फूलो का महत्व पर निबंध essay on importance of flowers in hindi

essay on importance of flowers in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तो आज का हमारा फूलों का महत्व पर निबंध आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि बाग बगीचे,उद्यानों में बहुत सारे तरह तरह के रंग बिरंगे फूल लगे होते हैं यह फूल प्रकृति की देन है फूलों का जन्म पेड़ पौधों से होता है फूल बहुत ही सुगंधित और आकर्षक होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

फूलों की अदाएं वास्तव में मनमोहक होती हैं सुबह सुबह उनका खिलता हुआ चेहरा बहुत ही अच्छा लगता है फूल एक साथ बहुत ही अच्छे दिखते हैं. रंग बिरंगे फूल वास्तव में बहुत ही खुशी का अनुभव कराते हैं चलिए जानते हैं फूलों के महत्व पर लिखे हमारे आज के इस निबंध को

essay on importance of flowers in hindi
essay on importance of flowers in hindi

प्रस्तावना-

पेड़ पौधो पर लगे फूल सुगंधित और खिले हुए होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी का मन मोह जाता है वास्तव में हमारे जीवन में फूलों का बहुत ही महत्व है किसी निराश व्यक्ति के पास अगर एक सुगंधित और खूबसूरत फूल रख दिया जाए तो वह भी उस फूल की तरह खिल जाता है वास्तव में हर किसी के जीवन में फूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

मंदिरों में उपयोग आना-

फूलों का महत्व सबसे अधिक इसलिए भी है क्योंकि फूल मंदिरों में देवी देवताओं को अर्पण किए जाते हैं सुगंधित फूल जब हम ईश्वर को अर्पण करते हैं तो ईश्वर बहुत ही खुश होते हैं लोग अपने हाथों में लेकर भगवान के चरणों में फूलों को अर्पण करते हैं.मंदिरों में फूलों का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है इसके अलावा मंदिरों में फूलों की माला बनाकर भी ईश्वर के गले में पहनाई जाती है और मंदिर के द्वार पर फूल एक पंक्ति के रूप में सुशोभित किए जाते हैं जो बहुत ही आकर्षक लगते हैं.

फूलों की मालाएं बनाना-

फूलों की मालाएं बनाई जाती हैं जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलता है व्यक्ति फूलों की मालाएं बनाकर बैचता है जिससे उसकी आमदनी होती है हम फूलों की मालाएं लेकर किसी राजनेता या सज्जन पुरुष या ईश्वर पर चढ़ाते हैं जिससे हमें बेहद खुशी होती हैं.

मन खुशनुमा रहना-

हमारे जीवन में फूल इसलिए भी महत्व रखते हैं क्योंकि अगर कोई भी उदास हो और उसे एक खुशबूदार खिला हुआ फूल दिया जाए तो फूल की तरह उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है उसकी उदासी धीरे धीरे जाती है वास्तव में ये एक चमत्कार से कम नहीं है जो हमसे बिना कुछ लिए ही हमें बहुत कुछ देते हैं.

शादी विवाह या घर की सजावट-

शादी विवाह में फूलों का विशेष महत्व है वर-वधू फूलों से बनी हुई मालाओ को एक दूसरे के गले मे डालते हैं. फूलों की मालाएं चारों और घर में सुशोभित होती हैं सुहागरात की सेज को फूलो से सजाने में भी फूलों का विशेष महत्व है जिससे घर सुंदर भी दिखें और पूरे घर में सुगंध हो.

सकरात्मक विचार-

कहते हैं फूलों को जब हम पास रखते हैं तो हमारे अंदर सकारात्मक विचार आते हैं यह बहुत अच्छी बात है फूलों की खुशबू और फूलों का खिला हुआ चेहरे से वास्तव में हमारे अंदर अच्छी-अच्छी बातें आती है और हम नकारात्मकता से दूर होते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं.फूल आसपास होते हैं तो हमें किसी भी तरह के बुरे कार्य को करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता वास्तव में फूलों का बहुत ही महत्व है.

बच्चों का मनोरंजन –

छोटे बच्चों को भी फूल बहुत ही पसंद होते हैं जब घर में कोई खिलौना नहीं होता तब अगर हम कुछ फूल बच्चों को दें तो वो उनके साथ खेलने लगते हैं उनकी खूबसूरती और सुगंध से मन मोह जाता हैं और अगर बच्चा रो रहा है तो भी वह फूलों की खूबसूरती को देखकर खुश हो जाता है और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

बाग-बगीचों की शोभा-

आजकल हम देखें तो गांव से शहर तक बहुत सारे बाग-बगीचे, उद्यान, पार्क आदि आपको देखने को मिलेंगे अगर फूल ना हो तो वास्तव में बाग-बगीचे, उद्यान,पार्क यह सुशोभित नही होंगे क्योंकि इनकी खूबसूरती तो सिर्फ फूलों से ही होती है.फूलों की वजह से बाग-बगीचे बहुत ही शोभायमान होते हैं हर किसी भी चलते हुए राहगीर को यह फूल अपने बाग-बगीचों की ओर आकर्षित करते हैं और वह उन बाग बगीचों में विचरण के लिए आते हैं वास्तव में फूलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है.

अच्छी नींद आना-

अगर फूल हमारे आसपास हैं तो वास्तव में हमें बहुत अच्छी नींद आती है एक फूल की खुशबू और खूबसूरती दोनों ही हमारे मन को मोह लेती हैं दिन में जो भी हमारे साथ हुआ हो वह सारी बातें हम फूलों के आस-पास होने से भूल जाते हैं और हमें बहुत ही चैन की नींद आती है इस तरह से देखें तो वास्तव में फूलों का बहुत ही महत्व होता है.

उपसंहार-

वास्तव में हमारे जीवन में फूलों का बहुत ही महत्व है बहुत सारे धार्मिक कार्य फूलो के बगैर संभव नहीं होते फूल हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.हमें फूलों को व्यर्थ में नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि फूल प्रकृति के द्वारा प्रदान की हुई एक बहुत ही बेहतरीन खूबसूरती है हमें उनके महत्व को समझ कर इन्हें सुरक्षित रखना चाहिए.

अगर आपको यह आर्टिकल essay on importance of flowers in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *