अमित मिश्रा सिंगर की जीवनी amit mishra singer biography in hindi
amit mishra singer biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको हमारे भारत के न्यू सिंगर अमित मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम जानेंगे अमित मिश्रा सिंगर बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में ।
image source – https://www.hindustantimes.com/music
जीवन परिचय – अमित मिश्रा जी का पूरा नाम अमित प्रकाश मिश्रा है । जिनका जन्म 15 फरवरी 1989 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था । इनके पिता का नाम देवेंद्र प्रसाद मिश्रा है उनके पिता एक अच्छे व्यवसाई हैं । अमित मिश्रा जी की मां उनको बहुत प्रेम करती थी । अमित मिश्रा जी बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे और उनकी आवाज बेहतर होने से उनके पिता ने उनका साथ दिया था । अमित मिश्रा एक अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे वह अपने माता पिता से बहुत प्रेम करते थे । अमित मिश्रा जी के द्वारा हिंदी फिल्मों के साथ साथ तेलुगु, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी गाना गा चुके हैं । वह अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं । उनकी आवाज बहुत अच्छी और सुंदर लगती है । कई फ्रैंड उनकी आवाज को पसंद करते हैं उन्होंने भातखंडे संगीत संस्थान से संगीत सीख कर कई बैंडो में काम भी किया था । वह सोहन नामक विश्व संगीत बैंड के सदस्य भी थे एवं लखनऊ के ही तृष्णा नामक बैंड में भी शामिल थे । वह एक अच्छे संगीतकार बने और कई हिंदी फिल्मों में उनको गाना गाने का मौका मिला और उस मौके का फायदा उन्होंने उठाया था ।
शिक्षा – अमित प्रकाश मिश्रा जी ने प्रारंभिक पढ़ाई लखनऊ से की है । उन्होंने लखनऊ के कॉलेज से बीकॉम से ग्रेजुएशन किया था । उसके बाद उनके पिताजी ने उनको लखनऊ के ही भातखंडे संगीत संस्थान में संगीत सिखाने के लिए भर्ती करा दिया था वह भातखंडे संगीत संस्थान में संगीत सीखने लगे और संगीत की दुनिया में आगे बढ़ने लगे ।
कैरियर की शुरुआत – अमित प्रकाश मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत सोहम नामक विश्व संगीत बैंड के साथ की थी । वह कई बैंड में काम किया करते थे जब उनको 2009 में आइडिया रॉक्स इंडिया में गाने का मौका मिला तब उनको बहुत खुशी हुई थी । उनका यह कार्यक्रम कलर्स चैनल पर दिखाया गया था और यहां से वह कई दर्शकों के दिल में छा गए थे । उन्होंने पहली एल्बम पार्थिव शाह के एल्बम अनंत प्रेम में काम किया था । इस एल्बम में उनको सफलता प्राप्त हुई इस एल्बम के बाद उनको एक कलाकार के रूप में लोग जानने लगे थे ।
अमित मिश्रा की सक्सेस फिल्म – अमित प्रकाश मिश्रा जी ने कई फिल्मों में अपने गाने गाए हैं जैसे कि डिशूम, दिलवाले, ए दिल है मुश्किल, कमांडो, हम दो अजनबी, करले प्यार करले, युवा, मेरी दो दुल्हन, जग्गा जासूस, गोलमाल अगेन, ट्यूबलाइट आदि अमित मिश्रा जी ने हिंदी फिल्म के साथ साथ बंगाली फिल्मों में भी गाना गाया है जैसे कि अभिमान, बॉस 2, आदि
तेलुगू मैं उन्होंने ध्रुव फिल्म में गाने गाए थे । मराठी फिल्मों में भी उन्होंने कई गाने गाए हैं । शॉर्टकट फिल्मों में भी उन्होंने कई गाने गाए हैं और दर्शकों का दिल जीता है ।
अमित मिश्रा जी के द्वारा कई एल्बम बनाई गई हैं जैसे कि कमांडो 2, अक्सर 2, मजबूर तू भी कहीं, अली मौला, भेजा खाली, बोलियां, सपना बनी है जिंदगानी, रेडियो, गलती से मिस्टेक, डिंग डोंग, सुनो गणपति बब्बा मोरिया, तनहाइयां, इतना सन्नाटा क्यों है आदि अमित प्रकाश मिश्रा जी की आवाज इतनी सुंदर और मधुर है कि लोग उनके गाने सुनने के लिए बेताब होते हैं । उनकी इतनी मधुर आवाज जब फिल्मों के गीतों में आती है तो लो उनकी आवाज सुनने के लिए फिल्म देखते हैं आज की नई पीढ़ी उन के गानों को बहुत पसंद करती है सभी अपने मोबाइल फोन में उनके गाने सुनते हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल अमित मिश्रा सिंगर की जीवनी amit mishra singer biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।