मलेरिया पर निबंध Essay on malaria in hindi
malaria bukhar ke lakshan in hindi
मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसके माध्यम से हमारा शरीर थक जाता है । मलेरिया को जुड़ी बुखार भी हम कहते हैं । मलेरिया मच्छर के काटने से होता है एक मच्छर की एनाफिलीज नामक प्रजाति होती है जिसके काटने से मलेरिया फैलता है , जब मलेरिया का बुखार होता है तो हमारा शरीर अधिक गर्म हो जाता है और कभी कभी ठंड भी ज्यादा लगती है । हमारा शरीर कांपने लगता है इस बीमारी का फैलने का मुख्य कारण यह है की जब एनाफिलीज प्रजाति का मच्छर मलेरिया से पीड़ित किसी व्यक्ति को काटता है और उसके खून को अपने डंक के द्वारा चूसता है तो वह खून उस मच्छर के अंदर चला जाता है और जब वह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है जिससे स्वस्थ व्यक्ति भी मलेरिया का शिकार हो जाता है।
मलेरिया बुखार के कुछ लक्षण हैं जो मैं आपको बताना चाहता हूं कि मलेरिया का जो रोगी होता है उसे बहुत जोर से ठंड लगती है और उसे बहुत तेज बुखार आता है । उस व्यक्ति का जो टेंपरेचर 103 डिग्री तक होता है जिस व्यक्ति को मलेरिया की बीमारी होती है उसे सबसे तेज बुखार आता है और फिर उसे ठंड लगने लगती है और पूरी तरह से उसका शरीर टूट जाता है वह बहुत ही कमजोर हो जाता है , उस व्यक्ति के हाथ पैर दर्द करने लगते हैं ना तो उसे भूख लगती है और ना ही उस व्यक्ति को कुछ भी खाने की इच्छा होती है ।
यह बीमारी बहुत ही घातक बीमारी है इस बीमारी के माध्यम से कई सारे लोग अपनी जान गवा देते हैं अगर कभी किसी को ठंड लगकर बुखार आए तो उस व्यक्ति को मलेरिया की जांच करानी चाहिए और डॉक्टर को शीघ्र बताना चाहिए इससे कि डॉक्टर मलेरिया से बचने के लिए दवाई लिख देता है और उस दवाई को खाकर हम मलेरिया से मुक्त हो जाते हैं ।
baccho me malaria ke lakshan
बड़ों की अपेक्षा बच्चों को मलेरिया की बीमारी ज्यादा होती है । बड़ों की तरह बच्चों में भी यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है । बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वह बीमारी से अधिक नहीं लड़ पाते जब बच्चे बीमार हो और उनका स्वभाव चिड़चिड़ापन हो और वह खाना न खाएं , अधिक रोए और उनका शरीर गरम होने लगे तो उस बच्चे की मलेरिया की जांच करा लेना चाहिए और डॉक्टर को दिखाना चाहिए जिससे कि उस बच्चे का इलाज हो सके ।
हमें ज्यादा से ज्यादा कोशिश करना चाहिए कि हमारे घर के आसपास गंदगी ना हो और हमारे घर के ऊपर किसी तरह का पानी कीचड़ उपलब्ध ना हो पाए। पुराने कबाड़े , टायर आदि किसी तरह का सामान छत के ऊपर इकट्ठा नहीं करना चाहिए क्योंकि पानी एक जगह रुका रहता है जिसके कारण मच्छर उत्पन्न होते हैं और मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलती है ।
malaria kaise hota hai in hindi
मलेरिया होने का मुख्य कारण है गंदगी । हमारे घर के आस-पास तरह तरह की गंदगी फैली रहती है जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं और जब वह मच्छर हमे काटता है तो उसके अंदर जो गंदा खून होता है वह हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है जिसके कारण हमको मलेरिया हो जाता है इसलिए हमें मलेरिया से बचने के लिए आसपास सफाई रखनी चाहिए ।
- घर की सफाई पर निबंध Ghar ki safai essay in hindi
- पहला सुख निरोगी काया पर निबंध Pehla sukh nirogi kaya essay in hindi
हमे बताये की ये आर्टिकल Essay on malaria in hindi कैसा लगा.