भारत के राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध Essay on National Symbols of India in Hindi
Essay on National Symbols of India in Hindi
दोस्तों आज हम आपको भारत के राष्ट्रीय चिन्ह के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम पढ़ेंगे भारत के राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध को । हमारा देश सबसे महान देश है । इस देश के लोग शांत स्वभाव के हैं । यह देश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है । इस देश के कई राष्ट्रीय प्रतीक हैं । हमारे भारत देश का झंडा तिरंगा है । भारत के तिरंगे में सबसे ऊपर के हिस्से में केसरिया रंग होता है, बीच वाले हिस्से में सफेद रंग होता है, सबसे नीचे वाले हिस्से में हरा रंग होता है । बीच वाले हिस्से में एक चक्र होता है, इस चक्र में 24 तिलिया होती है । तिरंगे का केसरिया रंग देश की ताकत एवं साहस को दर्शाता है । तिरंगे का सफेद रंग सत्यता एवं शांति को दर्शाता है ।
तिरंगे का हरा रंग खेतों की हरियाली ,धरती की उर्वरता, पवित्रता एवं देश के विकास को दर्शाता है । इस तिरंगे की लंबाई एवं चौड़ाई 3:2 होती है । हमारे भारत देश का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र को माना गया है । इस अशोक चक्र में चार एशियाई शेरों को दिखाया है । इस चक्र के पहियों पर घोड़ा ,हाथी ,शेर और बैल लगे होते हैं । यह अशोक चक्र भारत के विकास को दर्शाता है । यह चक्र कमल के फूल पर स्थापित किया गया है । अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते लिखा जाता है जो हम सभी लोगों को निर्देश देता है कि हम सभी को सत्य के रास्ते पर चलना है । यह हमको बताता है कि सत्य की हमेशा जीत होती है । सत्यमेव जयते शब्द मुंडकोपनिषद से लिया गया है ।
हमारे भारत का राष्ट्रीय गान जन गण मन है । यह राष्ट्रीय गान रविंद्र नाथ टैगोर जी ने लिखा है और हमारे भारत के राष्ट्रीय दिवस पर यह गान गाया जाता है । यह राष्ट्रीय गान सभी सरकारी स्कूलों ,कॉलेजों एवं सरकारी डिपार्टमेंट में एवं पुलिस थाने में सुबह के समय गाया जाता है । हमारे भारत देश का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है । यह वंदे मातरम 1950 को राष्ट्रीय गीत बना। इसके रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय हैं । हमारे भारत देश का राष्ट्रीय फूल कमल है । यह कमल कीचड़ में उगता है। यह कमल कीचड़ में उगने के बाद भी सुंदर दिखाई देता है । हमारे देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है । हमारे देश का राष्ट्रीय फल आम है । हमारे देश की राष्ट्रीय नदी गंगा है ,यह गंगा सबसे पवित्र मानी जाती है ।
हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर है । हमारे देश में राष्ट्रीय चिन्ह का बड़ा महत्व है । सभी लोग इसका सम्मान करते हैं । हमारे भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज का सभी लोग सम्मान करते हैं। भारत का तिरंगा भारतीय लोगों के लिए शान है और भारत के लोग तिरंगे की शान को बनाए रखते हैं. यदि कोई व्यक्ति तिरंगे का अपमान करता है तो उसको भारतीय कानून के हिसाब से सजा दी जाती है । जब हम भारत का राष्ट्रीय गीत गाते हैं तब हमें यह एहसास होता है कि हम भी हमारे भारत देश के विकास में अपना योगदान दें । 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के दिन जब राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है तब हमें गर्व होता है कि हमारा जन्म भारत में हुआ है । भारत के राष्ट्रीय ध्वज में शांति ,सत्य ,विकास एवं बलिदान को दिखाया गया है ।
हमारे देश भारत में राष्ट्रीय चिन्ह एवं राष्ट्रीय तिरंगे का कोई भी अपमान नहीं कर सकता है । भारत के राष्ट्रीय चिन्ह एवं तिरंगा सभी को प्यारा है । राष्ट्रीय ध्वज सभी को एकता के बंधन में बांधता है । हमारे भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है । हमारे भारत देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है । हमारे देश में कई तरह की भाषा बोली जाती है लेकिन हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है और सभी लोग हिंदी बोलना जानते हैं । भारत के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है ।
- तिरंगा झंडा पर निबंध Tiranga jhanda essay in hindi
- हिन्दी भाषा का महत्व पर कविता Hindi bhasha ka mahatva par kavita
- हॉकी पर निबंध व कविता Essay & Poem on hockey in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल भारत के राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध Essay on National Symbols of India in Hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।