विन डीजल का जीवन परिचय vin diesel biography in hindi
vin diesel biography in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं विन डीजल का जीवन परिचय । चलिए अब हम पढ़ेंगे विन डीजल का जीवन परिचय ।
प्रारंभिक जीवन – विन डीजल का पूरा नाम मार्क सिनक्लेयर विंसेंट है । उनकी माता का नाम डेलोरा है। उनकी मां उनसे बहुत ही प्रेम करती थी उनके सौतेले पिता भी उनको बहुत प्रेम करते थे । उनकी माता ज्योतिषी का काम करती थी । विन डीजल के असली पिता से तो वह नहीं मिले लेकिन उनके सौतेले पिता जिनका नाम इरविंग एच विंसेंट है जो एक फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करते थे । उनका एक जुड़वा भाई भी था जिसका नाम पॉल विंसेंट था वह अपने भाई से बहुत प्यार करते हैं । उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम टिम विंसेंट है । वह अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं उनकी एक बहन भी है जिसका नाम समांथा विंसेंट है ।
वह बचपन से ही एक फिल्म कलाकार बनना चाहते थे। उनके माता-पिता ने उनको प्रारंभिक पढ़ाई के लिए विलेज कम्युनिटी स्कूल में एडमिशन दिला दिया और वहां से उन्होंने अपनी शिक्षा प्रारंभ की । इसके बाद वह हंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गए । वहां से उन्होंने फिल्म थियेटर में काम करना प्रारंभ किया था । उनके सौतेले पिता ने उनकी बहुत मदद की थी । जब उनकी उम्र 7 वर्ष की थी तब उन्होंने अपने स्कूल में पहला नाटक किया था डायनासोर डोर । उस नाटक में उन्हें बड़ा आनंद आया इस नाटक के बाद उनके अंदर एक जज्बा जागने लगा और वह फिल्मों में काम करने के लिए सोचने लगे थे ।
शिक्षा – विन डीजल ने प्रारंभिक पढ़ाई विलेज कम्युनिटी स्कूल से कि थीं । इसके बाद वह हंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे वहां से उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की थी । वह पढ़ाई करने की साथ साथ फिल्मों में काम करने की भी तैयारी किया करते थे वह एक अच्छे लेखक और एक अच्छी फिल्म निर्देशक एवं अभि नेता कथा कलाकार भी है ।
फिल्में – इन की सबसे सुपरहिट फिल्म 1997 मे स्ट्रेस फिल्म सुपरहिट रही । इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा । 2001 में उन्होंने द फास्ट एंड द फ्यूरियस फिल्म में भी सफलता हासिल की है । 2002 में भी उन्होंने एक्सएक्सएक्स फिल्म में सफलता हासिल की थी और यह फिल्म सुपरहिट भी रही थी ।
पुरस्कार – उनको अपनी कई फिल्मों में काम करने के लिए पुरस्कार मिल चुके हैं । मैं आपको उनके कुछ पुरस्कारों के बारे में बताने जा रहा हूं जैसे कि एमटीवी मूवी अवॉर्ड फोर द फास्ट एंड द फ्यूरियस स्पाइक वीडियो गेम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । वीडियो सॉफ्टवेयर डीलर्स एसोसिएशन अवॉर्ड सिनेमाकॉन अवार्ड से भी इन को सम्मानित किया गया है । वह एक अच्छे अभिनेता , निर्देशक ,निर्माता, कथानक कार भी है । सन 1994 में मल्टी फेशियल फिल्म बनाई इस फिल्म में वह खुद ही अभिनेता थे और निर्देशक निर्माता खुद ही थे ।
विवाह – उनकी शादी पालोमा से हुई है इनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी इनके बेटे का नाम विंसेंट है एवं बेटी का नाम हानियां रिली है वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया है लेख विन डीजल का जीवन परिचय vin diesel biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।