अखिलेश यादव का जीवन परिचय Akhilesh yadav biography in hindi
Akhilesh yadav biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अखिलेश यादव के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से अखिलेश यादव के जीवन के बारे में पढ़ेगे ।
जन्म स्थान व् परिवार – अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के सैफई जिला इटावा में हुआ था । इनके पिता का नाम मुलायम सिंह यादव है ।इनके पिता एक राजनेता है जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे । अखिलेश यादव की माता का नाम मालती देवी है । इनकी एक सौतेली मां भी है जिसका नाम साधना गुप्ता है । इनका एक सौतेला भाई भी है जिसका नाम प्रतीक यादव है । अखिलेश यादव के दो चाचा हैं जिनके नाम शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव हैं । अखिलेश यादव का विवाह 24 नवंबर 1999 को डिंपल यादव से हुआ था ।
अखिलेश यादव के तीन बच्चे हैं अर्जुन यादव , अदिति यादव और टीना यादव । अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी राजनीति में अपने पति का साथ देती हैं । अखिलेश यादव शाकाहारी हैं वह मांस मदिरा का सेवन नहीं करते हैं । अखिलेश सिंह यादव को संगीत सुनना बहुत पसंद है । अखिलेश सिंह यादव को फुटबॉल खेलना एवं क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है । उत्तर प्रदेश की जनता उनको युवा नेता कहती है इसीलिए 2012 में समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था ।
शिक्षा – अखिलेश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धौलपुर मिलिट्री स्कूल राजस्थान से की थी । अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव कर्नाटक चले गए थे और कर्नाटक के मैसूर विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी । स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव विदेश चले गए थे । अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया चले गए थे । अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री सिविल पर्यावरण इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी । अखिलेश यादव जब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पढ़ाई कर रहे थे तब वह संगीत की ओर आकर्षित हुए थे । उनको संगीत से लगाव होने लगा था और आज भी वह संगीत सुनने के आदी हैं ।
राजनीतिक कैरियर – अखिलेश सिंह यादव राजनीतिक परिवार से थे उनको तो राजनीति में जाना ही था । अखिलेश यादव ने राजनीति में केरियर की शुरुआत सन 2000 में की थी । उन्होंने 13वी लोकसभा चुनावों में कन्नौज से चुनाव लड़ा था और वह 13 वी लोकसभा सदस्य चुने गए थे । उन्होंने अपने पिता की पार्टी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था । सन 2000 के बाद 2004 में भी अखिलेश यादव 14 वी लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे ।
2009 के लोकसभा चुनावों में भी अखिलेश सिंह यादव जीते थे और 15वीं लोकसभा में वह लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे । उत्तर प्रदेश में जब 2012 में विधानसभा चुनाव होने थे तब अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रचार किया और अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2012 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीती थी । 2012 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था । उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी ।
वह समाजवादी पार्टी के विशेषज्ञ भी हैं ।फिलहाल में उनके पिता की पार्टी समाजवादी पार्टी की भागदौड़ अखिलेश सिंह यादव के हाथों में ही है । उन्हीं के नेतृत्व में यह पार्टी आगे बढ़ रही है । उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी का सबसे प्रतिद्वंदी नेता मायावती हैं जो अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने से पहले उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी । 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने मायावती के साथ गठबंधन किया था लेकिन यह गठबंधन कामयाब नहीं हुआ था । उत्तर प्रदेश की जनता ने इस गठबंधन को स्वीकार नहीं किया था । उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टी को बहुत कम सीटें प्राप्त हुई थी ।
- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय yogi adityanath biography in hindi
- मुलायम सिंह यादव की जीवनी mulayam singh yadav biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल अखिलेश यादव का जीवन परिचय akhilesh yadav biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब करना ना भूलें धन्यवाद ।