तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की जीवनी andre russell biography in hindi
andre russell biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वेस्टइंडीज के सबसे बेहतरीन एवं तूफानी बल्लेबाज और गेंदबाज आंद्रे रसेल की जीवनी । चलिए अब हम पढ़ेंगे वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज की जीवनी ।
जन्म और परिवार –
आंद्रे रसेल का जन्म 29 अप्रैल 1988 को वेस्टइंडीज के किंगस्टोन जमैका में हुआ था। इनके पिता का नाम माइकल रसेल एवं माता का नाम सैंड्रा डेविस है । वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे । आंद्रे रसेल का परिवार बहुत ही गरीब था। उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी । उनकी माता का सपना था की उनका बेटा आंद्रे रसेल पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने लेकिन आंद्रे रसेल अपनी मां के बताए रास्तों पर ना चलकर विपरित रास्तों पर चलते थे । वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे । जब वह स्कूल जाते थे तब वह स्कूल से सीधे क्रिकेट खेलने के लिए चले जाते थे ।
कई बार तो आंद्रे रसेल स्कूल ना जाकर क्रिकेट खेलने के लिए चले जाते थे । पढ़ाई पूरी करने के बाद आंद्रे रसेल ने क्रिकेट में ध्यान देना प्रारंभ कर दिया था । उनकी मां ने आंद्रे रसेल से कहा कि तुम नौकरी की तैयारी करो जिससे हमारे घर के हालात सुधरे लेकिन आंद्रे रसेल ने मां से कहा की मैं एक क्रिकेटर बनना चाहता हूं । मुझे सिर्फ 2 साल का वक्त दीजिए मैं क्रिकेट की दुनिया में सफल हो जाऊंगा यदि मैं क्रिकेट में सफल नहीं हुआ तो मां आप जो भी कहोगी मैं वही करूंगा । आंद्रे रसेल ने क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था । वह क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए क्रिकेट एकेडमी में चले गए थे और वहां पर क्रिकेट सीखने लगे थे ।
केरियर –
आंद्रे रसैल वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर है । वह अपने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाते हैं । आंद्रे रसेल क्रिकेट सीखने के बाद घरेलू क्रिकेट जमैका टीम के लिए खेलते थे । इस टीम में उन्होंने अपनी गेंदबाजी ,बल्लेबाजी से टीम को जिताया था । जब चयनकर्ताओं की नजर आंद्रे रसेल पर पड़ी तब उन्होंने आंद्रे रसेल को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल किया । टेस्ट टीम में वह रन तो नहीं बना पाए लेकिन अच्छी गेंदबाजी से उन्होंने श्रीलंका को हराया था । अपने कैरियर की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलकर की थी ।जब 2011 का वर्ल्ड कप आया तब वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसल को शामिल किया गया था ।
वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसल को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल किया गया था । उस मैच में उन्होंने रन तो नहीं बनाए थे लेकिन अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हुए थे । आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 10 ओवर डाले थे और 37 रन देकर एक विकेट लिया था । आंद्रे रसेल ने आयरलैंड टीम की होने वाली साझेदारी को तोड़ा था जिससे आयरलैंड की टीम मैच में और साझेदारी नहीं कर पाई थी । यह मैच वेस्टइंडीज ने जीत लिया था । यह मैच आंद्रे रसेल की गेंदबाजी से जीता गया था । आईपीएल में आंद्रे रसेल का बेहतरीन प्रदर्शन रहता है । वह तूफानी बल्लेबाजी से आईपीएल में धूम मचा देते हैं । 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आंद्रे रसेल को अपनी टीम में शामिल किया था ।
दिल्ली डेयरडेविल्स के चयनकर्ताओं ने आंद्रे रसेल को तीन करोड़ रुपए में खरीदा था । 2012 से 2013 तक वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में खेलते रहे हैं । 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में आंद्रे रसेल को शामिल किया गया और 2019 के आईपीएल में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हैं । अब हम आपको आंद्रे रसेल के टेस्ट ,वनडे, टी-20 मैचों के बारे में बताने जा रहे । आंद्रे रसेल ने एक टेस्ट खेला है और 2 रन बनाएं । आंद्रे रसेल ने 52 अंतरराष्ट्रीय ओडीआई मैच खेले हैं । इन मैचों में आंद्रे रसेल ने 998 रन बनाए हैं । 52 मैचों में 4 अर्ध शतक लगा चुके हैं । आंद्रे रसेल ने 52 मैचों में 91 चौके और 54 छक्के लगाए हैं । आंद्रे रसैल T20 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं । आंद्रे रसेल ने 45 टी 20 मैच खेले हैं और 465 रन बनाए हैं । आंद्रे रसेल 45 मैचों में 30 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं ।
अब हम बात करते हैं आईपीएल की तो 2012 से लेकर 2019 तक के आईपीएल में आंद्रे रसेल का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है । अभी तक वह 57 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1192 रन बनाए हैं । आईपीएल के 57 मैचों में वह 6 फिफ्टी लगा चुके हैं । आईपीएल के 57 मैचों में वह 85 चौके और 97 छक्के लगा चुके हैं । 2019 के आईपीएल में आंद्रे रसेल ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरे नंबर पर लाकर रख दिया है । वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से 302 रन बना चुके हैं और बैटिंग लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं ।
विवाह –
आंद्रे रसैल ने 2016 में जस्सीम लोरा से विवाह किया था जस्सिम लोरा एक मॉडल है ।
मैन ऑफ द मैच –
आंद्रे रसेल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी से कई बार मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज मिल चुकी है ।
- क्रिस गेल की जीवनी Chris gayle cricketer biography in hindi
- कैरोन पोलार्ड की जीवनी Kieron pollard biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल की जीवनी andre russell biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।