पोंगल त्योहार पर निबंध Pongal essay in hindi
Pongal essay in hindi
हमारे भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं जैसे की होली , दिवाली , मकर सक्रांति , रक्षाबंधन , शिवरात्रि , जन्माष्टमी , नवरात्रि आदि। ऐसा ही एक त्यौहार है पोंगल, जो तमिलनाडु में मनाया जाता है । इस दिन सभी लोग सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं और वहां के सभी लोग गाय और बेल की पूजा करते हैं और उनको घास का चारा खिलाया जाता है ।
पोंगल का यह त्यौहार तमिलनाडु के लोगों के जीवन में उत्साह लेकर आता है । दो-चार दिन पहले ही सभी अपने घरों की साफ सफाई , पुताई और पूजा अर्चना की तैयारी भी कर लेते हैं । यह त्यौहार किसान अपनी फसल को दुगनी करने के लिए करते हैं लेकिन तमिलनाडु के सभी लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं । उस दिन सभी बाजार से नए नए बर्तन , खिलौने और कपड़े खरीदकर लाते हैं ।
इस दिन नए बर्तन में गाय के दूध को उबालने की प्रथा है और यह कहा जाता है कि जिस तरह शुद्ध दूध का उबाल आता है ठीक इसी प्रकार हमारी जिंदगी भी सच्चाई के साथ चले और हम अच्छे अच्छे कार्य करें । जो व्यक्ति गलत काम कर रहा है वह पोंगल के त्यौहार के दिन यह कसम ले सकता है कि वह आज के बाद कभी भी कोई गलत काम नहीं करेगा । पोंगल के त्यौहार के दिन किसान के लड़के , लड़कियां और पूरा परिवार खेत में जाकर पूजा अर्चना करते हैं और भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करते हैं कि हमारी यह फसल दोगुनी प्राप्त हो ।
पोंगल का यह त्यौहार मकर सक्रांति के आस पास ही मनाया जाता है । इस त्यौहार के माध्यम से सभी को यह सीख मिलती है कि सभी लोग सही रास्ते पर चलें और कभी भी कोई गलत काम ना करें और सच्चाई के साथ आगे बढ़े । यह त्योहार 4 दिन मनाया जाता है और इस दिन सभी सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं । तमिलनाडु में यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । पोंगल को खासकर चार दिन तक मनाया जाता है । पहले दिन पोंगल को भोंगी पोंगल के रूप में मनाया जाता है उस दिन मिट्टी के बर्तन की पूजा की जाती है ।
दूसरा दिन सूर्य पोंगल के रूप में मनाया जाता है उस दिन घर का बड़ा सदस्य सूर्य देव की पूजा अर्चना करता हैं और उस दिन भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करता हैं कि हमारे द्वारा जो फसल बोई गई है उस फसल को दोगुना करके हमारे परिवार को सुखी और समृद्ध बनाएं , किसी तरह का नुकसान फसल को ना हो । तीसरा दिन मुपतु पोंगल के रूप में मनाया जाता है उस दिन गाय और बैलों की पूजा अर्चना की जाती है और उनको घास और कई तरह के पकवान भी खिलाया जाता है, उनको फूल मालाओं द्वारा सजाया जाता है ।
वास्तव में यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशहाली लाता है और तमिलनाडु के लोग इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं । इस दिन सभी के घरों में तरह तरह के पकवान , मिठाईयां आदि बनाई जाती है इस दिन सभी के घरों में खीर जरूर बनाई जाती है और उस खीर को सभी मिलकर खाते हैं । यह त्यौहार हम सभी को सीख देता है की बुराइयों को छोड़कर अच्छाई की ओर बड़े और अच्छे अच्छे काम करें जिससे हमारे साथ साथ दूसरों का भी भला हो । जिस तरह से हम इस दिन घर के पुराने बर्तनों को हटाकर नए बर्तन लाकर उसमें दूध उबालते हैं उसी तरह से हम सभी को गलत कामों को छोड़कर अच्छे कार्यो की ओर बढ़ना चाहिए ।
- पोंगल त्योहार पर अनमोल वचन Pongal quotes, poem in hindi
- त्योहारों का महत्व पर निबंध व् कविता Tyohar ka mahatva Essay, Poem in hindi
दोस्तों इसे Pongal essay in hindi शेयर जरुर करे.