सैनिक शिक्षा पर निबंध sainik shiksha essay in hindi
sainik shiksha essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सैनिक शिक्षा पर लिखे इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे सैनिक शिक्षा पर लिखे इस निबंध को । हमारा भारत देश नौजवानों का देश माना जाता है । जब कोई पड़ोसी देश अचानक से हमारे देश पर हमला कर देता है तब देश की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा सैनिकों की आवश्यकता होती है । हमारे देश की सुरक्षा के लिए सभी बॉर्डर पर सैनिक मौजूद रहते हैं । कभी कभी देश की सुरक्षा के लिए मौजूद सैनिकों के अलावा और भी सैनिकों की आवश्यकता पड़ जाती है ।
image source –https://www.punjabkesari.in/education
इसलिए भारत सरकार ने सैनिक शिक्षा पर जोर दिया है । आज सभी स्कूल , कॉलेजों में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान सैनिक शिक्षा दी जाती है । सैनिक शिक्षा से देश के नौजवान मजबूत एवं स्वस्थ रहते हैं । प्राचीन समय में जब चीन ने भारत पर अचानक से आक्रमण कर दिया था तब भारत को अधिक से अधिक सेना की आवश्यकता पड़ी थी । जब कोई देश हमारे देश पर अचानक से आक्रमण कर देता है तब किसी व्यक्ति को ट्रेनिंग लिए बिना लड़ाई में नहीं भेजा जा सकता है । इसीलिए भारत सरकार ने एनसीसी , टेरिटोरियल आर्मी , पी ई सी , लोक सहायक सेना का गठन किया है ।
जब बॉर्डर पर लड़ाई के आसार होते हैं तब इन सभी संगठनों से ट्रेनिंग लिए हुए व्यक्ति को बॉर्डर पर भेजा जाता है । देश की आजादी के बाद सैनिक शिक्षा पर बल दिया गया था । एनसीसी के द्वारा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है और उनको मजबूत किया जाता है । एनसीसी के द्वारा विद्यार्थियों को सिखाया जाता है की किस तरह से हम दुश्मन से युद्ध में जीत सकते हैं । हमारे देश ने कई सालों तक गुलामी सहन की है लेकिन आजादी के बाद हमारे देश का यह दायित्व बढ़ जाता है की देश की सुरक्षा में मजबूती आए । देश की सीमाओं पर सभी को बंदूक देकर खड़ा नहीं किया जा सकता है लेकिन जरूरत पड़ने पर हम ऐसे नौजवानों को भेज सकते हैं जिसने सैनिक शिक्षा की ट्रेनिंग ली हो ।
सैनिक शिक्षा से देश के युवकों को लड़ाई के समय उपयोग की जाने वाली तकनीको के बारे में बताया जाता है । देश के गणमान्य नेताओं ने कई बार संसद में यह बात उठाई है कि देश के स्कूल और कॉलेजों में सैनिक शिक्षा अनिवार्य की जानी चाहिए । जब देश के स्कूल एवं कॉलेजों में सैनिक शिक्षा अनिवार्य हो जाएगी तब देश के युवा , विद्यार्थी देश की सुरक्षा के दायित्व को समझेंगे । जरूरत पड़ने पर हम विद्यार्थियों को देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर भेज सकते हैं जिससे हमारे देश की सुरक्षा मजबूत होगी । कई देशों के स्कूल कॉलेजों में सैनिक शिक्षा अनिवार्य की जा चुकी है ।
जब स्कूलों में सैनिक शिक्षा अनिवार्य हो जाएगी तब देश के युवा स्वस्थ होंगे और देश हित के बारे में सोचेंगे । देश तब सुरक्षित होता है जब देश के युवा मजबूत और साहसी होते हैं । देश के युवाओं को मजबूत करने के लिए ही एनसीसी का गठन किया गया था। बहुत सारे विद्यार्थी एनसीसी की ट्रेनिंग लेते हैं । ट्रेनिंग के दौरान उनको बंदूक चलाना भी सिखाया जाता है । किस तरह से सैनिक कैंप में रहते हैं यह भी ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी के छात्रों को सिखाया जाता है । किसी देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सैनिक शिक्षा अनिवार्य होती है ।
- वीर सैनिक पर कविता Poem on veer sainik in hindi
- भारतीय सैनिक पर निबंध essay on bhartiya jawan in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख सैनिक शिक्षा पर निबंध sainik shiksha essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।