लोकसभा पर निबन्ध Essay on lok sabha in hindi

Essay on lok sabha in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं लोक सभा पर निबंध । चलिए अब हम पढ़ेंगे लोकसभा पर लिखे गए इस निबंध को । हमारा भारत देश लोकतांत्रिक देश माना जाता है । भारत में देश को विकास की ओर बढ़ाने के लिए लोकसभा का गठन किया गया है । लोकसभा में 530 सदस्य राज्य से 20 सदस्य संघ शासित प्रदेशों से संसद द्वारा चुने जाते हैं । राष्ट्रपति अधिकतम 2 सदस्यों को चुन सकता हैं । लोकसभा सांसदों के द्वारा चलाई जाती है । यहां पर सभी सांसद उपस्थित होते हैं ।

essay on lok sabha in hindi
essay on lok sabha in hindi

image source –https://www.thehindu.com/

लोकसभा में जब किसी पार्टी की सरकार किसी भी तरह का कोई भी बिल लोकसभा में लाती है तब विपक्ष की सरकार उस बिल को सपोर्ट करने या विरोध करने के मकसद से लोक सभा में उपस्थित होती है ।

लोकसभा संसद निम्न अथवा प्रथम सदन माना जाता है । इस लोक सभा को लोकप्रिय सदन भी कहा जाता है । लोकसभा संविधान के अनुच्छेद 81 की संरचना से संबंधित है । लोकसभा के जब चुनाव आते हैं तब भारत की लोकप्रिय जनता को अपना चुनाव करने का अधिकार होता है ।

जब लोकसभा के चुनाव में भारत के विकास के लिए हर क्षेत्र की लोकसभा सीट से सांसद खड़े होते हैं तब जनता को अपना सांसद चुनने का अधिकार होता है । लोकसभा में वोट डालने की अधिकतम आयु 18 वर्ष है । 18 वर्ष के युवा एवं युवती को वोट डालने का अधिकार होता है । जनता के द्वारा पूरे देश से सांसद चुने जाते हैं ।

जिस पार्टी के सबसे अधिक सांसद होते हैं उस पार्टी की सरकार बनती है । लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है । लोकसभा के चुनाव पर हमारे देश का विकास टिका होता है । हमारे द्वारा चुने गए सांसद हमारे क्षेत्र का विकास करते हैं । हमारे क्षेत्र में तरह-तरह की योजना लाते हैं जिससे गरीब युवा, बेरोजगार ,किसान को विकास की ओर बढ़ने में मदद मिलती है ।

लोकसभा में एक अध्यक्ष चुना जाता है और एक उपाध्यक्ष चुना जाता है । जिस पार्टी की सरकार बनती है वह लोकसभा में अपने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करती है । जिस तरह से पार्टी जीतने के बाद 5 वर्ष तक सरकार का कार्यकाल होता है उसी प्रकार से लोकसभा में चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल भी 5 वर्ष का होता है ।

लोकसभा का अध्यक्ष अपनी मर्जी से इस्तीफा दे सकता है ,अध्यक्ष पद को छोड़ सकता है । अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा अध्यक्ष को हटाया भी जा सकता है । हमारे देश के लोकसभा अध्यक्ष का वेतन ₹40000 प्रति माह होता है । लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा में की जाने वाली बैठकों की अध्यक्षता एवं कार्यवाही को संचालन करता है ।

अध्यक्ष के द्वारा ही सदन का कार्यक्रम तय किया जाता है । सदन में व्यवस्था बनाए रखना अध्यक्ष का काम होता है । लोकसभा अध्यक्ष का काम किसी विषय पर मतदान कराना , परिणामों की घोषणा करना है । लोकसभा में धन विधेयक को प्रमाणित करना भी लोकसभा के अध्यक्ष का काम होता है ।

लोकसभा में 552 सांसद होते हैं । हमारे देश भारत में लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए उसकी आयु 25 वर्ष होनी चाहिए , वह पागल नहीं होना चाहिए , वह व्यक्ति दिवालिया नहीं होना चाहिए , वह सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए ।

lok sabha speaker in hindi

हमारे देश को आजादी मिलने के बाद लोकसभा में सांसदों के द्वारा निम्न अध्यक्ष अभी तक चुने गए हैं । जैसे कि 15 मई 1952 को लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में गणेश वासुदेव मावलंकर को चुना गया था । जिन्होंने लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में 27 फरवरी 1956 तक अपना योगदान दिया था ।

हमारे देश के सांसदों के द्वारा अनंत शयनम अयंगार को 18 मार्च 1956 को लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था । जिन्होंने 16 अप्रैल 1962 तक अध्यक्षता की थी । 17 अप्रैल 1962 को सांसदों के द्वारा लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में सरदार मुंशी को चुना गया था । जिन्होंने 16 मार्च 1967 तक अध्यक्षता पद को संभाला था ।

17 मार्च 1967 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नीलम संजीव रेड्डी को चुना गया था जिन्होंने 19 जुलाई 1969 तक अध्यक्ष पद को संभाला था । 8 अगस्त 1969 को लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में जी. एस .ढिल्लों को चुना गया था जिन्होंने 1 दिसंबर 1975 तक अध्यक्ष पद को संभाला था ।

15 जनवरी 1976 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में बलिराम भगत को चुना गया था । जिन्होंने 25 मार्च 1977 तक लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाला था । 26 मार्च 1977 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नीलम संजीव रेड्डी को चुना गया था । जिन्होंने 13 जुलाई 1977 तक लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाला था ।

21 जुलाई 1977 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में के. एस .हेगड़े को चुना गया था जिन्होंने 21 जनवरी 1980 तक अध्यक्ष पद को संभाला था । 22 जनवरी 1980 को हमारे भारत देश के लोकसभा अध्यक्ष के रूप में बलराम जाखड़ को चुना गया था जिन्होंने 18 दिसंबर 1989 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में काम किया था ।

19 दिसंबर 1989 को हमारे भारत देश के लोकसभा अध्यक्ष के रूप में रवि राय को चुना गया था जिन्होंने 9 जुलाई 1991 तक लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाला था । हमारे देश भारत के लोकसभा में 10 जुलाई 1991 को शिवराज पाटिल को अध्यक्ष के रूप में चुना गया था । जिन्होंने 22 मई 1996 तक लोकसभा अध्यक्ष के रूप में काम किया था ।

25 मई 1996 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में पी .ए. संगमा को चुना गया था जिन्होंने 23 मार्च 1998 तक इस पद को संभाला था । 24 मार्च 1998 को हमारे भारत देश की लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में जी .एम .सी .बाल योगी को चुना गया था जिन्होंने 3 मार्च 2002 तक इस पद को संभाला था ।

हमारे भारत देश की लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में मनोहर जोशी को 10 मई 2002 को चुना गया था जिन्होंने 2 जून 2004 तक इस पद को संभाला था । हमारे देश भारत के लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सोमनाथ चटर्जी को 4 जून 2004 को चुना गया था जिन्होंने 30 मई 2009 तक अध्यक्ष पद को संभाला था ।

4 जून 2009 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में मीरा कुमार को चुना गया था जिन्होंने 4 जून 2014 तक इस पद को संभाला था । 6 जून 2014 को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन जी को चुना गया था सुमित्रा महाजन जी 6 जून 2014 से अब तक लोकसभा की अध्यक्ष हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख लोक सभा पर निबंध essay on lok sabha in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *