वार्षिक महोत्सव पर मंच संचालन भाषण Anchoring speech in hindi
Anchoring speech in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मंच संचालन पर भाषण। इस एंकरिंग स्पीक को आप जरूर पढ़ें और एनुअल फंक्शन में दिए जाने वाले भाषण की अच्छी तरह से तैयारी करें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
दोस्तों नमस्कार मैं कमलेश कुशवाह आप सभी का इस समारोह में स्वागत करता हूं। यहां पर बैठे बाहर से आए हुए अतिथिगण एवं गुरुजनों का मैं स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। हमारे स्कूल के छात्र जो आज इस स्कूल में है कल देश के अलग-अलग हिस्सो में होंगे वास्तव में आज का यह समारोह हम सभी के लिए एक यादगार समारोह होगा। एक बार जोरदार तालियों के साथ इस समारोह की शुरुआत करते हैं वाह क्या बात है।
जिंदगी में ढूंढते जाइए, पूरे जहाँ में खोजते जाइए
आप जैसी किसी में बात नहीं होती, गुना वालों के जैसे तालियों की बौछार नहीं होती
वास्तव में गुना बालों की बात ही निराली होती है।
दोस्तों आज की इस शाम कुछ छात्र यहाँ पर परफॉर्मेंस करेंगे और छात्रों की इस परफॉर्मेंस में जो भी छात्र सबसे बढ़कर होगा यानी जो विजेता होगा उसको पुरस्कार दिया जाएगा इसलिए एक निर्णायक के रूप में हम आमंत्रित करने वाले हैं हमारे आज के जज मिस्टर दीनदास जी का।
एक बार फिर से तालियों के साथ उनका स्वागत किया जाए तो दोस्तों चलिए आज का कार्यक्रम शुरू करते हैं।
क्लास में वो फर्स्ट है, डांस जिनका मस्त है
अब हम बुलाएंगे सलोनी को, जिनका नाम भी क्या जबरदस्त है
जोरदार तालियों के साथ स्वागत करता हूं मैं सलोनी का।
इतनी अच्छी परफॉर्मेंस देखकर वास्तव में मुझे मेरे स्कूल के दिन याद आ गए।
तो दोस्तों चलिए आगे इस कार्यक्रम को जारी रखते हैं
आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने के हौसले हैं
जिनमे अंतरिक्ष यात्री बनने के सपने है
अब हम बुलाएंगे राज शर्मा को
जिसमें लोगों के दिलों में पहुंचने के सपने हैं
तो जबरदस्त तालियों के साथ राज शर्मा का स्वागत किया जाए
दोस्तों राज शर्मा की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब मैं बुलाना चाहता हूं
हीरो जो घर पर कहलाता है
जिसको ना कोई जीत पाता है
अदाओ से वो सबको भाता है
स्कूल में अजय वो कहलाता है
दोस्तों हमें बताएं की एनुअल फंक्शन पर लिखा हमारा आज का एंकरिंग भाषण Anchoring speech in hindi आपको कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें, आप सभी का धन्यवाद।