त्योहारों का महत्व पर निबंध व् कविता Tyohar ka mahatva Essay, Poem in hindi
Tyohar ka mahatva in hindi essay
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं हैं त्योहारो का महत्व पर लिखा निबंध आप इसे जरूर पढ़ें और त्योहारों के महत्व को समझें तो चलिए पढ़ते है त्योहारो के महत्व पर निबंध को। हमारे भारत देश में कई त्यौहार मनाये जाते है। भारत देश को त्योहारो का देश भी कहा जाता है इन त्योहारो की वजह से हमारा जीवन काफी अच्छा हो जाता है हम सब कुछ भूलकर इन त्योहारों में इस तरह से रम जाते हैं कि हमें खुशी ही खुशी नजर आती है।
हमारे भारत देश में कई त्योहार मनाये जाते हैं इनका अपने आपमें एक अलग ही महत्व है इन त्योहारों में दिवाली, रक्षाबंधन, होली, ईद, विजयादशमी आदि हैं। दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसकी लोग महीने भर पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं वास्तव में हमारे जीवन में दिवाली का बहुत ही महत्व है दिवाली में हम अपने घरों के द्वारों पर दीपक सजाते हैं, पटाखे चलाते हैं और अपनी खुशी जाहिर करते हैं।
दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है लक्ष्मी जी और कुबेर जी की पूजा करने से ऐसा माना जाता है कि धन की कृपा हमारे ऊपर होती है इस दिन भगवान श्री रामचंद्र जी अयोध्या वापस आए थे इसी वजह से अयोध्या वासियों ने उनके आने की खुशी में द्वार पर दीए रखे थे और काफी हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया था.
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो हमें बताता है कि हमें अपने अतीत को भूल जाना चाहिए और दिवाली की धूम में खो जाना चाहिए यानी फटाके आतिशबाजी चलाकर जीवन में जो भी आपके साथ बुरा हुआ वह सब कुछ आपको भूल जाना चाहिए और एक अच्छी नई शुरुआत फिर से करना चाहिए वास्तव में दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है इसका हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है।
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है बहन अपने भाई को राखी बांधती है वास्तव में रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम को काफी बढ़ा देता है। आजकल के जमाने में रक्षाबंधन का विशेष रूप से महत्व है कई भाई-बहन जो काफी दिनों से नहीं मिल पाते हैं रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह मिलते हैं, उनमें आपस में प्रेम उत्पन्न होता है।
होली का त्यौहार का भी विशेष रूप से महत्व है होली का त्यौहार हमें बताता है कि हमें इस त्योहार के अवसर पर अपने शत्रु को भी गले लगा लेना चाहिए और शत्रुता को भूलकर शत्रु से भी प्रेम करना चाहिए, एक दूसरे को रंग लगाना चाहिए और खुशी खुशी रहना चाहिए। होली के त्यौहार की वजह से वास्तव में सब कुछ बदल जाता है दुश्मन भी दोस्त बनकर गले लग जाते हैं।
विजयादशमी जोकि बुराई पर अच्छाई की जीत की वजह से मनाया जाता है यह विजयादशमी हम सभी को संदेश देता है की जीवन में बुराई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो आखिर एक ना एक दिन उसको अच्छाई के सामने झुकना ही पड़ता है। जीवन में हमेशा सत्य और धर्म की जीत होती है लोग अपने अंदर छुपी बुराई को दूर करते हैं और एक नए ढंग से जीवन की शुरुआत करते हैं। हम हमारे जीवन में कई अच्छे बुरे कार्य करते हैं इस विजयादशमी के अवसर पर हमें चाहिए कि हम अपनी बुराइयों को पूरी तरह से त्याग दें और एक अच्छे इंसान बने और हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें यही इस त्योहार का महत्व है।
ईसाइयों में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है यह त्योहार इसलिए मनाया जाता है जिससे पूरी दुनिया से पाप को दूर किया जा सके यह त्योहार हमें संदेश देता है कि इस पूरे संसार से पाप के अंधकार को दूर करना है।
मुसलमानों का त्योहार ईद भी एक संदेश देता है इसका भी अपना एक अलग महत्व है। ईद का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है वास्तव में हम सभी के जीवन में त्योहारों का अपना एक अलग ही महत्व है इन त्योहारो का महत्त्व ये भी है कि हम सभी आजकल के इस वैज्ञानिक युग में भागदौड़ की इस दुनिया में ज्यादातर व्यस्त रहते हैं हमारे पास समय नहीं होता कि हम अपने घर वालों को ,रिश्तेदारों को भाई बहनों को कुछ समय दे सकें या उनके साथ मिलजुल कर ख़ुशी मना सकें ये त्योहार हम सभी को आपस में करीब लाते हैं, आपस में जोड़ते हैं इसलिए ही इनका विशेष रूप से महत्व है।
कई लोग जो बहार रहते हैं उन्हें अपने पैरंट्स या रिश्तेदारों से मिलने जुड़ने का मौका नहीं मिलता लेकिन वह इन त्योहारों के अवसर पर एक दूसरे से मिलने आते हैं जिससे एक दूसरे में प्रेम उत्पन्न होता है वास्तव में इन त्योहारों का आजकल के इस आधुनिक युग में बहुत ही ज्यादा महत्व है हम सभी को ये त्योहार मिलजुलकर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
- होली का त्योहार पर निबंध Essay on Holi Festival in Hindi
- त्योहारों का बदलता स्वरूप निबंध Parvo ka badalta swaroop
tyohar ka mahatva poem in hindi
त्योहारों का जीवन में बहुत महत्व है
एक दूसरे से मिलने का महत्व है
समय ना मिलने का दुख बहुत है
आज के दिन खुशियां बहुत हैं
होली आई दोस्त बहुत हैं
एक दूसरे को रंग लगाने का मन बहुत है
दिवाली में धूम बहुत हैं
चारों ओर खुशियां बहुत है
रक्षाबंधन आई ख़ुशी बहुत है
भाई बहनों के बीच प्रेम बहुत है
त्योहारों का जीवन में बहुत महत्व है
एक दूसरे से मिलने का महत्व है
हमें बताये की त्योहारों के महत्व पर लिखा ये लेख Tyohar ka mahatva in hindi essay आपको कैसा लगा.