राजस्थान दिवस पर निबंध, भाषण Rajasthan diwas essay, speech in hindi
Rajasthan diwas essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं राजस्थान दिवस पर निबंध व भाषण को, इस निबंध के माध्यम से पढ़कर आप राजस्थान की स्थापना दिवस को जानेंगे।
राजस्थान हमेशा से ही भारत के लिए प्रमुख राज्य रहा है क्योंकि राजस्थान में कई वीरों ने जन्म लिया था । कई वीरों की गाथा राजस्थान को वीरों की भूमि कहे जाने की ओर प्रेरित करती है । राजस्थान के शहर सबसे सुंदर हैं । प्राचीन समय से ही राजस्थान को भारत का सुंदर राज्य माना जाता है । राजस्थान में राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाता है। राजस्थान दिवस के दिन पूरे राजस्थान में तरह तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं । उस दिन राजस्थान के लोग अपनी कला दिखाते हैं । राजस्थान राज्य की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई थी । इसी के उपलक्ष में राजस्थान में प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है ।
30 मार्च को सभी सरकारी डिपार्टमेंटो में राजस्थान दिवस मनाया जाता है । राजस्थान दिवस के दिन मिठाइयां बांटी जाती हैं । यह कहा जाता है कि 30 मार्च 1949 को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों को मिलाकर राजस्थान संघ बनाया गया था और इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया था । इसी के उपलक्ष में राजस्थान में 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाने लगा था । जब राजस्थान राज्य की उत्पत्ति हुई तब राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में हीरालाल शास्त्री को चुना गया था ।
यह कहा जाता है कि 22 रियासतों को मिलाकर राजस्थान राज्य का निर्माण किया गया था । चार चरणों में राजस्थान का गठन किया गया था । राजस्थान हमेशा से ही वीरों की धरती रही है । यहां पर महाराणा प्रताप एवं पृथ्वीराज चौहान जैसे वीरों ने जन्म लिया था । प्राचीन काल में मोहम्मद गौरी ने राजस्थान पर कब्जा करने के लिए पृथ्वीराज चौहान पर हमला कर दिया था । मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान पर 18 बार हमला किया था जिसमें से 17 बार उसको हार का सामना करना पड़ा था । राजस्थान राजा महाराजाओं का क्षेत्र रहा है । प्राचीन समय में यहां के राजा ,महाराजा हाथी की सवारी किया करते थे । यहां की संस्कृति एवं कला आज भी देखने के लायक है । यहां के लोक गीत पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। राजस्थान में आज भी व्यवसाय करने के लिए देश एवं विदेश के लोग आते हैं ।
राजस्थान की राजधानी जयपुर को छोटी मुंबई भी कहा जाता है । जोधपुर में जो किला है वह आज भी सुंदर दिखाई देता है । यहां पर कई विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं । राजस्थान में अनेकों किले मौजूद है जिन किलों को घूमने के लिए देश ,विदेश के लोग आते हैं । जिस दिन राजस्थान दिवस मनाया जाता है उस दिन सभी इन किलो में घूमने के लिए आते हैं । इन किलो की दीवारों पर पुरानी संस्कृति एवं कला दिखती है । जब हम पुरानी कला एवं संस्कृति को देखते हैं तब हमें बहुत ही आनंद आता है । प्राचीन समय में जब राजा महाराजा हाथी की सवारी करते हुए शहरों का भ्रमण करते थे तब उनको देखने के लिए चारों तरफ की जनता एकत्रित हो जाती थी ।
Rajasthan diwas speech in hindi
दोस्तों अब हम जानेंगे कि किस तरह से आप इस विषय पर अपने स्कूल एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाषण दे सकते हैं ।
दोस्तों आज हम सभी राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर यहां एकत्रित हुए हैं । मैं अरुण नामदेव आप सभी लोगों का एवं मंच पर बैठे सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं । इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि हमारा राजस्थान वीरो के लिए जाना जाता है । राजस्थान की धरती पर कई वीरों ने जन्म लिया था। आज भी हमारा राजस्थान दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर बढ़ रहा है । राजस्थान के किला ,राजस्थान की संस्कृति एवं कला को देश ,विदेशों में पसंद किया जाता है । हमारे राजस्थान की कला संस्कृति इतनी मशहूर हो चुकी है कि यहां पर कई लोग घूमने के लिए आते हैं । हम सभी लोगों को यह कोशिश करनी चाहिए कि हम हमारे राजस्थान को बेहतर से बेहतर बनाये ।
इसी उम्मीद के साथ मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं, आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद ,जय भारत जय राजस्थान ।
दोस्तों हमें बताएं कि राजस्थान दिवस पर हमारे द्वारा लिखा यह निबंध एवं भाषण Rajasthan diwas essay, speech in hindi आपको कैसा लगा । इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे किसी पोस्ट को आप मिस ना कर सके धन्यवाद ।