ईमेल पर निबंध essay on email in hindi

essay on email in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं ईमेल पर लिखे इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे ई-मेल पर लिखे इस निबंध को ।

essay on email in hindi
essay on email in hindi

advantage of email in hindi

आज हम देख रहे हैं कि सभी लोग अपने अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं और किसी को इतनी भी फुर्सत नहीं मिल पाती है कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए  जा सके । धीरे धीरे संसार में बेहतर से बेहतर साधन उपलब्ध हुए और हमारी हर ख्वाहिशें पूरी होती चली गई । जब टेलीफोन और पोस्ट ऑफिस की सुविधा हमको मिली  तब हमारे कई काम आसान हुए थे । यह संसार प्रतिदिन तरक्की करता गया और हम सभी को ईमेल की सुविधा प्राप्त हुई । ईमेल वह इलेक्ट्रॉनिक साधन है जिसका हम उपयोग करके कई प्रकार से लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

जब हमें किसी ब्यक्ति से तुरंत बातचीत करना है तब हम ईमेल का उपयोग करते है । यदि हमें 1000 किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से तुरंत बात चीत करना है या उस व्यक्ति को डॉक्यूमेंट भेजना है तो हम ईमेल का प्रयोग कर सकते हैं । ईमेल  ने हमारे कीमती समय को बर्बाद होने से बचाया है । आज बड़ी-बड़ी कंपनियां ईमेल का उपयोग कर रही हैं । ई-मेल का उपयोग करके हम कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।  हमें अपने रिश्तेदार को कुछ लिखकर भेजना है तो हम ईमेल के द्वारा वह उन तक पहुंचा सकते हैं । ईमेल के द्वारा हम एक बार लिखी बात कई लोगों को एक साथ  भेज सकते हैं ।

जिस समय हम ईमेल के द्वारा कुछ लिखकर भेझते तो उसी समय वह पत्र सामने बाले  व्यक्ति के पास पहुंच जाता है । जैसे ही वह व्यक्ति अपने कंप्यूटर में ईमेल आईडी खोलेगा तब उसे वह जानकारी प्राप्त हो जाएगी और उसको वह पढ़ लेगा । उसे पढ़ने के बाद वह उसका जवाब देने के लिए कुछ लिखेगा और सामने वाले की ईमेल आईडी पर लिखकर भेज देगा । इस तरह से ईमेल आईडी ने हमारे जीवन को एक सुविधा दी है जिस सुविधा से हम कई लाभ ले रहे हैं ।

disadvantages of email in hindi

ईमेल आईडी  का उपयोग  करने  से पहले हमें  कई सावधानियां रखनी चाहिए नहीं तो ई-मेल के उपयोग से हमें कई नुकसान भी झेलने पड़ सकते है । ईमेल आईडी पर हमारी हर तरह की  डिटेल्स उपलब्ध  होती हैं । ईमेल आईडी पर हमारी बैंक डीटेल्स हो सकती है । हमारी पूरी इंफॉर्मेशन ईमेल आईडी में रहती है । जब हम किसी को मेल भेजते हैं तब हमें किसी को अपनी जानकारी नहीं देना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति ईमेल आईडी को हैक करके हमारे अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकता है और हमें नुकसान पहुंचा सकता है । जब हमारी ईमेल आईडी पर कोई लोभ , लालच देकर हमारे अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें तब हमें सावधान रहना चाहिए और इसकी जानकारी हमें पुलिस को देनी चाहिए ।

हमें अपनी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ईमेल के द्वारा किसी को नहीं देनी चाहिए यदि किसी तरह का फर्जी ईमेल हमारी आईडी पर आता है तब उसे तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए नहीं तो हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है । ईमेल हम सभी के फायदे के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ लोग ईमेल आईडी के द्वारा हम लोगों को ठग लेते हैं । कई बार हमने देखा है कि मेल पर कई तरह के मैसेज आते हैं जिस पर लिखा होता है कि यदि आपने ₹5000 का बैंक ड्राफ्ट बनाया तो आपको 10 लाख की कार मिल जाएगी और हम बेवकूफ बन जाते हैं  ऐसे मेल  से हमें बचना चाहिए।

ईमेल पर हमें किसी भी अफवाह वाले मेल सेंड नहीं करना चाहिए जिससे कि आसपास का माहौल लड़ाई में परिवर्तित हो । हमें अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड सुरक्षित करके रखना चाहिए । अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड कभी भी किसी भी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए । कोई भी ब्यक्ति  हमारी ईमेल  पासवर्ड  का  गलत उपयोग  करके फर्जीवाड़ा कर सकता है  यदि ऐसा हुआ तो हम  सरकार की नजर में गुनहगार हो सकते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल ईमेल पर निबंध आपको essay on email in hindi पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *