मेरा सपना अपना उत्तराखंड पर निबंध mera sapna apna uttarakhand essay in hindi
devbhoomi uttarakhand essay in hindi
उत्तराखंड की उत्पत्ति 9 नवंबर 2000 को हुई थी . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है . उत्तराखंड का सबसे ऊंचा पर्वत नंदा देवी है . यह कहा जाता है कि उत्तराखंड शिक्षा प्रोजेक्ट प्रारंभ करने वाला भारत का पहला राज्य है . उत्तराखंड भारत का सबसे अच्छा राज्य है . भारत के धार्मिक ग्रंथों में भी उत्तराखंड के बारे में लिखा गया है . उत्तराखंड धार्मिक राज्य है , उत्तराखंड राज्य में सभी धर्म के लोग रहते हैं . यहां के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के हैं . यहां के लोगों की आस्था धर्म से जुड़ी है .
पहले उत्तराखंड उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था . 2009 में उत्तरांचल को उत्तराखंड के नाम से जाना जाने लगा और आज हम सभी उत्तराखंड के नाम से जानते हैं . हमारे भारत देश की सबसे पवित्र नदी गंगा है जिसका उद्गम उत्तराखंड से ही हुआ है . उत्तराखंड पवित्र गंगा के लिए भी जाना जाता है . यहां के सबसे बड़े शहर हरिद्वार , देहरादून , रानीखेत , कौसानी , बागेश्वर , ओली , रुद्रप्रयाग आदि हैं .
इन शहरों की सुंदरता देखने के लायक है . रानीखेत सबसे सुंदर जगह है यहां पर घूमने के लिए देश विदेश के लोग आते हैं और उत्तराखंड के रानीखेत की सुंदरता को कैमरा में कैद करके ले जाते हैं क्योंकि यहां की सुंदरता देखने लायक होती है . उत्तराखंड राज्य एक पवित्र राज्य माना जाता है . यहां की 90% जनता कृषि पर निर्भर रहती है . यहां की फसले दलहन , चाय , तिलहन आदि हैं . उत्तराखंड सबसे विकसित राज्य माना जाता है . उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं . उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं . उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं . उत्तराखंड में हिंदी भाषा बोली जाती है .
शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्तराखंड सबसे विकसित राज्य है . हमारे भारत देश का पहला इंजीनियर कॉलेज उत्तराखंड में है , उत्तराखंड के देहरादून के कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए देश विदेश से विद्यार्थी आते हैं और शिक्षा प्राप्त करके , इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाते हैं . उत्तराखंड राज्य के सड़कों की कुल लंबाई 29939 किलोमीटर है . उत्तराखंड का विकास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है . वहां की जनता धार्मिक प्रवृत्ति की है . उत्तराखंड के लोगो में भारत की संस्कृति कूट-कूट के भरी हुई है .
भारत का उत्तराखंड राज्य देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है . देश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल हरिद्वार माना जाता है जो उत्तराखंड में स्थित है . उत्तराखंड की सरकार संस्कृत शिक्षा पर जोर दे रही है क्योंकि भारत की संस्कृत भाषा में संस्कृति की झलक दिखाई देती है . हमारे भारत के हिंदू धर्म के सभी ग्रंथ लगभग संस्कृत में ही लिखे गए हैं . उत्तराखंड में संस्कृत को भाषा के रूप में दूसरा दर्जा दिया गया है . उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी उत्तराखंड को सुंदर बनाने का काम करते हैं . वहां के विद्यार्थी अक्सर पेड़ पौधे लगाने के गुण सीखते हैं .
उत्तराखंड की उत्तरी सीमाएं नेपाल से एवं तिब्बत से , पश्चिम की सीमाएं हिमाचल प्रदेश से लगी हुई हैं . जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड 20वें स्थान पर है . उत्तराखंड के लोगों का कहना है कि हमारा सपना है कि उत्तराखंड सबसे सुंदर राज्य बने क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि है . यहां से भारत की पवित्र गंगा नदी का उद्गम होता है . यहां पर सबसे अधिक धार्मिक लोग रहते हैं , यहां के लोगों की आस्था धर्म से जुड़ी हुई होती है . उत्तराखंड के हरिद्वार में देश विदेश के लोग गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं . यह कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं .
- गंगा नदी पर निबंध essay on river ganga in hindi
- गंगा सफाई अभियान पर निबंध ganga safai abhiyan essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल मेरा सपना अपना उत्तराखंड पर निबंध mera sapna apna uttarakhand essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .