प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी pradhan mantri garib kalyan yojana in hindi

pradhan mantri garib kalyan yojana in hindi

दोस्तों आज हम आपको प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण योजना के बारे में बताने जा रहे हैं । प्रधानमंत्री जी का यह योजना प्रारंभ करने का एक ही उद्देश्य था ब्लैक मनी के पैसों को गरीब कल्याण योजना में लगाना । चलिए अब हम पढ़ेंगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी को । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई थी ।

pradhan mantri garib kalyan yojana in hindi
pradhan mantri garib kalyan yojana in hindi

image source –https://indianexpress.com/article/

यह योजना 2016 में प्रारंभ की गई थी । इस योजना के तहत जिसके पास अघोषित आय है उसको 31 मार्च 2017 तक खाता खुलवाने का समय दिया गया था । यदि किसी के पास अघोषित आए हैं तो वह अपनी अघोषित आय को गरीब कल्याण योजना के द्वारा खाता खुलवा कर उसमें पैसा जमा करा सकता है । इस योजना से जितने पैसे एकत्रित होंगे उस पैसे को गरीब जनता की भलाई में यूज किया जाएगा , गरीब जन कल्याण योजना में उस पैसे को खर्च किया जाएगा ।

जिस व्यक्ति के पास ब्लैक मनी है यदि उसने 31 मार्च 2017 तक खाता नहीं खुलबाया और बाद में उसके पास अघोषित आय मिलती है तो उसको 77.25 प्रतिशत पैसा सरकार को देना होगा । यदि वह व्यक्ति अघोषित आय का स्त्रोत नहीं बता पाया तो उसको 85 फीसदी पैसा सरकार को देना होगा । सरकार के द्वारा छापा पड़ने के बाद किसी के पास अघोषित आय मिलती है तो उसकी राशि  जप्त  कर ली जाएगी । उसको ब्लैक मनी जमा करने पर सजा दी जाएगी । यह योजना गरीब जनकल्याण की भलाई के लिए प्रारंभ की गई थी । यह योजना लोगों की भलाई के लिए प्रारंभ की गई थी ।

जो भी व्यक्ति इस योजना के द्वारा खाता खुलवाएगा उसे आरबीआई के एक विशेष फॉर्म के द्वारा खाता खुलवाना होगा और खाते में पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य किया गया हैं । इस खाते में सिर्फ एक बार ही पैसा जमा किया जा सकता है । इस खाते में पैसा जमा कराने के बाद वह व्यक्ति 4 साल तक इस खाते में से पैसा नहीं निकाल सकता है नाही इस पैसे को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर सकता है । इस खाते से किसी भी व्यक्ति को ब्याज नहीं दिया जाएगा । इस योजना से गरीब लोगों का भला किया जाएगा लेकिन यह योजना सफल नहीं रही थी ।

आर्थिक विशेषज्ञ का मानना था कि यह योजना असफल रही है क्योंकि इस योजना से केवल 5000 करोड़ रुपए ही एकत्रित हो पाए थे । यह योजना गरीब जन कल्याण के लिए प्रारंभ की गई थी । इस योजना के बाद जिन लोगों ने खाते खुलवाए थे उन लोगों ने खाते में पैसा जमा कराया था लेकिन यह योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी । यदि यह योजना पूरी तरह से सफल हो जाती तो गरीबों के कल्याण के लिए जितनी योजना प्रारंभ की गई थी उन योजनाओं के द्वारा गरीब को विकास की ओर बढ़ाया जाता । जिन लोगों के पास अघोषित आय मौजूद है और उन्होंने खाता नहीं खुलबाया है सरकार उन पर पूरी नजर रख रही है ।

कई व्यक्तियों पर छापा भी पड़ चुका है जिनकी आय को सरकार ने जप्त कर ली है । जो व्यक्ति आय के स्त्रोत को बताने में असफल रहा है उसकी पूरी संपत्ति को सरकार ने जप्त कर ली है । अभी भी सरकार के द्वारा छापा मारने की प्रक्रिया जारी है क्योंकि अघोषित आय को छुपाने पर सरकार ने लोगों को एक मौका दिया था कि आप उस पैसे को गरीब जन कल्याण के हित के लिए दे दे लेकिन उन्होंने इस मौके का फायदा नहीं उठाया था और अघोषित आय को छुपा ली थी जिसके कारण सरकार को छापा मारना पड़ा ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी pradhan mantri garib kalyan yojana in hindi आपको अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *