औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध industrial safety essay in hindi language

industrial safety essay in hindi language

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं औद्योगिक सुरक्षा पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे औद्योगिक सुरक्षा पर लिखे इस निबंध को . आज हमारे भारत देश में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है .उद्योगो की दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है . बड़े बड़े उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है . जब किसी उद्योग में कर्मचारी मशीन पर काम करता है तब उसे दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए . उद्योगों में दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है .

industrial safety essay in hindi language
industrial safety essay in hindi language

यदि कर्मचारी को दुर्घटनाओं से बचना है तो सावधानी से मशीन पर काम करना चाहिए . मशीन पर काम करते समय सेफ्टी बेल्ट, ग्लव्स, हेलमेट आदि का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में होती है . फैक्ट्रियों में जब केमिकल का उपयोग किया जाता है तब हाथों में गिलब्स , आंखों में चश्मा, पैरों में सेफ्टी शूज जरूर पहनना चाहिए . फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी डिपार्टमेंट भी होता है . जो सभी कर्मचारियों को दुर्घटना से बचने के लिए सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराता है .

फैक्ट्री में जब हम किसी मशीन पर काम करते हैं तब हमें यह ख्याल रखना चाहिए कि मशीन किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं दे रही है . यदि मशीन में कोई खराबी है तो हमें इस बात की जानकारी अपने बड़े सीनियर को अवश्य देना चाहिए . इंडस्ट्रीज में काम करते समय हमारा पूरा ध्यान मशीन पर ही होना चाहिए . हमें पूरे ध्यान से सावधानीपूर्वक काम करना चाहिए . फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक किया जाता है . ट्रेनिंग देकर सभी को सुरक्षा के नियम बताए जाते हैं . इन नियमो को हमें फोलो करना चाहिये .

फेक्ट्री के अंदर काम करते समय हमें हमेशा अपने सिर के ऊपर हेलमेट लगा कर रखना चाहिए . यह हेलमेट हमारे सिर पर चोट लगने से बचाता है . इंडस्ट्रीज में काम करते समय हमें सेफ्टी शूज अवश्य पहनना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्रीज के अंदर बड़े बड़े लोहे के पार्ट्स होते हैं यह सेफ्टी जूते हमारे पैरों में चोट लगने से बचाते हैं . फैक्ट्रियों में आग से बचने के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है . सेफ्टी डिपार्टमेंट सभी को आग लगने पर कैसे बचा जाए यह सिखाती है . आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सुविधा भी फैक्ट्री में होती है .

फैक्ट्रियों में जब आग लग जाती है तब सेफ्टी अलार्म बजने लगता है और सभी मजदूर सेफ जगह पर पहुंच जाते हैं . मशीनों पर काम करने वाले ऑपरेटरों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मशीन की चैन के ऊपर चैन कवर लगा है या नहीं लगा है यदि चैन कबर नहीं लगा है तो हमें चैन कवर लगाकर ही काम करना चाहिए . हमें किसी भी तरह का कोई भी रिक्स नहीं लेना चाहिए . जब हम ऊंचाई पर चढ़कर काम करते हैं तब हमें सेफ्टी बेल्ट का उपयोग अवश्य करना चाहिए .

सेफ्टी बेल्ट हमें चोट लगने से बचाता है . फैक्ट्रियों में हमें सेफ्टी डिपार्टमेंट के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए . जब हम मशीनों पर काम करते हैं तब हमें सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से बताए गए सेफ्टी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए . फैक्ट्री के अंदर जब तक हम काम कर रहे हैं तब तक हमारे सिर के ऊपर हेलमेट अवश्य होना चाहिए . यदि हम ऐसे डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं जहां पर विषैली गैस का रिसाव हो रहा है तब हमें नोज मास्क अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारे शरीर को किसी तरह का कोई भी नुकसान ना हो . किसी काम को करने में भले ही समय लग जाए लेकिन हमें हमेशा अपने हाथ पैरों का ध्यान रखकर काम करना चाहिए .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध industrial safety essay in hindi language आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *