समय नियोजन पर कविता Samay niyojan hindi poem
Samay niyojan hindi poem
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं समय नियोजन पर हमारे द्वारा लिखित कविता। समय नियोजन बहुत ही जरूरी है जब हम समय नियोजन करेंगे तभी हम जीवन में अपने कार्य को सही तरह से कर सकते हैं क्योंकि किसी कार्य में बड़ी सफलता पाने के लिए कार्य को सही समय पर करना जरूरी होता है कोई कार्य करने का एक टाइम टेबल होता है.
हम समय नियोजन करके अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सकते हैं, कार्य को करने के प्रति जागरूक हो सकते हैं, उस कार्य को टाइम टेबल पर, सही समय पर शुरू करके टाइम टेबल पर उस कार्य को पूरा कर सकते हैं इसलिए समय नियोजन अति आवश्यक है चलिए पढ़ते हैं समय नियोजन पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को
समय नियोजन कीजिए
जीवन में आगे बढिए
कार्यों को समय पर शुरू कीजिए
समय पर पूरा कीजिए
समय नियोजन से सफलता मिलेगी
कई बड़ी बड़ी उपलब्धियां मिलेंगी
समय नियोजन से प्रशंसा मिलेगी
हर किसी के जीवन में खुशियां मिलेंगी
समय नियोजन से प्रशंसा मिलेगी
हर किसी को तारीफ करना पड़ेगी
पढ़ाई या बिजनेस में सफलता मिलेगी
जीवन में कामयाबी की राह मिलेगी
समय के महत्व को तुम समझिये
जीवन में कुछ बड़ा करिए
समय नियोजन कीजिए
जीवन में आगे बढिए
- समय का नियोजन पर निबंध Samay niyojan essay in hindi
- समय किसी का इंतजार नहीं करता निबंध Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta
इसी तरह की कविताओ को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.