स्कूल की बस या वैन में ओवरलोडिंग की समस्या निबंध School bus ya van mai overloading ki samasya par nibandh

school bus ya van mai overloading ki samasya par nibandh

आज हम आपके लिए लाए हैं स्कूल बस या वैन में ओवरलोडिंग की समस्या पर यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

आजकल हम देखते हैं कि इस आधुनिक युग में स्कूल बस या बेन तेजी से सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आती है। शहरों में काफी ज्यादा ट्रैफिक भी देखने को मिलता है। स्कूल बस एवं वैन को सरकार की पूरी गाइडलाइन का ध्यान रखना चाहिए और सुरक्षा पूर्वक वाहनों को चलाना चाहिए लेकिन आजकल कई जगह पर ऐसा नहीं देखा जाता, कई बार ऐसा होता है कि स्कूल की बसों में ओवरलोडिंग होती है यानी स्कूल की बस में बहुत ज्यादा बच्चों को विठाला जाता है।

स्कूल बसों को ओवरलोडिंग करके उन्हें उनके स्कूल पहुंचाया जाता है। ओवरलोडिंग की वजह से बच्चों के सामने कई सारी समस्याएं खड़ी होती हैं। कुछ बच्चों को बसों में ठीक तरह से बैठने तक की जगह नहीं मिलती, बेचारे वह खड़े-खड़े ही अपने घर पहुंच जाते हैं।

ओवरलोडिंग की समस्या कम नहीं हो रही है बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। स्कूल की बस के अलावा वैन में भी ओवरलोडिंग की समस्या देखने को मिलती है। वैन में चाहैं स्कूल के बच्चे सफर कर रहे हो या कोई और ओवरलोडिंग की समस्या कई जगह पर देखने को मिलता है जिस वजह से उसमें सवार कर रहे यात्रियों को ओवरलोडिंग की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आजकल हम देखते हैं कि स्कूल बस एवं वैन में ओवरलोडिंग की वजह से कई लोगों पर कार्रवाई की जाती हैं और ट्रैफिक पुलिस ऐसे चालकों के खिलाफ चालान भी बनाती है लेकिन कई लोग तो फिर भी नहीं सुधरते। स्कूल के प्रिंसिपल, स्कूल के संचालक को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि स्कूल की बसों में ओवरलोडिंग ना हो जिससे बच्चों को सुविधा हो और बच्चे सुविधापूर्वक यात्रा कर सकें लेकिन कई जगह पर तो यह तक देखा गया है कि स्कूल के प्रिंसिपल भी बच्चों की ओवरलोडिंग के खिलाफ कुछ नहीं करते।

आजकल हम देखते हैं कि सड़कों पर एक्सीडेंट होते रहते हैं ऐसे में ओवरलोडिंग करना खतरे से खाली नहीं है। बच्चे जिनमें ज्यादा कुछ समझ भी नहीं होती स्कूल संचालकों को यह विशेषकर ध्यान रखना चाहिए कि स्कूल की बसों में ओवरलोडिंग ना हो।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें और हमें कमेंटस करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *