कौमी एकता पर निबंध komi ekta essay in hindi

komi ekta essay in hindi

कौमी एकता का तात्पर्य हमारे देश के सभी नागरिकों को एकता में बंधकर देश हित में कार्य करने का है हमारे देश में कौमी एकता के आयोजन का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने किया था ।

komi ekta essay in hindi
komi ekta essay in hindi

https://www.khaskhabar.com

उनका उद्देश्य था कि हमारे देश के विकास के लिए सभी लोग एकत्रित होकर एक साथ मिलकर देशहित में कार्य करें जिससे हमारे देश का विकास हो । कौमी एकता में सभी धर्म के लोग मिलकर कौमी एकता पर्व मनाकर यह वचन लेते हैं कि हम हमारे भारत के विकास में योगदान देंगे ऐसा कोई कार्य हम नहीं करेंगे जिससे हमारे देश का नुकसान हो। पूरे भारत में कौमी एकता सप्ताह हर साल मनाया जाता है ।

19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है जिसमें कई आयोजन किए जाते हैं स्कूलों , कॉलेजों में उस दिन सेमिनार लगाकर लोगों को एकता के साथ काम करने का वचन दिलाकर उनको एकता के सूत्र में बंधने का कहते हैं और भी तरह तरह के कार्यक्रम 19 नवंबर से 25 नवंबर तक किए जाते हैं । कौमी एकता का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हमारे देश के सभी नागरिक एकता के साथ रहे और कौमी एकता को बढ़ावा दें जिससे हम एक साथ मिलकर हमारे देश का विकास कर सके ।

कौमी एकता जब तक रहेगी तब तक हमारे देश के लोग जाति, धर्म के नाम पर आपस में नहीं लड़ेंगे क्योंकि जो लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़ रहे हैं उनके लड़ने से ना तो उनका कोई फायदा होने वाला है और ना ही देश का। जब जाति और धर्म के नाम पर लड़ने से कोई फायदा नहीं होता है तो हम क्यों लड़ते हैं इसलिए हम हर वर्ष कौमी एकता मनाते हैं जिससे सभी को एक साथ रहने की बात बता सके और एक साथ मिलकर काम करने की ताकत को भी हम उनको बताकर एकता मे कितनी ताकत होती है उनको बता सकें ।

कौमी एकता के बारे में स्कूल, कॉलेजों में भी बताया जाता है कि इससे हम हमारे देश को कितनी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और हम हर क्षेत्र में एकता के माध्यम से जीत हासिल कर सकते हैं । सभी नेता कौमी एकता सप्ताह में भाषण भी देते हैं और हम सभी को एकता के सूत्र में बंधने को कहते हैं क्योंकि जब तक हम सभी एक साथ चलकर देश का विकास नहीं करेंगे तब तक हमारे और हमारे देश का विकास संभव नहीं है । इसलिए मैं कहता हूं आप सभी लोगों से कि आप कौमी एकता सप्ताह में भाग ले और एक दूसरे के साथ मिलकर एकता को बढ़ावा दें चाहे आप किसी भी धर्म के व्यक्ति हो आप अपने परिवार के साथ साथ देश के हित में कार्य करें जिससे हमारे देश का विकास हो सके ।

जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब हमारे देश के सभी नागरिक अंग्रेजों से एक साथ मिलकर लड़े थे और लड़ाई मैं सभी धर्म के लोगों ने अपना योगदान दिया तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ था और आज हमारे देश को विकासशील देश बनाने के लिए हम लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा । धर्म और जाति के नाम पर लड़ाई ना करके देश के विकास, देश के हित में कार्य करें इसतरह की हमको अपनी सोच रखना चाहिए इसी सोच से हम हमारे देश का विकास कर सकते हैं ।

जब तक हम धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ते रहेंगे तब तक ना तो हमारा विकास होगा और ना ही हमारे देश का विकास होगा। कौमी एकता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और हम सभी को एकता को समझना चाहिए और देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए ।  19 नवंबर से 25 नवंबर को कौमी एकता दिवस मनाया जाता है 19 नवंबर को हम राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाते और यह इसलिए मनाते हैं जिससे की सभी राष्ट्र के बारे में सोच सकें और सभी एक साथ मिलकर हमारे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें ।

20 नवंबर को हम अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में कौमी एकता को मनाते हैं उस दिन हम सभी भारतीय मिलकर अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाते हैं ।  21 नवंबर को कौमी एकता दिवस को हम भाषाई सद्भाव दिवस के रूप में मनाते हैं उसमें सभी भाषा बोलने वाले शामिल होते हैं जिसमे सभी भाषा बोलने वालों को यह सिखाया जाता है कि हम सभी भाषा बोलने बालों का सम्मान करें ।

22 नवंबर को हम कौमी एकता को कमजोर वर्गों का दिवस के रूप में मनाते हैं यह दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे देश के जितने भी कमजोर लोग हैं उनको विकास की ओर ले जाने का है। यह काम हम सभी को मिलकर करना चाहिए ।

23 नवंबर को कौमी एकता दिवस हम सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाते हैं जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करके हम लोगों को शिक्षित करते हैं और देश की विकास की बात रखते हैं ।

24 नवंबर को कोमी एकता दिवस हम महिला दिवस के रूप में मनाते हैं जिसमें महिलाओं की जो समस्या होती हैं उनका निराकरण उसमें किया जाता है और सभी को महिलाओं का सम्मान करने के लिए हम कहते हैं और महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं उनका विरोध भी हम करते हैं ।

25 नवंबर को हम एकता दिवस संरक्षण दिवस के रूप में मनाते हैं ।

वास्तव में हम सभी को कौमी एकता को बढ़ावा देना चाहिए और कौमी एकता दिवस को हर्षोल्लास के साथ एकजुट होकर मनाना चाहिए।

यदि आपको हमारा यह लेख komi ekta essay in hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *