समय का महत्व पर निबंध Samay ka mahatva essay in hindi
Samay ka mahatva essay in hindi
हम सबके जीवन में समय का बहुत ही महत्व है समय आता है और गुजर जाता है जिसने भी समय का महत्व समझा है वह जीवन में सफल जरूर होता है। जीवन में समय किसी भगवान से कम नहीं है जो समय के साथ चलता है, समय की कीमत समझता है वह जीवन में सफल होकर देश दुनिया में नाम कमाता है वास्तव में समय का महत्व हमें समझना चाहिए क्योंकि समय का महत्व सबसे अधिक है।
आज हम देखें तो बहुत सारे नौजवान ऐसे होते हैं जो अपने समय को यूं ही बर्बाद करते रहते हैं उनका कोई टाइम टेबल नहीं होता वह अपना कीमती समय यूं ही इधर-उधर बर्बाद करते रहते हैं जिस समय उन्हें अच्छी पढ़ाई करना चाहिए, खेलकूद करना चाहिए वह अपने समय का दुरुपयोग करके समय का महत्व ना समझ कर फिजूल के कामों में अपने समय को लगाते हैं जिस वजह से ना तो उनका जीवन सफल हो पाता है और ना ही वह स्वस्थ रह पाते हैं इसलिए हमें जीवन में समय का महत्व समझकर सही तरह से समय का उपयोग करना चाहिए।
समय का उपयोग कैसे करें
समय का उपयोग करने के लिए हमें चाहिए कि हम एक टाइम टेबल बनाएं उस टाइम टेबल के अनुरूप ही हम चलें। हमारे जागने का, सोने का, खाना खाने का, जाने का, खेलने कूदने का, पढ़ाई करने का या ऑफिस जाने का टाइम टेबल होना चाहिए अगर हम बिना टाइमटेबल के ही ऐसे ही जीवन जीते जाते हैं तो हम समय का कोई महत्व ना समझकर अपने जीवन को यूं ही गुजारते जाते हैं .
जीवन का कोई उद्देश्य नहीं होता आपको चाहिए कि आप अपने कीमती समय को अच्छे कार्यों में लगाएं जैसे की हम सभी जानते हैं कि ज्ञान ही एक मनुष्य को मनुष्य बनाता है क्योंकि ज्ञान के बगैर मनुष्य पशु के समान होता है हमें शिक्षा प्राप्त करने में विशेष ध्यान देना चाहिए और समय का उपयोग करना चाहिए लेकिन शिक्षा के अलावा हमें खेलना कूदना भी जरूर चाहिए क्योंकि जिस तरह से शिक्षा का महत्व है खेलने कूदने का भी उतना ही महत्व है क्योंकि जब शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा फिर शिक्षा का क्या महत्व होगा इसलिए हमें शिक्षा प्राप्त करने के साथ में खेलने पर भी ध्यान देना चाहिए ।
हमें समय के साथ चलना चाहिए यदि हम अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और सिर्फ सरकारी नौकरी की तलाश में अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत बुरा है क्योंकि सरकारी नौकरी हर किसी को नहीं मिल सकती आपको चाहिए कि आप अपने समय की कीमत समझे और अपने जीवन में आगे बढ़े हम जीवन में एक लक्ष्य बनाकर उसके प्रति कार्य करना शुरू कर दें जिसने भी समय की कीमत समझी है वह जरूर आगे बढ़ा है।
हमारे जीवन में खेलना कूदना, पढ़ना, खाना खाना, नहाना धोना सभी का एक अलग महत्व है अगर हम समय का महत्व समझकर इन सभी का सही टाइम टेबल पर उपयोग करते हैं और समय बिताते हैं तो वास्तव में हम एक अच्छे और सच्चे इंसान बनकर दुनिया में कुछ खास कर सकते हैं। हमें समय का महत्व को समझना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो समय का महत्व नहीं समझते और समय बीत जाने पर पछताते हैं हम कहते हैं, जानते हैं कि जीवन में हम जो भी करते हैं वह जीवन में हम पाते हैं अगर जीवन की शुरुआत में आपने कुछ किया ही ना हो तो आप क्या पाओगे .
आप अपने जीवन में जरूर पछताओगे और यह पछतावा बाद में आपके कुछ काम नहीं आ सकेगा क्योंकि कुछ भी करने की एक उम्र होती है अगर आपने पढ़ाई की उम्र में पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो आपको आगे चलकर पछतावा होगा यह पछतावा आपका कुछ नहीं कर सकता क्योंकि कहते हैं कि पछताए का होत जब चिड़िया चुग गई खेत क्योंकि समय गुजर जाने के बाद पछताने से कुछ भी नहीं होता।
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने समय की कीमत न समझकर आज का काम कल पर कल का काम परसों पर इस तरह से हमेशा टालते जाते हैं उनके जीवन में बदलाव कभी नहीं आता है वो जीवन में वहीं के वहीं रह जाते हैं और ऐसे आलसी लोग जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाते। अगर हमें जीवन में सफल होना है तो हमें समय का महत्व समझना चाहिए और एक एक मिनट की कद्र हमें करना चाहिए हमें कभी भी बिलकुल भी अपने समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए .
वास्तव में जिसने समय की कद्र नहीं की समय उसकी कभी भी कद्र नहीं करता वह इंसान जीवन में लगातार पीछे चला जाता है और हर कोई उन्हें कोसता है इसलिए हम सभी को जीवन में समय का महत्व समझना चाहिए।
- समय किसी का इंतजार नहीं करता निबंध Essay on samay kisi ki pratiksha nahi karta
- समय नियोजन पर कविता Samay niyojan hindi poem
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Samay ka mahatva essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.