सर्व शिक्षा अभियान पर भाषण speech on sarva shiksha abhiyan in hindi
speech on sarva shiksha abhiyan in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सर्व शिक्षा अभियान पर भाषण को । इस भाषण को पढ़कर आपको बहुत सी जानकारी प्राप्त होने वाली है । जब आप इस भाषण को पढ़ोगे तब आपको यह ज्ञान हो जाएगा कि सर्व शिक्षा अभियान हमारे देश में कितना सफल रहा है ।
दोस्तों आज मैं अरुण नामदेव सर्व शिक्षा अभियान के तहत यहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए आया हूं । सबसे पहले मैं यहां पर पधारे हुए सभी अतिथियों एवं सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। अब मैं अपनी वाणी को आगे बढ़ाते हुए यह कहना चाहता हूं की जब मैं स्कूल में पढता था तब मैं एक गांव से होकर स्कूल जाता था । उस गांव में एक लड़का था जो पढ़ाई करना चाहता था लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह मजदूरी करने लगा था । मेरे कहने का तात्पर्य यह है की पढ़ाई लिखाई से सभी के जीवन में उजाला आता है। अज्ञानता का जो अंधेरा होता है वह पढ़ाई से ही दूर होता है ।
पढ़ाई करने से ही मनुष्य के जीवन में खुशियां आती हैं। सर्व शिक्षा अभियान 2001 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का एक ही उद्देश्य है कि देश के सभी बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करें । सरकार के द्वारा इस अभियान के तहत कई तरह की मदद बच्चों को दी जाती है । इस अभियान के द्वारा सरकारी स्कूल खोले गए हैं जहां पर छोटे बच्चे प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र भी खोले गए हैं जहां पर बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी सिखाया जाता है । पहले बच्चों को पढ़ाई करने के लिए गांव से शहर की ओर जाना पड़ता था । आज सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार के द्वारा सभी गांव में सरकारी स्कूल खोले गए हैं जहां से गांव के बच्चे ,बच्चियां प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । पहले जब गांव से बहुत दूर स्कूल हुआ करते थे तब गांव के लोग अपनी लड़कियों को नहीं पढ़ाते थे जिससे नारी कमजोर हो रही थी लेकिन इस अभियान के तहत देश के सभी गांव में स्कूल खोले गए हैं जहां पर यह लड़कियां और लड़के प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन में ज्ञान का उजाला ला सकते हैं ।
जीवन में सबसे पहले बच्चो को शिक्षा दिलानी चाहिए क्योंकि उनके जीवन में शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो उसके जीवन में उजाला ला सकता है । व्यक्ति तब सफलता प्राप्त करेगा जब वह शिक्षा प्राप्त करेगा । मनुष्य का जीवन बहुत कठिन माना जाता है । यदि मनुष्य के जीवन को सरल बनाना है तो शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि आज की दुनिया में शिक्षा एवं ज्ञान के बिना कुछ भी संभव नहीं है । ज्ञान के माध्यम से ही आज हम अंतरिक्ष में पहुंच चुके हैं । ज्ञान के कारण ही आज हमें अनेकों प्रकार के संसाधन प्राप्त हुए हैं । यह ज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है।
यह अभियान हमारे देश में जोरो से चलाया गया है । इस अभियान के बाद देश में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। इस आंदोलन के बाद देश के सभी युवा पढ़ने लिखने में आगे आए हैं । इस अभियान के तहत जो गरीब परिवार है वह अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते है तो वह सरकार की मदद ले सकते हैं । बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल खोले गए हैं । सरकार की तरफ से उनको पढ़ने के लिए किताबें दी जाती हैं और विद्यार्थी को हर तरह की सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही है । सरकार के अथक प्रयास एवं जनता के जागरूक होने के बाद ही आज हमारे देश में शिक्षा का स्तर ऊपर बढ़ा है और आज पूरा देश शिक्षित हो रहा है।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल सर्व शिक्षा अभियान पर भाषण speech on sarva shiksha abhiyan in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।