे फूल एवं हरी हरी दूबा लगी हुई है जिससे इस बगीचे की सुंदरता और भी सुंदर दिखती है . इस बगीचे के बुलंद प्रवेश द्वार दक्षिण और पूर्वी की ओर खुलता है . हुमायूं के मकबरे को मुगल वस्तु कला का पहला और सबसे बेहतरीन नमूना माना जाता है . मुगल शासन के समय का यह सबसे अच्छा मकबरा है . इस मकबरे को बनाने में अकबर और बेगा बेगम का योगदान है .
हुमायूं के मकबरे के अंदर छोटे-छोटे स्मारक भी बने हुए हैं . जैसे ही हम बगीचे से होते हुए मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर प्रवेश करते है हमें छोटे-छोटे स्मारक दिखाई देने लगते हैं . यह मुगल शासन का सबसे पहला मकबरा था जिसको बनाने में लाल पत्थर का उपयोग किया गया था . आज भी हुमायूं के मकबरे की सुंदरता देखने के लायक है . देश-विदेश के लोग इस मकबरे को देखने के लिए जाते हैं . हुमायूं के मकबरे की सुंदरता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है . हुमायूं की कब्र की डिजाइन मिरक मिर्जा घियास ने बनाई थी .
ऐसा कहा जाता है कि इस कब्र को बनाने के लिए जो डिजाइन तैयार की गई थी उस डिजाइन को बनाने में बहुत समय लगा था . इस मकबरे को बनाने के लिए भारतीय कारीगरों के साथ फारसी कारीगरों को भी बुलाया गया था . जब तक यह मकबरा बनके तैयार नहीं हुआ था तब तक सभी कारीगर वहीं पर रुके थे . आज जो भी व्यक्ति दिल्ली घूमने के लिए जाता है वह हुमायूं के मकबरे को देखने अवश्य जाता है क्योंकि हुमायूं के मकबरे की सुंदरता बहुत ही सुंदर है .
- अकबर की मौत कैसे हुई Akbar death history in hindi
- अकबर बीरबल बुद्धिमता की कहानी Akbar birbal short story in hindi
हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख हुमायूं के मकबरे का रोचक इतिहास humayun tomb history in hindi यदि आपको पसंद आए तो अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .