इंदिरा गांधी की जीवनी Indira gandhi biography in hindi
Indira gandhi biography in hindi
हमारे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के जीवन के बारे में हम जानेंगे कि उन्होंने किस तरह से प्रधानमंत्री बनकर अपने देश के विकास में योगदान दिया और देश के प्रधानमंत्री के पद को संभाला । हमारे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री पद 1966 से 1977 और 1980 से लेकर उनकी मृत्यु तक यह पद उन्होंने संभाला और देश को विकास की ओर ले गई ।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद के उत्तर प्रदेश में हुआ था । इनके पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू और माता का नाम कमला नेहरू था । हमारे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री जी का स्वभाव बड़ा कोमल था और वह हमारे भारत के विकास में योगदान देना चाहती थी । उनके पिता जवाहर लाल नेहरू जी एक बड़े नेता थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलवाने में अंग्रेजों का सामना किया वह अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे । कई बार तो वह जेल में भी बंद रहे ।
इंदिरा जी का जीवन अधिकतर अकेलेपन में ही गुजरा है उनके पिता एक राजनीतिक स्तर के व्यक्ति थे और उनकी माता अधिकतर बीमार रहती थी इसके कारण वह बिस्तर पर ही लेटी रहती थी । इंदिरा जी ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद और इंग्लैंड के कॉलेज में की है लेकिन मां की बीमारी के कारण उन्हें इंग्लैंड से वापस आना पड़ा और वह अपने इंडिया में पढ़ाई करने लगी और कुछ ही समय बाद बीमारी के कारण उनकी मां की मृत्यु हो गई और वह पूरी तरह से अकेली पड़ गई । इंदिरा गांधी जी का विवाह फिरोज गांधी से हुआ इंदिरा और फिरोज गांधी जी के दो पुत्र हैं राजीव गांधी और संजय गांधी और इनकी दो पुत्र वधू भी हैं जिनका नाम सोनिया गांधी और मेनका गांधी है ।
इंदिरा गांधी जी का एक पोता भी है जिनका नाम है राहुल गांधी और एक पुत्री है प्रियंका गांधी , दूसरी बहू मेनका गांधी का एक पुत्र है जिसका नाम है वरुण गांधी । जब हमारा देश आजाद हो गया था तब उनके पिता जवाहर लाल नेहरू जी को हमारे भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार किया गया था और उन्होंने इस पद को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया । जब जवाहरलाल नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री थे तब इंदिरा जी को एक राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया और उन्होंने उस पद को बखूबी से निभाया । उनकी इस खूबी को देख कर उन्हें 1959 मैं राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पद को निभाया ।
सन 1964 में उनके पिता की भी मृत्यु हो गई और वह पूरी तरह से अकेली हो गई । इंदिरा गांधी जी के इस राजनीतिक केरियर को देखकर 1959 में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें 1975 में हमारे भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया और यह पद उन्होंने 1975 से 1977 तक संभाला और इस पद पर रहकर उन्होंने कई कार्य किए जिससे हमारे देश का विकास हुआ इसके बाद 1984 में उनको प्रधानमंत्री के पद पर फिर से चुना गया वह 1984 से लेकर अपनी मृत्यु तक प्रधानमंत्री पद पर विराजमान रही । जब वह एक बार पंजाब के किसी शहर में भाषण दे रही थी तब उन्हीं के एक अंगरक्षक जो कि पंजाबी था उसने इंदिरा गांधी जी को गोली मार दी और उनकी मृत्यु हो गई ।
इंदिरा गांधी जी जब प्रधानमंत्री के पद पर थी तब उनके द्वारा देश में आपातकालीन लगाई गई और प्रत्येक राज्यों को इसे अमल करने के लिए कहा गया । आज इंदिरा गांधी के पोता राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और उन्हीं के निर्देश से यह पार्टी चल रही है और उन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ गई है । हमारे देश की प्रथम महिला इंदिरा गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता के समय योगदान दिया गया वह एक देश भक्त थी ।
- इंदिरा गांधी के अनमोल वचन एवं नारे indira gandhi quotes, slogan in hindi
- मेनका गांधी का जीवन परिचय maneka gandhi biography in hindi
ये जीवनी Indira gandhi biography in hindi पसंद आये तो दोस्तों में शेयर जरुर करे.