गणित पर हास्य कविता Funny poem on maths in hindi
Funny poem on maths in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि गणित एक महत्वपूर्ण विषय है गणित के जरिए ही हम कोई सवाल हल कर सकते हैं गणित में बताए गए तरह तरह के सूत्रों के जरिए हम कुछ ही पल में एक बहुत बड़े सवाल का हल निकाल सकते हैं लेकिन आजकल बहुत से विद्यार्थियों को गणित में समस्या आती है और लोग गणित के चक्रव्यूह में फंस कर अच्छा महसूस नहीं करते जब भी उनके गणित का एग्जाम करीब आता हैं तो वो उदास होने लगते हैं क्योंकि गणित उन्हें बहुत ही मुश्किल लगता है दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थियों को गणित बहुत ही सरल लगता है.
आज हम आपको हमारे द्वारा गणित के ऊपर लिखित हास्य कविता शेयर करने वाले हैं तो जरूर ही आपको पसंद आएगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस कविता को
गणित के नाम से डरते हैं बच्चे
माइनस प्लस से कांप जाते हैं बच्चे
गणित के एग्जाम आने पर डरते हैं बच्चे
गणित के माया जाल में फंसते हैं बच्चे
ना हमें गणित का तू एग्जाम कभी दिला
इसके बदले हमें कोई ज्ञान तू दिला
गणित का भूत जिस पर सवार होता है
हर जगह बस वह छाया रहता है
उसे हर जगह गणित ही गणित नजर आता है
सोते हुए भी वह बड़बड़ाता जाता है
गणित का ज्ञान जो सही से कराता है
उसके स्कूल का नाम टॉप पर आता है
Related- स्कूल पर हास्य कविता Hindi hasya kavita on school
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल Funny poem on maths in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।