सांप पर निबंध Essay on snake in hindi language
Essay on snake in hindi language
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सांप पर लिखे इस निबंध को . चलिए अब हम पढ़ेंगे सांप पर लिखे निबंध को . तीन देशों को छोड़कर दुनिया के सभी देशों में सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं . न्यू जीलैंड, आइसलैंड ,अटलांटिक आदि देशों में सांपों की प्रजातियां नहीं पाई जाती है . सांप मांसाहारी होता है . सांपों की कई प्रजातियां होती है सांपों की लगभग पच्चीस सौ से तीन हजार प्रजातियां होती हैं . सांप कभी भी किसी व्यक्ति को ऐसे ही नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यदि हम सांप को परेशान करते हैं तो वह हमें काट लेता है .
सबसे ज्यादा सांप पैर रखने पर काटते हैं . जब हमारा गलती से सांप के ऊपर पैर रखा हो जाता है तब वह हमें काट लेता है . जिसके कारण हमारी मौत भी हो सकती है . सांप एक जहरीला जानवर होता है ,सांपों की कई प्रजातियां होती है . सांपो को बढ़ने के लिए सबसे ज्यादा भोजन की आवश्यकता होती है . सांप छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े होते हैं . सांपों की पलकें नहीं होती है . सांप अपने भोजन को पूरी तरह से काटता नहीं है वह निगलता है . सांपों के कान बाहर नहीं होते बल्कि आंतरिक होते हैं . सांपों के चलने की गति बहुत तेज होती है . कुछ सांप हवा में उड़ भी सकते हैं . सांप की त्वचा सूखी एवं चिकनी होती है . गर्मी के समय सांपों को अधिक गर्मी लगती है .
गर्मी के समय सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं . सबसे लंबा और दुनिया का सबसे जहरीला सांप पाइथन रेटिकुलटेस होता है . सांपों की प्रजातियों में काले अंबा और कोबरा प्रजाति सबसे जहरीली प्रजाति होती हैं . कोबरा प्रजाति के सांप अपने शिकार को अपने जहर से मार देते हैं फिर उसको निगल लेते हैं . कुछ सांप ऐसे होते हैं जो समुद्र एवं नदियों के अंदर पाए जाते हैं . उन सांपो में आंतरिक सांस लेने की कला होती है . वह कई दिनों तक पानी के अंदर रह सकते हैं . इतिहास से हमें यह पता चलता है कि करीबन 130 मिलीयन साल से सांप इस धरती पर पाए जाते हैं .
पूरी दुनिया में 3000 सांपों की प्रजातियां होती हैं इनमें से 20% सांपों की प्रजातियां सबसे जहरीली होती हैं जिनके काटने पर जानवर एवं मनुष्य को बचाना मुश्किल हो जाता है . एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले सांप हैं , यह सांप सबसे विषैला होता है इसके काटने पर कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता है . पूरी दुनिया का सर्वे यह बताता है की सांपों के कारण 100000 लोग प्रतिवर्ष मारे जाते हैं . हमारे भारत के सर्वे के हिसाब से हर साल 300000 लोग सांपों के काटने से मारे जाते हैं . यह कहा जाता है कि कोई भी सांप बिना छेडे किसी को नहीं काटता है . यदि हमारा पैर सांप के ऊपर गलती से रखा हो जाता है तो वह हमें काट लेता है .
गर्मियों के समय सभी सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं क्योंकि सांप के शरीर में सबसे अधिक गर्मी पाई जाती है और वह पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं . कई सांप ऐसे होते हैं जो देखने के लायक होते हैं और यह सांप चिड़िया घरों में पाए जाते हैं जिन्हें पालतू सांप बोलते हैं . वह सांप जो फालतू नहीं होता है वह सबसे ज्यादा खतरनाक होता है . उसके शरीर में सबसे ज्यादा जहर होता है और जब वह किसी इंसान को काट लेता है तो उसका जहर बहुत तेजी से शरीर में फैलने लगता है . हमारे भारत देश में कई लोगों की मौत सांप के काटने से हो जाती हो . गांव में सबसे अधिक सांप पाए जाते हैं जो गर्मियों के समय अपने बिलों से बाहर निकलते हैं . जब गलती से किसी व्यक्ति का पैर सांप पर रखा हो जाता है तो वह उसे काट लेता है .
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल सांप पर निबंध Essay on snake in hindi language आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद .