महेन्द्र सिंह धोनी के विचार ms dhoni quotes in hindi

ms dhoni quotes in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं हैं महेंद्र सिंह धोनी के विचारो को । चलिए अब हम पढ़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी को विचारों को ।

ms dhoni quotes in hindi
ms dhoni quotes in hindi
  • जब लोग दक्षिण अफ्रीका के बारे में बात करते हैं तो वे शेर और हाथियों के बारे में बात करते हैं लेकिन जब हम भारत के बारे में बात करते हैं तो हम बाघों के बारे में बात करते हैं ।

 

  • ओलंपिक के बाद यदि हम स्पोर्ट की तैयारी करते हैं और हम कहें कि हम अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतेंगे स्पोर्ट्स में ऐसा नहीं होता है इसके लिए आपको इंफ्रास्ट्रक्चर और न्यूट्रीशन व स्वास्थ्य के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान करनी पड़ेगी ।

 

  • मुझे मैदान के बाहर क्रिकेट की बातचीत करना पसंद नहीं है ।

 

  • अगर आपके पास कोई सपना नहीं है तो आप वास्तव में खुद को सही जगह नहीं ले जा सकते हो क्योंकि आपको वास्तव में नहीं पता कि आपका लक्ष्य क्या है ।

 

  • मैं अपने ऊपर कभी भी दबाव को हावी नहीं होने देता हूं ।

 

  • मुझे वर्तमान में जीना पसंद है जब मैं स्कूल के लिए खेला करता था तब केवल में एक चीज चाहता था कि मेरा अंडर 16 या अंडर-19 की डिस्ट्रिक्ट टीम में सिलेक्शन हो जाए जब मेरा सिलेक्शन डिस्ट्रिक्ट टीम में हो गया तब मैं आगे के चरण के बारे में सोचता था जिसमें मैं स्टेट लेवल पर चुना गया परंतु अब में एक ऐसा इंसान हूं जो वर्तमान के प्रतिक्षण को जीना चाहता हूं ।

 

  • मेरे लिए विपक्षी दल एक और विपक्षी है ।

 

  • मैं मैदान पर 100% से ज्यादा देने की बात मानता हूं मैं रिजल्ट की जायदा नहीं सोचता यदि आपने मैदान पर अच्छी कमिटमेंट दिखाई तो यह मेरे लिए जीत है ।

 

  • मेरे घर में तीन कुत्ते हैं जब मैं किसी सीरीज को हारता हूं यहां सीरीज को जीतता हूं तो बाद में वे मुझे एक समान व्यवहार देते हैं ।

 

  • दोस्तों के साथ बाहर जाना सड़क के किनारे किसी होटल में रात के समय भोजन करना मेरे सबसे अच्छी टाइमपास के तरीके हैं ।

 

  • सिनेमा हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा हिस्सा है ।

 

  • मैं क्रिकेट का जायदा अध्ययन नहीं करता हूं मैंने क्रिकेट के माध्यम से जो कुछ भी सीखा है, अनुभव किया है या देखा है मैं फील्ड में उसी तरह से खेलता हूं ।

 

  • जब 4 फास्ट बॉलर खेलते हैं तब यह एक रणनीति है और जब 4 या 3 स्पिनर खेलते हैं तब विकेट अच्छी नहीं होती है ।

 

  • हम सभी को पीने के पानी का महत्व पता है अगर आपके पास हरे जंगल हैं तो जल स्तर ऊपर चला जाता है और वनों की कटाई के साथ ही जलस्तर नीचे चला जाता है ।

 

  • मैं देवरी मां के हाथों में हूं , मैं जब भी रांची घूमने के लिए आता हूं तो हर बार में देवरी मां के मंदिर में जरूर जाता हूं मुझे अभी भी मेरी पहली यात्रा याद है ।

 

  • आप श्रीसंत को सर डॉन ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखना चाहते हो ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनकी तरह ही बल्लेबाजी करना चाहता है ।

 

  • अगर अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए तो धोनी को नहीं बल्कि गेंदबाज को परेशान होना चाहिए।

 

  • मेरा सिद्धांत है कि कप्तान मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर हो आप को पूरी तरह इंजॉय के लिए किसी कंपनी की जरूरत पड़ती है मुझे मैदान के बाहर क्रिकेट पर चर्चा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है ।

 

  • आपको सच में नहीं पता होता है कि जो मेरे दिमाग में चल रहा है और इसलिए अंदाजा मत लगाइए बस तुम भूल जाइए ।

 

  • मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एम एस डी के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला है ।

 

  • मैंने महेंद्र सिंह धोनी चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया है जो होनहार क्रिकेटरों की पहचान के लिए झारखंड मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है जिससे कि भारत और विदेश के कई होनहार क्रिकेटरों को मौका मिले ।

 

  • जब तक फुल स्टॉप नहीं लग जाए तब तक वाक्य पूरा नहीं होता है ।

 

  • महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन कैप्टन हैं मुझे गर्व है कि वे मेरे कैप्टन हैं ।

 

  • ईश्वर हमारी रक्षा करने के लिए नहीं आने वाला ।

 

  • हम कभी भी हार ते हैं तो हो सकता है कि 20 साल और 50 सालों में एक बार ।

 

  • आप मरते हो तो आपको यह पता नहीं होता कि कौन सा तरीका मरने का सबसे बढ़िया है ।

 

  • यदि सही निर्णय को लिया गया होता तो खेल और जल्दी समाप्त हो जाता और अब तक हम सभी होटल में पहुंच चुके होते ।

 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल महेंद्र सिंह धोनी के विचार ms dhoni quotes in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *