सुनीता विलियम की जीवनी व् निबंध Sunita williams Biography, Essay in hindi

autobiography of sunita williams in hindi

दोस्तों आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत से अंतरिक्ष में सफलता हासिल की है । हम बात कर रहे हैं सुनीता विलियम के बारे में । चलिए अब हम पढ़ेंगे सुनीता विलियम की जीवनी व् निबंध को ।

Sunita williams Biography, Essay in hindi
Sunita williams Biography, Essay in hindi

जन्म स्थान व् परिवार – सुनीता विलियम का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहियो में हुआ था । इनका पूरा नाम सुनीता लिन पांड्या विलियम है । इनके पिता का नाम डॉक्टर दीपक एन पांड्या है जो भारत के गुजरात राज्य में जन्मे थे । इनकी माता का नाम बोनी जालोकर पांड्या है जो स्लोवेनिया की रहने वाली थी । सुनीता विलियम के बड़े भाई का नाम जय थॉमस पांड्या है । सुनीता विलियम की बहन का नाम डायना एन पांड्या है । इनके पिता डॉक्टर दीपक पांड्या भारत के गुजरात राज्य में रहते थे । 1958 में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका चले गए थे और वहां की नागरिकता ले ली थी ।

शिक्षा – सुनीता विलियम ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्कूल से की थी । इसके बाद वह अमेरिका की संयुक्त राष्ट्र की नौसैनिक अकैडमी से फिजिकल साइंस की पढ़ाई करने लगी थी । जहां से उन्होंने बी.एस से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी । स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 1995 में इंजीनियर मैनेजमेंट के लिए एम.एस की उपाधि प्राप्त करने के लिए फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में चली गई थी । जहां से उन्होंने एम.एस की उपाधि हासिल की थी ।

विवाह- सुनीता विलियम का विवाह माइकल जे विलियम्स से हुआ था । जो अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र में नौसेना चालक परीक्षण , पायलट मैराथन , धावक , पेशेवर , नौसैनिक हेलीकॉप्टर , पायलट गोताखोर आदि है । आज माइकल जे विलियम्स संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के नासा अंतरिक्ष केंद्र में काम करते हैं ।

अंतरिक्ष में सफलता – सुनीता विलियम अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी महिला है । सुनीता विलियम्स अमेरिका के नासा केंद्र की तरफ से अंतरिक्ष में 321 दिन 17 घंटे 15 मिनट का सफर तय कर चुकी है । सुनीता विलियम अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा में कार्यरत हैं । सुनीता विलियम ने अंतरिक्ष में कई अभियानों को सफल बनाए हैं । सुनीता विलियम ने एक महिला होने के बाद भी अंतरिक्ष के सफल परीक्षण में अपना योगदान दिया है । सुनीता विलियम ने एसटीएस 116 , आईएसएस 15 , आई एस एस अभियान 14 , अभियान 32 , अभियान 33 , सोयूज टी एम ए – 05 एम , एसटीएस 117 आदि अंतरिक्ष अभियान को सफलता दिलाई है । सुनीता विलियम अभी तक 30 अंतरिक्ष यान में 2770 उड़ाने भर चुकी हैं ।

सुनीता विलियम के बारे में यह कहा जाता है कि वह जब नासा के अंतरिक्ष केंद्र से अंतरिक्ष में सफल परीक्षण के लिए जाती हैं तब वह पूरी इच्छा और दृढ़ संकल्प के साथ अंतरिक्ष की यात्रा करती हैं । सुनीता विलियम जी ने विश्व में नारी जाति को सम्मान दिलाने का काम किया है । उनके इन सफल परीक्षण से कई लड़कियों का हौसला बढ़ेगा । सुनीता विलियम ने अंतरिक्ष के कई परीक्षण को सफलता दिला कर यह साबित कर दिया है की नारी कुछ भी कर सकती है ।

पुरस्कार – सुनीता विलियम को उनकी बहादुरी के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं । सुनीता विलियम को भारत सरकार द्वारा 2008 में अभियांत्रिकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए पदम भूषण से सम्मानित किया गया था । सुनीता विलियम को नेवी एंड मेरिन और अचीवमेंट मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है । सुनीता विलियम को नेवी कमेंडेशन मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल सुनीता विलियम की जीवनी व् निबंध Sunita williams Biography, Essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *