गधे पर निबंध Essay on Donkey in Hindi
Essay on Donkey in Hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गधे पर लिखे इस निबंध को जिसे पढ़कर हम गधे के बारे में जानेंगे । चलिए अब हम इस लेख को पढ़ेंगे । गधा घोड़े की प्रजाति का होता है । गधा घोड़े से छोटा होता है । गधे की गर्दन घोड़े से छोटी होती है । गधे की पूंछ घोड़े से पतली होती है । गधे को अधिकतर कुम्हार और धोबी ही पालते हैं.
गधा अपनी पीठ पर अधिक से अधिक सामान रखकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में सक्षम है । गधा घोड़े की तरह तेज नहीं भागता है बल्कि धीरे धीरे चलता है । गधा टेढ़ी-मेढ़ी जगह पर आसानी से चलता है । इसलिए गधा की पीठ पर सामान रखकर ढोया जाता है । गधे की सुनने की क्षमता सबसे तेज होती है । गधा एक शाकाहारी जानवर है । गधा अपने भोजन में हरी घास , हरी पत्ती , हरी सब्जी खाता है । गधे के कान लंबे होते हैं । गधा अपने लंबे कानों का उपयोग शरीर के हिस्से को ठंडा करने में करता है । गधा अक्सर मैदान की घास को ही खाता है । गधे को अधिकतर कुम्हार ही पालते है ।
कुम्हार बहुत दूर से गधे की पीठ पर मट्टी लादकर घर लाता है और उस मिट्टी का उपयोग मटके बनाने में करता है । गधे के पीठ पर जब कुम्हार मट्टी लाद देता है तब उस गधे को रास्ता दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है वह धीरे धीरे चल कर घर पर स्वयं ही पहुंच जाता है । गधा कभी भी अपने मालिक का घर नहीं भूलता है । गधे का उपयोग लगभग सभी बोझ ढोने में करते हैं । गधा एक शांत प्रवृत्ति का जानवर है । गधा किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है । यदि कोई व्यक्ति गधे को परेशान करता है तो वह अपने पैर से सामने वाले व्यक्ति पर हमला कर कर देता है । गधे की पीठ बहुत ही मजबूत होती है ।
गधे के पीठ की रीड की हड्डी बहुत ही मजबूत होती है इसलिए वह अधिक वजन का सामान ढोने में सक्षम होता है । गधे का उपयोग धोबी भी करते हैं । धोनी घाट से कपड़े धोकर गधे की पीठ पर लाद दिए जाते हैं और गधा उन कपड़ों को धोबी के घर पहुंचा देता है । कुछ समय पहले गधे का उपयोग सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जाता था । गधे का जीवन काल 25 से 35 वर्ष तब का होता है । गधा कभी भी बरसात के पानी को अधिक समय तक झेल नहीं सकता है ।
यदि गधा अधिक देर तक बरसात के पानी में भीग जाता है तो वह बीमार पड़ जाता है । बरसात के पानी से उसकी जान भी जा सकती है । इसीलिए जो व्यक्ति गधे को पालता है वह बरसात के मौसम में गधे को अधिक समय तक पानी में भीगने नहीं देता है । गधे को कम बुद्धि वाला जानवर की कहा जाता है ।
- गधा सिहार और शेर की कहानी stupid donkey story in hindi
- गधा और उसकी इच्छा Life changing stories in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल गधे पर निबंध Essay on Donkey in Hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।