हनुमान जयंती पर विचार hanuman jayanti quotes in hindi

hanuman jayanti quotes in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं हनुमान जयंती पर कुछ विचार एवं नारे आप इन्हें जरूर पढ़ें। हनुमान जयंती का दिन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जयंती के दिन गांव एवं शहरों में जुलूस निकाले जाते हैं और बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जयंती का उत्सव मनाया जाता है इस दिन जय श्रीराम के नारे लगाए जाते हैं क्योंकि हनुमान जी महाराज भगवान श्री राम के भक्त थे, वह हमेशा श्रीराम के नाम को जपते थे। हनुमान जी महाराज ने कई राक्षसों का संहार किया था वास्तव में वह बहुत ही शक्तिशाली है। हनुमान जी महाराज को शिव शंकर का अवतार भी कहा जाता है चलिए पढ़ते हैं हनुमान जयंती पर हमारे द्वारा लिखित कुछ विचारों व नारो को

hanuman jayanti quotes in hindi
hanuman jayanti quotes in hindi
  1. हनुमान जयंती का यह दिन हर गांव शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
  2. जब तक इस दुनिया में बुराई जन्मेगी तब तक हनुमान जी महाराज किसी ना किसी रूप में जन्म लेकर उस बुराई का अंत करेंगे
  3. जब बुराई हद से ज्यादा बढ़ जाती है तब उसके अंत के लिए कोई ना कोई अवतार जरूर होता है और उस अवतार के जन्म की खुशी बड़े ही जोरों से इसी तरह मनाई जाती है
  4. आज जय श्रीराम के नारे लगाओ बोलो जय श्री राम जय श्री राम
  5. बजरंगबली करेंगे बेड़ापार, हर दुख को हरेंगे और झोली में खुशियां देंगे
  6. जिसके मन में श्री राम बसे हुए हैं उनपर हनुमान जी महाराज की अनन्य कृपा होती है
  7. हनुमान जयंती हम सभी के जीवन में एक नया बदलाव लाती है, हमें कई तरह की प्रेरणा दे जाती है
  8. हनुमान जयंती आई है, बहुत सी खुशियां लाई है
  9. बुराई के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे, मिलजुलकर हम हनुमान जयंती मनाएंगे
  10. संकट मोचन हनुमान जी की जयंती मनाए, हर संकट से दूर हम होते जाएं
  11. जय श्रीराम के नारे लगाएं, हनुमान जयंती हम मनाए
  12. पल भर में जो पीड़ा हर लेते हैं, पवन पुत्र हर दुख को दूर कर देते हैं
  13. भूत प्रेत आदि को दूर करने के लिए हनुमान जी महाराज का नाम ही काफी है
  14. हनुमान जयंती देशभर में बड़े ही जोरों शोरों से मनाई जाती है यह किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है

दोस्तों हमें बताएं कि हनुमान जयंती पर हमारे द्वारा लिखे विचार एवं नारे hanuman jayanti quotes in hindi आपको कैसे लगे, इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमे सब्सक्राइब करना ना भूलें जिससे इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *