अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय anjana om kashyap biography in hindi

anjana om kashyap biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय को जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से देश दुनिया की खबरों को हम सभी तक पहुंचाया है । अंजना ओम कश्यप एक अच्छी टीवी एंकर है । चलिए अब हम पढ़ेंगे अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय को ।

जन्म और परिवार- अंजना ओम कश्यप जी का जन्म 12 जून 1975 को बिहार के रांची में हुआ था । इनके पिता का नाम ओम प्रकाश तिवारी है जो पूर्व रक्षा अधिकारी थे । अंजना ओम कश्यप जी का विवाह मंगेश कश्यप से हुआ है । इनके पति दिल्ली पुलिस में काम करते हैं । अंजना ओम कश्यप भारत की बेहतरीन टीवी एंकर है । आज पूरे भारत में अंजना ओम कश्यप जी का शो सभी लोग देखते हैं । वह हिंदी की सबसे बेहतरीन टीवी एंकर मानी जाती है । आज इंटरनेट पर कई सारे लोग उनके बारे में सर्च करते हैं ।

anjana om kashyap biography in hindi
anjana om kashyap biography in hindi

image source – http://wikiempire.com/anjana-om-kashyap/

शिक्षा- अंजना ओम कश्यप ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बिहार के रांची से ही की थी । उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी और डिप्लोमा हासिल किया था । वह पढ़ाई के क्षेत्र में हमेशा से मेहनत करती थी । उनका मकसद था कि वह एक अच्छी टीवी रिपोर्टर बने और देश के सभी नागरिकों को देश दुनिया की खबरें दे सकें ।

केरियर – अंजना ओम कश्यप जी ने 2002 में जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से पत्रकारिता का डिप्लोमा प्राप्त किया था । वह 2003 में दूरदर्शन चैनल पर काम करने लगी थी । दूरदर्शन पर वह आंखों देखी कार्यक्रम पर काम करती थी । जब उन्होंने दूरदर्शन पर काम किया तब वह एक अच्छी पत्रकार बन चुकी थी । इसके बाद वह ज़ी न्यूज़ में काम करने लगी थी। पूरे 5 सालों तक जी न्यूज़ में उन्होंने काम किया था । इसके बाद उन्होंने 2007 में न्यूज 24 में भी काम किया था । न्यूज 24 के बाद वह स्टार न्यूज़ में काम करने लगी थी । स्टार न्यूज़ मैं काम करने के बाद वह आज तक चैनल पर काम कर रही हैं । अंजना ओम कश्यप सुल्तान और टाइगर जिंदा है फिल्मों में भी सलमान के साथ काम कर चुकी हैं । यह भारत की सबसे अच्छी पत्रकार हैं । भारत के पूरे नागरिक इनका शो अवश्य देखते हैं ।

यह आज तक पर राज तिलक और दिल्ली के दिल में क्या है जैसे शो कर रही हैं । यह चुनाव के समय सभी नेताओं की छवि जनता के सामने लाती हैं और लोगों को जागरुक करती हैं । इन के माध्यम से हमें अच्छे राजनेता के बारे में पता लगता है । यह भारत की हिंदी टीवी एंकर है । अंजना ओम कश्यप हल्ला बोल कार्यक्रम आज तक पर करती हैं । इनके इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारत के नागरिक आज तक चैनल को देखते हैं । हल्ला बोल कार्यक्रम में यह राजनेताओं की छवि को जनता के सामने लाने का काम करती हैं । बड़ी बहस के कार्यक्रम में यह बड़े-बड़े नेताओं को बुलाती हैं और देश के मुद्दों को उठाकर राजनेताओं से जवाब मांगती हैं । यह पढ़ने लिखने एवं अच्छा खाना खाने की शौकीन है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय anjana om kashyap biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *