बाल शोषण पर निबंध essay on child abuse in hindi
essay on child abuse in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बाल शोषण पर लिखे इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे बाल शोषण पर लिखे इस निबंध को । बाल शोषण देश , विदेश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है ।
बाल शोषण से बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है । बच्चे अक्सर मानसिक रोगी बन जाते हैं । बाल शोषण को रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई कानून बनाए गए हैं । बाल शोषण की चपेट में 18 साल से कम उम्र के बच्चे आते हैं । बाल शोषण के कारण बच्चे डिप्रेशन में तक चले जाते हैं । बाल शोषण के कारण बच्चों की सोचने समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है । बच्चों पर घर के नौकर या पड़ोसी जब अत्याचार करते हैं , उनको डराते हैं , धमकाते हैं तब बच्चा मानसिक तौर पर परेशान होने लगता है और वह अपने माता-पिता से भी इस विषय में बातचीत नहीं कर पाता है जिससे वह बच्चा डिप्रेशन में चला जाता है ।
बहुत से बच्चे डर के कारण आत्महत्या तक कर लेते हैं । बच्चों को बाल शोषण से बचाने के लिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है की वह बच्चों को जागरूक करें , बच्चों को यह बात बताएं कि यदि कोई व्यक्ति परेशान करें, डराए या धमकाए तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द माता-पिता को दें । यह छोटी समस्या नहीं है बाल शोषण के कारण कई बच्चे अपनी जान तक गंवा देते हैं । हमें अपने बच्चों को बाल शोषण से बचाए रखने के लिए बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए । यदि बच्चा चिड़चिड़ा सा दिखाई देता है तब माता पिता को बच्चे से प्यार से बात करना चाहिए और बच्चे की परेशानी का कारण पूछना चाहिए ।
इस स्थिति में माता पिता को अपने बच्चे को धमकाना या डराना नहीं चाहिए । डराने से बच्चा अपने माता पिता से खुलकर बात नहीं कर पाता है । यदि कोई भी व्यक्ति 18 साल के कम उम्र के बच्चे पर अत्याचार करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाती है । घर के पास में रहने वाले पड़ोसी या रिश्तेदारों के द्वारा बच्चों का बाल शोषण सबसे ज्यादा किया जाता है । जब हम ऐसे व्यक्तियों को देखते हैं तब हमें बिल्कुल भी इस बात का अंदेशा नहीं रहता है कि वह हमारे बच्चे को प्रताड़ित कर रहा है । वह व्यक्ति हमारे बच्चे को डराता , धमकाता है ,बच्चों से अश्लील बातें करता है जिससे वह बच्चा मानसिक रोगी बन जाता है ।
अधिकतर बच्चे इस स्थिति में डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं । उस बच्चे का व्यवहार चिड़चिड़ा सा हो जाता है । कुछ बच्चे अपने माता पिता से अपशब्द भी बोलने लगते हैं । जब कोई बच्चा कम बोलने लगता है , उसका व्यवहार चिड़चिड़ापन सा हो जाता है , वह किसी से कुछ भी बात नहीं करता है तब उसके परिवार वालों को उस बच्चे पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । इस स्थिति में बच्चे को डराना नहीं चाहिए बल्कि उस बच्चे से प्यार से बात करना चाहिए । यदि कोई हमारे बच्चे को प्रताड़ित कर रहा है तो इस स्थिति में हमें उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराना चाहिए । हमें अपने बच्चे के भविष्य के साथ कभी भी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए ।
बाल शोषण की घटनाएं कई बार सामने आई हैं । बाल शोषण की घटनाएं निरंतर बढ़ने के कारण भारत सरकार ने 2011 में एक नियम पारित किया था और 2012 में संसद से यह नियम पारित करा लिया था । इस नियम के तहत यदि कोई भी व्यक्ति बच्चों को प्रताड़ित करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी , उसको सजा दिलाई जाएगी । घर के माता पिता एवं परिवार वालों को भी इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उनका बच्चा किस व्यक्ति से मिल रहा है । बाल शोषण की समस्या सबसे जटिल समस्या है इस समस्या से निपटने के लिए हमें हमारे बच्चों को जागरुक करना चाहिए जिससे कि हमारे बच्चे निडर हो ।
- खो गया बचपन निबंध kho gaya bachpan essay in hindi
- सामाजिक समस्या पर निबंध व स्लोगन Samajik samasya essay, slogans in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बाल शोषण पर निबंध essay on child abuse in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।
Ha ye such ha ki kuch bache sosan ke sikhar huye ha
Ise roko verna desh ka bhavishya khar ho jae ga