गणतंत्र दिवस पर स्लोगन Slogan on republic day in hindi
Slogan on republic day in hindi
दोस्तों कैसे आप सभी, दोस्तों हर साल 26 जनवरी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है दरअसल हमारे देश को आजादी मिलने के बाद सन 1950 को 26 जनवरी के दिन हमारे भारत का संविधान लागू हुआ था इसी खुशी में 26 जनवरी का यह दिन हर साल बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, देश में रैलियां निकाली जाती हैं स्कूल, कॉलेजों में कई छात्रों द्वारा नृत्य, भाषण, कविता, गायन आदि में भाग लिया जाता है और अपनी खुशियां जाहिर की जाती हैं।
दिल्ली के इंडिया गेट पर राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा झंडा फहराया जाता है वास्तव में गणतंत्र दिवस का यह अवसर हम सभी के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है हमें मिलजुलकर इस अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया चाहिए आज हम आपके लिए लाए हैं गणतंत्र दिवस पर हमारे द्वारा लिखित कुछ नारे तो चलिए पढ़ते आज के इन नारो को
- हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे जीवन में आगे बढ़ते जाएंगे
- ना भूलेंगे हम शहीदों के बलिदानों को याद करेंगे हम इस दिन उनके एहसानो को
- आज हम खुद को जगायेंगे शहीदों के आगे अपने सिर को नवाएंगे
- पूरी दुनिया में हम नाम कमाएंगे गणतंत्र दिवस हम मनाएंगे
- स्कूल, कॉलेजों में नारा छाया है जय हिंद का नारा छाया है
- हम सभी को गर्व है देश के शहीदों पर गर्व है
- भारत देश आजाद हुआ आज के दिन संविधान लागू हुआ
- 26 जनवरी को खुशियां मनाएं हम सब मिलकर गणतंत्र दिवस मनाए
- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक हो जाएं सब मिलकर जय हिंद का नारा लगाएं
- देश के लिए जीते मरते जाएं आओ हम सब गणतंत्र दिवस मनाए
- गणतंत्र दिवस का दिन आया है जीवन में खुशियां लाया है
- अब हम ना रुकेंगे देश के लिए कुछ कर गुजरेंगे
- शहीदों को याद हम करेंगे देश के लिए हर मुश्किल हम सहेंगे
- 26 जनवरी का दिन आया है बच्चों के लिए खुशियां लाया है
- झूम झूम के नाचे गाए हम गणतंत्र दिवस को मनाए
- गणतंत्र दिवस पर कविता Poem on republic day in hindi
- गणतंत्र दिवस पर अनमोल वचन quotes on republic day in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Slogan on republic day in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.