जल महल का इतिहास jal mahal history in hindi
jal mahal history in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं जल महल के इतिहास को . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से जल महल के इतिहास को जानेंगे .
जल महल राजस्थान की राजधानी के मानसागर बांध के बीच बना हुआ है . जल महल बहुत ही सुंदर और लाजवाब दिखाई देता है . जल महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं . जल महल को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं . ऐसा कहा जाता है की 15वीं शताब्दी में यहां पर बहुत भयंकर अकाल पड़ा था . यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे थे .
इस अकाल के बाद वहां के राजा ने बांध बनाने की योजना बनाई थी और 15वीं शताब्दी में यहां के राजा ने बांध बनवाना प्रारंभ कर दिया था . पहले यह बांध पत्थरों से बनाया गया था . जब यह बांध बनकर तैयार हो गया था तब इस बांध का नाम मानसागर बांध रखा गया था . यह बांध पानी की कमी को खत्म करने के लिए बनाया गया था . 17 वीं शताब्दी में जयपुर के राजा इस बांध में नाव से घूमा करते थे .
एक बार जयपुर के राजा जयसिंह के दिमाग में एक योजना आई की यहां पर एक झील बनाई जाए और उस झील पर मैं रानी के साथ स्नान किया करूंगा . जयपुर के राजा , आमेर के महाराजा जयसिंह ने 18वीं शताब्दी में यहां पर पैलेस और जल महल बनवाया था . यह महल 5 मंजिलों वाला है . एक मंजिल पानी के ऊपर दिखाई देती है और 4 मंजिल पानी के अंदर दिखाई देती हैं . इस महल के आसपास बहुत ही हरियाली और सुंदरता दिखाई देती है .
थोड़ा सा हम आगे चलेंगे तो हमें चमेली बाग रास्ते में मिलेगा . चमेली बाग बहुत ही फेमस जगह है यहां पर भी देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं . जब हम थोड़ा और आगे बढ़ेंगे तब हमें विशाल पर्वत और कई किले देखेंगे . यह पर्वत और किले बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं . यह जल महल बहुत ही सुंदर दिखाई देता है . बहुत से पर्यटक देश-विदेश से यहां पर घूमने के लिए आते हैं और अपने कैमरे में इसकी तस्वीर उतार कर ले जाते हैं . जो भी पर्यटक जयपुर आता है वह जल महल घूमने के लिए अवश्य जाता है .
जल महल सूरज की किरणों में बहुत सुंदर दिखाई देता है . जल महल मानसरोवर के बीच बने होने के कारण और भी सुंदर दिखाई देता है . जल महल के पानी की सफाई करने के लिए फिल्टर मशीनों का उपयोग किया जाता है . राजस्थान सरकार जल महल के आसपास की सफाई कराती है . जल महल के पानी में यदि कोई कचरा डालता है तो उसको सजा दी जाती है . 18 वीं शताब्दी में यह जल महल एवं पैलेस बनाया गया था लेकिन आज भी जल महल एवं पैलेस की सुंदरता देखने के लायक है .
- भरहुत स्तूप का इतिहास bharhut stupa history in hindi
- जगन्नाथ पुरी के मंदिर का इतिहास jagannath puri temple history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जल महल का इतिहास jal mahal history in hindi यदि आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद .