समय नियोजन पर कविता Samay niyojan hindi poem

Samay niyojan hindi poem

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं समय नियोजन पर हमारे द्वारा लिखित कविता। समय नियोजन बहुत ही जरूरी है जब हम समय नियोजन करेंगे तभी हम जीवन में अपने कार्य को सही तरह से कर सकते हैं क्योंकि किसी कार्य में बड़ी सफलता पाने के लिए कार्य को सही समय पर करना जरूरी होता है कोई कार्य करने का एक टाइम टेबल होता है.

हम समय नियोजन करके अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सकते हैं, कार्य को करने के प्रति जागरूक हो सकते हैं, उस कार्य को टाइम टेबल पर, सही समय पर शुरू करके टाइम टेबल पर उस कार्य को पूरा कर सकते हैं इसलिए समय नियोजन अति आवश्यक है चलिए पढ़ते हैं समय नियोजन पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को

Samay niyojan hindi poem
Samay niyojan hindi poem

समय नियोजन कीजिए

जीवन में आगे बढिए

कार्यों को समय पर शुरू कीजिए

समय पर पूरा कीजिए

 

समय नियोजन से सफलता मिलेगी

कई बड़ी बड़ी उपलब्धियां मिलेंगी

समय नियोजन से प्रशंसा मिलेगी

हर किसी के जीवन में खुशियां मिलेंगी

 

समय नियोजन से प्रशंसा मिलेगी

हर किसी को तारीफ करना पड़ेगी

पढ़ाई या बिजनेस में सफलता मिलेगी

जीवन में कामयाबी की राह मिलेगी

 

समय के महत्व को तुम समझिये

जीवन में कुछ बड़ा करिए

समय नियोजन कीजिए

जीवन में आगे बढिए

इसी तरह की कविताओ को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *