जेन ऑस्टिन जीवनी व् विचार jane austen biography, quotes in hindi

jane austen biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं जेन ऑस्टिन की जीवनी ब विचार । चलिए अब हम जानेंगे जेन ऑस्टिन के जीवन के बारे में ।

जेन ऑस्टिन इंग्लैंड की उपन्यासकार थी । उन्होंने कई उपन्यास लिखे थे । उन उपन्यासों में महिला एवं पुरुष के संबंध के बारे में बताया है और महिला किस तरह से अपना जीवन यापन करती है यह भी उन्होंने अपने उपन्यास में बताया है । वह उपन्यास लिखने के साथ साथ समाज को सुधारने के लिए नाटक एवं कहानी भी लिखा करती थी । इंग्लैंड में अंग्रेजी में उपन्यास लिखने का काम जेन ऑस्टिन जी ने किया था । वह एक अच्छी स्वभाव की महिला थी । उनको कभी भी घमंड नहीं आता था । ना वह किसी पर गुस्सा किया करती थी । वह महिलाओं के जीवन के विषय में बात किया करती थी । जेन ऑस्टिन जी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से दुखी थी इसीलिए उन्होंने समाज को मार्गदर्शन देने के लिए कई उपन्यास लिखे जिन उपन्यासों को पढ़कर समाज के लोग महिला को आदर दे ।

jane austen biography, quotes in hindi
jane austen biography, quotes in hindi

जीवन परिचय- जेन ऑस्टिन जी का जन्म 16 दिसंबर 1975 को इंग्लैंड के सीट वेंटन गांव में हुआ था । उनके पिता एक समृद्धशाली व्यक्ति थे । उनका परिवार धनवान था । जब वह महिलाओं को गरीबी में जीते हुए देखती थी तब उनको बड़ा दुख होता था । वह इस दुख को अपने दिल के अंदर छुपा कर रखती थी । वह महिलाओं की पीड़ा नहीं देख पाती थी । जब वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उपन्यास लिखने लगी थी तब उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किए थे । आज भी हम उनके महत्वपूर्ण उपन्यास पढ़ते हैं ।जब हम उपन्यासों में महिलाओं के बारे में पढ़ते हैं तो हमें बड़ा दुख होता है कि पुराने समय में महिलाओं को मान सम्मान नहीं दिया जाता था । जेन ऑस्टिन जी की सोच थी कि समाज के लोग महिलाओं को मान सम्मान दें उनका आदर करें ।

जेन ऑस्टिन कभी-कभी महिलाओं के बारे में सोचती थी कि क्या महिला का जन्म शादी करने के लिए या बच्चे पैदा करने के लिए होता है ? क्या महिलाओं को अपने सपने पूरा करने का अधिकार नहीं होता है ? उनके उपन्यासों में हमको पढ़ने को मिल जाता है कि महिलाओं के लिए वह कितना सोचती थी । वह यह चाहती थी की महिलाओं को भी अपने सपने पूरे करने का अधिकार हो । जेन ऑस्टिन जी सोचती थी कि जिस तरह से पुरुष अपना जीवन जीते हैं उसी तरह से महिलाओं को भी जीवन जीना चाहिए ।

जब उन्होंने महिलाओं को यह बात बताना प्रारंभ किया तो कई महिलाओं के जीवन में उजाला आया। उन्होंने कई महिलाओं की सहायता की थी जिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे उनको उस अत्याचार से आजादी दिलाई थी । उन्हीं के कारण इंग्लैंड की महिलाएं आगे बढ़ी और सफलता हासिल कर पाई थी । महिला को पुरुष के बराबर खड़ा करने में जेन ऑस्टिन का महत्वपूर्ण योगदान था । वह इंग्लैंड की एक अच्छी उपन्यासकार थी उन्होंने अंग्रेजी में कई उपन्यास लिखे हैं । जिन उपन्यासों को आज भी लोग पढ़ते हैं और उनके विचार अपने जीवन में उतारते हैं । जेन ऑस्टिन जी महिलाओं से कहती थी कि महिलाएं ही सिर्फ गरीबी में जीती है । वह कहती थी कि यही सोच उनकी खराब है । उनका कहना था कि महिला को तो शादी करके अपने पति के घर जाकर अपना परिवार बसाने तक का सपना होता है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक किया और कहा महिलाओं का जीवन सिर्फ शादी करके घर बसाना ही नहीं होता है और भी सपने होते हैं उन सपनों को पूरा करने का अधिकार भी महिलाओं को होता है ।

मृत्यु- जेन ऑस्टिन जी का निधन 18 जुलाई 1817 को हुआ था । उनके मृत्यु के बाद इंग्लैंड के लोगों ने शोक जताया और कहा कि हमें उनकी याद हमेशा आती रहेगी ।

जेन ऑस्टिन जी के प्रमुख उपन्यास . नॉर्थ एंगल एबी, प्राइस एंड प्रीजूडिस, एम्मा, सेंस एंड सेंसिबिलिटी, प्रोत्साहन, मंश फील्ड पार्क आदि ।

jane austen quotes in hindi

  1. संगीत के बिना मेरा जीवन खाली है
  2. मुझे जब प्यार होगा हमेशा के लिए होगा
  3. वैवाहिक जीवन में खुशी प्राप्त होना पूरी तरह से हमारे भाग्य पर निर्भर करता है
  4. हृदय की कोमलता के समान कोई आकर्षण नहीं है
  5. ज्यादा धन खुशी का सबसे बड़ा स्रोत है यह मैंने पहली बार ही सुना है
  6. दुनिया के आधे लोग औरों की खुशियों को कभी भी नहीं समझ सकते
  7. विवाह करने के बाद औरतें समय-समय पर थोड़ा प्यार करना पसंद करती है
  8. अकेली औरतें गरीबी में जीती हैं यह सोच महिलाओं के लिए खतरनाक है
  9. ह्रदय की सरलता से कोमल कुछ भी नहीं है
  10. कमजोर दिमाग वाले लोग घमंड करते हैं ऐसे लोग हर वह कार्य करते हैं जिससे नुकसान पहुंचता है
  11. एक स्त्री की कल्पना बहुत तीव्र होती है

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जेन ऑस्टिन जीवनी व विचार jane austen biography, quotes in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *