बेटी है अनमोल पर निबंध essay on beti hai anmol in hindi

essay on beti hai anmol in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बेटी है अनमोल पर लिखें इस निबंध को । चलिए अब हम पढ़ेंगे बेटी है अनमोल पर लिखें इस निबंध को । बेटी हमारे घर की शान होती है । बेटियां कब बड़ी हो जाती हैं और कब उनकी शादी हो जाती है पता ही नहीं चलता है । जब तक बेटी बड़ी होती है तब तक घर में बड़ी रौनक रहती है । शादी के बाद जब बेटी ससुराल चली जाती है तब पूरे घर में बेटी की यादें ही रह जाती हैं ।

बेटी अपना आधा जीवन मां बाप के घर बिताती हैं । जब उसकी शादी हो जाती है तब उसका परिवार उसका पति एवं उसका परिवार ही उसका अपना परिवार होता हैं । इस तरह से बेटी के 2 परिवार होते हैं । एक परिवार जहां पर वह जन्म लेती है दूसरा परिवार उसके पति का घर होता है ।  बेटी हमेशा अनमोल होती हैं ।

essay on beti hai anmol in hindi
essay on beti hai anmol in hindi

प्राचीन समय में बेटियों को स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं भेजा जाता था । सिर्फ लड़कों को ही  स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा जाता था । लड़कियों को रोटी बनाना, खाना बनाना, कपड़े धोना  सिखाया जाता था । धीरे धीरे समय बदलता गया, लोग समझने लगे की बेटियों को भी हमें पढ़ाना चाहिए , उनको आगे बढ़ाना चाहिए और यह सोच धीरे-धीरे सभी लोगों के मन में बसने लगी ।

आज सभी लड़कियों को पढ़ाने लगे है , आगे बढ़ाने लगे हैं । पहले यह सोचते थे कि यदि लड़की घर से बाहर जाएगी तो कुछ गलत हो जाएगा । इस तरह से बेटी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था लेकिन आज हम देख रहे हैं कि बेटियां किस तरह से विकास की ओर बढ़ रही हैं । आज डॉक्टर , इंजीनियर , वैज्ञानिक जैसे पदों पर लड़कियां पहुंच रही हैं।  देश के विकास की भागदौड़ में  भी लड़कियां कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही हैं ।

आज लड़कों से ज्यादा लड़कियां आगे बढ़ रही है ।लड़कियों ने हर उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है । जिस क्षेत्र में कभी भी लड़कियां नहीं गई थी उस क्षेत्र में लड़कियां सफलता प्राप्त कर रही हैं । भारत सरकार भी लड़कियों को पढ़ाने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से सहायता दे रही है । लड़कियों के लिए अलग से आरक्षण दिया गया है । नौकरियों में भी लड़कियों को आरक्षण दिया गया है । फिजिकल में भी लड़कियों को अलग से आरक्षण दिया गया है ।

इस तरह से सरकार भी लड़कियों को विकास की ओर बढ़ाने में सहयोग कर रही है । लड़की का जन्म होता है तब से लेकर उसकी पूरी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है और उच्च लेवल की पढ़ाई के लिए भी सरकार पैसा दे रही है । देश की कई लड़कियां विकास की ओर बढ़ कर देश के मान-सम्मान को ऊंचा उठा रही हैं । इसलिए बेटी हमारे घर की अनमोल परी है । बेटी के बिना हमारे घर का आंगन सूना सूना लगता है ।

बेटी के बचपन से लेकर बड़े होने तक पूरे घर का आंगन खिलखिलाता है । जो लोग लड़कियों को बोझ समझते हैं , लड़कियों पर अत्याचार करते हैं उनसे मैं कहना चाहता हूं कि लड़कियां कभी भी बोझ नहीं होती हैं । यदि हम उनको आगे बढ़ने की आजादी दे तो वह भी सफलता के हर शिखर तक पहुंच सकती हैं । आज लड़कियां मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी हैं । आज शहर के साथ-साथ गांव के लोग भी लड़कियों को पढ़ाने में विश्वास करने लगे हैं ।

कुछ समय पहले कुछ लोग डिलीवरी से पहले ही भ्रूण परीक्षण कराते थे और लड़की होने पर भ्रूण गिरवा देते थे । भ्रूण परीक्षण करवाना गैरकानूनी होता है इसके लिए भारत सरकार के द्वारा सजा निश्चित की गई है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बेटी है अनमोल पर निबंध essay on beti hai anmol in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *