अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का जीवन परिचय amazon owner jeff bezos biography in hindi
amazon owner jeff bezos biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस का जीवन परिचय । चलिए अब हम पढ़ेंगे अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस के जीवन परिचय को ।
प्रारंभिक जीवन – जेफ बेजोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अल्बूकर्क न्यू मैक्सिको अमेरिका में हुआ था । उनकी माता का नाम जैकलिन गेज जॉर्जेसन एवं उनके पिता का नाम टेड जॉर्जेसन है । जेफ बेजोस बचपन से ही पढ़ाई के क्षेत्र में रुचि रखते थे। इनकी माता ने टेड जॉर्जेसन को एक साल बाद तलाक दे दिया था । जब जेफ बेजोस की उम्र चार साल की थी उनकी मां ने माइक बेजोस से दूसरी शादी कर ली थी। जेफ बेजोस अपने माता पिता के साथ रहने लगे थे । वह उनके गैरेज में बचपन से ही काम एवं पढ़ाई किया करते थे । वह बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे । जब वह छोटे थे तब अपने परिवार के साथ मियामी चले गए थे वहां पर उन्होंने कंप्यूटर के बारे में पढ़ा और कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त किया था ।
शिक्षा – जेफ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में 1986 में कंप्यूटर से साइंस की डिग्री प्राप्त की थी । उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री के साथ-साथ लाउड स्नातक की उपाधि भी प्राप्त की थी । वह पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय भी किया करते थे । उन्होंने कई फार्म पर भी काम किया था ।
केरियर – जेफ बेजोस बचपन से ही अपने माता पिता के साथ गैरेज में काम किया करते थे । पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया था । जब वह प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में अपनी रुचि को पहचाना और कंप्यूटर के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की ठानी थी । उन्होंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी थी । सन 1994 में उन्होंने नौकरी को त्याग दिया और उन्होंने अपनी खुद की एक इंटरनेट पर ऑनलाइन बुक स्टोर खोली और वहां से ऑनलाइन बुक लोगों को बेचने लगे थे । उन्होंने उस समय बहुत कमाई की थी ।
उन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए 1995 में अमेजॉन डॉट कॉम नाम की वेबसाइट बनाई और इस कंपनी का ऑफिस उन्होंने अपने माता पिता के गैरिज में बनाया था । गैरेज में जेफ़ बेजोस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत की थी । amazon.com वेबसाइट पर प्रारंभ में बुक बेची जाती थी । प्रारंभ के 30 दिनों में amazon.com को बहुत लाभ प्राप्त हुआ था । 30 दिनों में amazon.com की कमाई $20000 हो चुकी थी। सन 1997 में अमेरिका में amazon.com सार्वजनिक हो गई थी । इसके बाद अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने 1998 में amazon.com पर सीडी और वीडियो एवं कपड़े ,खाने पीने के सामान भी बेचना प्रारंभ कर दिया था । 1995 में amazon.com की कमाई $510000 हो गई थी जो कि 2011 में बढ़कर 17 अरब डॉलर हो गई थी । 2011 में अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने टेबलेट मार्केटप्लेस में काम किया और सफलता प्राप्त की ।
आज amazon.com वेबसाइट पूरे विश्व में फेमस हो चुकी है । कई देश में यह वेबसाइट प्रारंभ हो चुकी है और इस वेबसाइट पर सभी बुक ,सीडी ,वीडियो गेम, मोबाइल ,खाने पीने के सामान ,कपड़े एवं तरह-तरह के सामान खरीद सकते हैं । अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की और पूरी दुनिया को यह बता दिया कि ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं । जेफ बेजोस ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की और आज संसार के सबसे अमीर व्यक्तियों में उनका नाम आता है । ऑनलाइन मार्केट में उन्होंने धूम मचा दी थी और यह बता दिया था कि यदि कोई व्यक्ति सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करें तो उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है ।
पुरस्कार – उनको 1999 में पत्रिका ने विशेष व्यक्ति के नाम से सम्मानित किया था । 2008 में भी उनको अमेरिका के न्यूज़ और रिपोर्टर ने उन्हें अमेरिका के सर्वाधिक नेताओं में से एक चुना था ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का जीवन परिचय amazon owner jeff bezos biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।