प्रकृति का महत्व पर निबंध essay on importance of nature in hindi
essay on importance of nature in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं प्रकृति का महत्व पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे प्रकृति के महत्व पर लिखे इस निबंध को । प्रकृति ने मनुष्य को एक अच्छा जीवन दिया है । प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है । सौरमंडल में आठ ग्रह होते हैं लेकिन पृथ्वी पर ही जीवन संभव है । प्रकृति ने मनुष्य को जीने के लिए पेड़ ,पौधे ,झरने ,पर्वत आदि दिए हैं । प्रकृति के द्वारा ही मनुष्य को शुद्ध वातावरण एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है । जब हम सुंदरबन ,सुंदर पेड़ – पौधों की सुंदरता को देखते हैं तब हमें ऐसा महसूस होता है कि प्रगति से हमें कितनी सुंदरता प्राप्त हुई है ।
प्रकृति ने हमारे जीवन को बनाए रखा है । प्रकृति के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है । प्रकृति ने हमें कहीं बंजर भूमि दी है तो कहीं जंगल दिए हैं । प्रकृति ने धरती को हरियाली से भर दिया है । यह नदियां , समुद्र , पानी से भरा हुआ तालाब प्रकृति की ही देन है । प्रकृति ने इस पृथ्वी को सुंदर बनाया है । आज हमें प्रकृति के महत्व को समझना चाहिए । प्रकृति ने जो हमें वन , हरियाली दी है उसकी हमें सुरक्षा करना चाहिए । हमें प्रकृति को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ , पौधे लगाना चाहिए । जब हम बर्फीले पहाड़ देखते हैं तब हमें बड़ा ही आनंद आता है । यह सब प्रकृति की देन है ।
प्रकृति के माध्यम से ही हमें सर्दी ,बरसात , गर्मी जैसे मौसम प्राप्त होते हैं । प्रकृति के द्वारा ही मनुष्य को अपना जीवन जीने के लिए सूर्य, जल, पेड़, पौधे ,हवा ,भोजन आदि प्राप्त हुए हैं । यह सभी हमें प्रकृति से ही प्राप्त होते हैं । कभी-कभी हम देखते हैं कि इतनी अधिक बारिश हो जाती है जिससे कई शहर एवं गांव बर्बाद हो जाते हैं । यह इसलिए होता है क्योंकि आज हर व्यक्ति प्रकृति से खिलवाड़ कर रहा है ।
प्रकृति ने जो पेड़ पौधे हमें दिए हैं आज हम उनको काट रहे हैं । जो जंगल ,बन प्रकृति ने हमें दिए हैं उनको हम बर्बाद कर रहे हैं । ऐसा करने के कारण ही प्रकृति का कहर हमारे ऊपर टूटता है । प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से हमें सूरज का तेज ताप झेलना पड़ता है । बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मनुष्य अपने रहने की सुविधा करने के लिए पेड़ काट रहा हैं ।
बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुए से प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है । आज हम देख रहे हैं की अधिक संख्या में वाहन दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिससे प्रदूषण फैल रहा है । फैलते हुए प्रदूषण के कारण मनुष्य को बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । यदि हम इन बीमारियों से बचना चाहते हैं तो हमें प्रकृति को सुंदर बनाना होगा । जो पेड़ पौधे नष्ट किए जा रहे हैं उन्हें नष्ट होने से रोकना होगा ।
हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे । आज हम सभी को प्रकृति के महत्व को समझना होगा क्योंकि जब तक मनुष्य प्रकृति के महत्व को नहीं समझेगा तब तक वह प्रकृति की रक्षा नहीं कर पाएगा । प्रकृति ने जो हरी-भरी भूमि हमें दी है उसको बंजर होने से बचाना होगा । जो नदियां , समुद्र प्रकृति ने हमें दिए हैं उन्हें दूषित होने से हमें रोकना होगा । हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे । आज हम देख रहे हैं कि मनुष्य अपनी सुविधा के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहा है । यदि ऐसा ही होता रहा तो यह मनुष्य के विनाश का सबसे बड़ा कारण बन सकता है ।
- प्रकृति की सीख कविता Prakriti ki seekh poem in hindi
- प्रकृति और मानव पर निबंध Prakriti aur manav essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख प्रकृति का महत्व पर निबंध essay on importance of nature in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।