गुड फ्राइडे पर निबंध good friday essay in hindi
good friday essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गुड फ्राइडे पर निबंध को । इस निबंध में हम आपको यह बताने जा रहे हैं की गुड फ्राइडे का यह दिन क्यों मनाया जाता है? इस निबंध को पढ़कर आप सभी को खुशी मिलेगी।
गुड फ्राइडे का त्यौहार सभी क्रिस्चियन एक साथ मिलकर मनाते है । गुड फ्राइडे का त्योहार अप्रेल महीने के ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है । इस दिन सभी चर्च में एकत्रित होकर ईसा मसीह जी को याद करते है । यह कहा जाता हैं कि जब ईसा मसीह जी को सूली पर चढ़ाया गया था तब वह मर चुके थे लेकिन मरने के 3 दिन बाद वह दोबारा से जीवित हो गए थे । इसीलिए सभी क्रिस्चियन गुड फ्राइडे के दिन चर्च में एकत्रित होकर ईसा मसीह जी को याद करते हैं और एक साथ मिलकर यह प्रण लेते है कि हम कभी भी अपने जीवन मे कोई भी गलत काम नहीं करेंगे ।
गुड फ्राइडे के दिन सभी चर्चो में भीड़भाड़ देखने को मिलती हैं । गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिस्चियन गरीब लोगों को भोजन एवं कपड़े बांटते हैं । यह कहा जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन चर्च में कैंडल नही जलाए जाते है । गुड फ्राइडे का त्योहार ईसा मसीह की याद में मनाया जाता हैं । गुड फ्राइडे के दिन सभी सुन्दर-सुन्दर कपड़े पहनते हैं । गुड फ्राइडे के दिन सभी अपने बच्चों को धर्म के रास्ते पर चलने के लिये कहते है । इस दिन सभी चर्च में बाइबल का पाठ पढ़ते हैं । गुड फ्राइडे के दिन सभी एक दूसरे को सुभकामनाये देते है । गुड फ्राइडे को हम ब्लैक फ्राईडे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जानते हैं । यह त्यौहार पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिश्चियन एक साथ इकट्ठे होते हैं । उस दिन क्रिस्चियन लोग अपने जीवन को खुशियों से भर देते हैं । वह गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह जी को याद करते हैं और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का अपने आप से वादा करते है ।
गुड फ्राइडे का दिन पूरे विश्व में मनाया जाता है । गुड फ्राइडे के दिन सरकारी संस्थानों की छुट्टी होती है । गुड फ्राइडे का दिन सबके लिए खुशी लेकर आता है। गुड फ्राइडे के दिन क्रिश्चियन गरीब लोगों को भोजन, कपड़े बांटते हैं । गुड फ्राइडे के दिन सभी अपने जीवन में खुशी एवं आनंद महसूस करते हैं । गुड फ्राइडे का यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है क्योंकि ईसा मसीह जी ने धर्म के रास्ते पर चलकर अन्याय को समाप्त करने के लिए अपनी जान गंवा दी थी । गुड फ्राइडे के दिन सभी चर्च में एकत्रित होकर ,शांत होकर ईसा मसीह जी को याद करते हैं और उनकी याद में प्रार्थना भी करते है ।
गुड फ्राइडे के दिन सभी क्रिश्चियन यीशु मसीह जी को याद करते हैं । ईसा मसीह जी सभी को उपदेश देते थे कि हमें अपने जीवन में कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि दूसरा व्यक्ति परेशान हो । हमें सदैव सच्चाई के साथ जीना चाहिए किसी भी परिस्थिति में हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए । यदि कोई व्यक्ति हमारे ऊपर अन्याय करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए । कभी भी असत्य का साथ नहीं देना चाहिए । जो व्यक्ति सच्चाई के रास्ते पर चलता है उसको शुरुआत में कठिन परिश्रम करना पड़ता है । कठिन परिश्रम करने के बाद व्यक्ति अवश्य सफलता प्राप्त करता है इसलिए हमें सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए । गुड फ्राइडे के दिन सभी चर्च में जाकर ईसा मसीह जी से प्रार्थना करते हैं कि वह हमारे जीवन में अच्छे आदर्श के रूप में रहे , हमें सही रास्ता दिखाएं । गुड फ्राइडे के दिन सभी चर्च में जाकर ईसा मसीह जी को यह प्रण देते हैं कि हम कभी भी अधर्म के रास्ते पर नहीं चलेंगे । हम सभी सदैव धर्म के रास्ते पर चलेंगे ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख गुड फ्राइडे पर निबंध good friday essay in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।