मेरे भाई पर निबंध my brother essay in hindi

my brother essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए है मेरे भाई पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे मेरे भाई पर लिखे इस निबंध को . मेरे सबसे प्रिय दो भाई हैं जिनसे मैं बहुत प्रेम करता हूं . हम बचपन में साथ में खेलते थे और हमेशा एक दूसरे की मदद करते थे . आज मेरे दोनों भाई बड़े हो चुके हैं . हम आज भी एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं . जब हम तीनो भाई एक साथ मिलते हैं तब हमें हमारा बचपन याद आ जाता है . आज भी मेरे दोनों भाइयों से मैं बहुत प्रेम करता हूं .

my brother essay in hindi
my brother essay in hindi

बचपन में हम साथ में स्कूल जाया करते थे, साथ में खेलते थे . जब हम किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा करते थे तब हमें बड़ा मजा आता था और हम कुछ समय तक एक दूसरे से बात नहीं करते थे लेकिन कुछ समय बाद हम दोबारा से खेलने लगते थे . आज हम सभी बड़े हो चुके हैं.  बड़े होने के बाद  मेरे दोनों भाई मेरी बड़ी इज्जत करते हैं , मुझे मान सम्मान देते हैं . जब हमें एक दूसरे की जरूरत होती है तब हम एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं . मेरे दोनों भाई आज पढ़ लिखकर एक अच्छी जॉब करने लगे हैं . वह दूसरे शहर में नौकरी करते हैं .

जब मेरे भाई छुट्टी लेकर यहां पर आते हैं तब हम आपस में मिलकर पिकनिक पर घूमने के लिए जाते हैं और पूरा परिवार आनंद महसूस करता है . मेरे भाई भले ही नौकरी करने के लिए घर से दूर रहते हैं लेकिन हम एक दूसरे के दिल के बहुत करीब हैं . मेरे भाई की जब नौकरी लगी थी तब मैंने आस पास के पड़ोसियों को मिठाइयां बांटी थी और मेने मेरे  भाई को  धन्यवाद दिया था . आज मेरे दोनों भाई एक अच्छी नौकरी कर रहे हैं , वह अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं . उनकी हर साल तरक्की होती है . मेरे दोनों भाइयों का सपना था कि वह एक अच्छी नौकरी करें जब उनको एक अच्छी नौकरी मिली तब हम सभी को बहुत खुशी हुई थी .

मेरे दोनों भाई एक अच्छे भाई   के साथ साथ एक अच्छे दोस्त भी हैं . हम कभी भी एक दूसरे से कुछ भी बात छुपाते नहीं हैं . यदि मैं किसी मुसीबत में हूं तो  मैं अपने भाइयों से उस मुसीबत को शेयर करता हूं और जब मेरे भाई किसी मुसीबत में होते हैं तब वह भी उस  मुसीबत की बात मुझे  बताते हैं .  हम एक दूसरे की हमेशा मदद करते रहते हैं . जब छुट्टियों में मेरा भाई घर पर आता है तब हम पूरी फैमिली के साथ क्रिकेट खेलते हैं . मेरे भाई का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है और हम सभी मिलकर क्रिकेट खेलते हैं . जब हम साथ में रहते हैं तब हमारी बचपन से ही एक आदत है कि हम सुबह के समय जल्दी उठकर एक साथ घूमने के लिए जाते हैं और व्यायाम करते हैं .

हम सभी भाई प्रतिदिन एक दूसरे से फोन पर बातचीत किया करते हैं . कभी मैं अपने भाइयों को फोन लगाता हूं तो कभी वह भी मुझे फोन लगा कर हाल-चाल पूछ लेते हैं . हम तीनों भाइयों में बहुत प्यार है कभी भी हम एक दूसरे की बात को नहीं काटते हैं . हम तीनो भाई एक दूसरे का सम्मान करते हैं . जब हमारे घर में किसी तरह का कोई कार्यक्रम होता है तब हम तीनो भाई एक साथ मिलकर उस कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाते हैं . दिवाली के समय हम सभी एक साथ मिलकर दिवाली मनाते हैं और यह दिवाली हम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आती है .  मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हे भगवान मुझे हमेशा ऐसे ही भाई देना . जब मैं दुखी होता हूं तो मेरे भाई भी दुखी हो जाते हैं और जब मेरे भाई दुखी होते हैं तो मैं भी बहुत दुखी हो जाता हूं ऐसे भाइयों को पाने की इच्छा मैं हर जीवन में करता हूं .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल मेरे भाई पर निबंध my brother essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *