वाल्ट डिज्नी की जीवनी walt disney biography in hindi

walt disney biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को . चलिए अब हम पढ़ेंगे वाल्ट डिज्नी के जीवन परिचय को .

walt disney biography in hindi
walt disney biography in hindi

जन्म स्थान – वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितंबर 1901 को शिकागो में हुआ था . वाल्ट डिज्नी केे पांच भाई बहन थे . वाल्ट डिज्नी का विवाह लिलियन डिज्नी से हुआ था . वाल्ट डिज्नी  एक अच्छे चित्रकार , अमेरिका के बेहतरीन फिल्म निर्माता,  निर्देशक , एनिमेटर ,  लेखक , उद्यमी थे . जिन्होंने उस समय में कई ऐसी  कार्टून फिल्में बनाई थी जिस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी थी और उस समय किसी प्रकार के साधन नहीं थे .  उन्होंने कार्टून फिल्मों के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाया था .  डिज्नी बचपन  से ही एक अच्छे चित्रकार बनना चाहते थे . उन्होंने 7 वर्ष की आयु में एक अच्छी तस्वीर बनाई थी और उस तस्वीर को अपने पास में रहने वाले पड़ोसी को बेची थी .

वह बचपन से ही अच्छे हंसमुख एवं आसपास के लोगों का मनोरंजन किया करते थे . उन्होंने कार्टून फिल्मों के साथ साथ मनोरंजन धारावाहिक सीरियल में भी काम किया था  और उन धारावाहिक सीरियल में भी उनको सफलता मिली थी . आज सभी उनको एक अच्छे फिल्म निर्माता और मनोरंजन कार्टून  के निर्माता के रूप में जानते हैं . उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी थी . वह कभी भी यह नहीं सोचते थे कि हम जो काम कर रहे हैं उसने हमें सफलता प्राप्त होगी या नहीं  . उनका मानना था  कि हम जो काम कर रहे हैं उस  काम को मेहनत एवं लगन से करना चाहिए .

उस काम को करने से पहले हमें परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहिए . परिणाम जो भी हो हमें सिर्फ पूरी मेहनत से उस काम को करना चाहिए . उनका मानना था  कि हमारा जीवन सिर्फ हमारे लिए ही  नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जीना   चाहिए . इसी उद्देश्य से वह कार्टून बनाया करते थे . इसी सोच से उन्होंने कई लोगों का मनोरंजन किया था और आज वह अमेरिका के एक अच्छे निर्माता,निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं .

शिक्षा – जब वाल्ट डिज्नी  7 वर्ष  के हुए थे तब उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शिकागो से प्रारंभ की थी . वह पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला में  अपना दिमाग लगाया करते थे . उन्होंने  शिकागो के एक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की थी . बाद वह कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के लिए चले गए थे . उन्होंने ओफ फाइन आर्ट्स अकैडमी के रात्रि  कॉलेज में दाखिला ले लिया था जहां से उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी .

उपलब्धियां – वाल्ट डिज्नी की 7 वर्ष की आयु के बाद से ही  उनके दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि वह एक अच्छे चित्रकार बने और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए रास्ते बनाए थे .  वह अपने सपने को पूरा करने के लिए उस रास्ते पर चल पड़े थे . वाल्ट डिज्नी के माता पिता उनको बचपन में जब चित्रकला की ओर बढ़ते हुए देखते थे तब बाल्ट  डिज्नी   को   सपोर्ट करते थे . वाल्ट डिज्नी को देख कर माता पिता यह सोचते थे कि यह लड़का आगे चलकर जरूर एक सफल चित्रकार बनेगा . बाल्ट डिज्नी  ने  आपनी 7 वर्ष  की आयु में एक बेहतरीन फोटो बनाई थी और उस फोटो को देखकर आप पड़ोस के लोग आश्चर्यचकित हो गए थे की इस छोटे से लड़के ने ऐसी तस्वीर कैसे बनाइ होगी .  सभी लोग वाल्ट डिज्नी की प्रशंसा करने लगी थे .  पढ़ाई पूरी करने के बाद बाल्ट डिज्नी रेडक्रॉस सोसाइटी में शामिल हो गए  थे . वह रेड क्रॉस सोसाइटी में एक एंबुलेंस चलाते थे . उन्होंने एंबुलेंस पर काफी कार्टून के चित्र बनाए थे उन  चित्रों को देखकर सभी को अच्छा लगता था . सन 1920 में वाल्ट डिज्नी ने कार्टून एनिमेटर बनाए थे जिसमें उनको सफलता मिली थी . 1928 में मिकी माउस कार्टून बनाया था और प्लेन क्रेजी नामक पहला कार्टून उन्होंने बनाया था . उन्होंने अपने इस पहले कार्टून को 18 नवंबर 1928 को न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में दिखाया था . उनकी इस  सफलता से काफी लोग खुश हुए थे . उन्होंने अपनी  सफलता के इस सफर को यही नहीं रोका बल्कि और आगे ले  गए और 1932 में उन्होंने फ्लॉवर्स एंड ट्रीस के लिए काम किया था . फ्लॉवर्स एंड ट्रीस  फिल्म बहुत ही सफल रही थी . 21 सितंबर 1933 को अपनी पहली लंबी फिल्म स्नो वाइट एंड सेवेन द्वार्फस बनाई और वह फिल्म बहुत सुपरहिट रही थी .  वाल्ट डिज्नी ने 11 मिलीयन डॉलर से डिज्नीलैंड बनाया था और वह डिज्नीलैंड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है .  पूरी दुनिया से कई  लोग घुमने के लिए आते है .  जब 1980 में सर्वे कराया गया कि डिज्नीलैंड घूमने के लिए पूरी दुनिया में कितने लोग आते हैं तब पता चला कि 1980 तक  डिज्नीलैंड को घूमने के लिए सभी देशों से ढाई सौ मिलियन लोग आ चुके थे .

विवाह – वाल्ट डिज्नी ने 1925 को  लिलियन डिज्नी से विवाह कर लिया था . जिनके द्वारा उनके दो पुत्र हैं जिनका नाम डाएन डिजनी मिलर, शेरोन मए डिजनी है .

पुरस्कार – वाल्ट डिज्नी ने  एकेडमी पुरस्कार जीता था . बीसवीं शताब्दी के दौरान मनोरंजन के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उनको मनोरंजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था .

मृत्यु – वाल्ट डिजनी का निधन दिसंबर 1966 को हुआ था .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बाल्ट डिज्नी की जीवनी walt disney biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *