समाचार पत्र पर निबंध Essay on newspaper in hindi

Essay on newspaper in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं समाचार पत्र पर लिखित निबंध इस निबंध का उपयोग विद्यार्थी अपने स्कूल,कॉलेज की परीक्षा में लिखने के लिए कर सकते हैं साथ में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। हमारे द्वारा लिखित निबंध हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस निबंध को

Essay on newspaper in hindi
Essay on newspaper in hindi

जब से दुनिया शुरू हुई है तब से हमारी पूरी दुनिया में अच्छे और बुरे काम होते रहते हैं कई लोगों को उनकी जानकारी हो जाती थी कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती थी क्योंकि उनके पास जानकारी प्राप्त करने का कोई साधन नहीं था। समाचार पत्र हमें जानकारी देकर हमारी मदद करते हैं हम जब भी सुबह जागते हैं तो एक चाय के प्याले के साथ समाचार पत्र पढ़ना पसंद करते हैं। समाचार पत्रों में हम तरह-तरह की खबरें, खेलकूद की खबरें,मनोरंजन की खबरें, बाजार के उतार-चढ़ाव की खबरें, तरह तरह के विज्ञापन और हमारे शहर की खबरें सभी तरह की खबरें पढ़ते हैं और लाभ प्राप्त करते हैं।

पहले के जमाने में समाचार पत्र नहीं थे एक जगह से दूसरे जगह तक समाचार पहुंचना बहुत मुश्किल होता था लेकिन आजकल के जमाने में समाचार पत्रों के जरिए कुछ ही पलों में न्यूज़ पा सकते हैं और उस जानकारी से अवगत होकर जीवन जी सकते हैं। बच्चे,बूढ़े, नौजवान आजकल ज्यादातर समाचार पत्रों के आदी हो चुके उन्हें चाय मिले या ना मिले लेकिन समाचार पत्र जरूर मिले उनकी यही कामना होती है।

आज हम देखें तो तेजी से विकास के साथ में कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं हम दूसरी जगह की खबरें लेकर सचेत रह सकते हैं और बहुत सी परेशानियों से बच पाते हैं इसके अलावा भी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां समाचार पत्रों के द्वारा हमें प्राप्त होती है। सुबह सुबह हम देखते हैं अगर हमारे दरवाजे भी बंद हो तो भी समाचार पत्र वाला लड़का हमारे दरवाजे के नीचे से समाचार पत्र डाल जाता है अगर हम सुबह-सुबह बाजार जाते हैं तो बहुत सारे लोग समाचार पत्र बांटते हुए नजर आते हैं।

कुछ लोग कार में बैठे हुए लोगों के पास समाचार पत्रों को बांटते हैं जिससे वह इनको खरीदते हैं, कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे हुए अखबारों को बांटते हैं, कुछ लोग रेलवे स्टेशन के पास अखबारों को बेचते हैं और उसमें नई रोचक खबरों के बारे में बताते हैं। समाचार पत्रों का हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्व है इसलिए आजकल समाचार पत्र बहुत ज्यादा हो गये है। आज भले ही TV चैनल, इंटरनेट है लेकिन आज भी लोग अखबार पढ़ना पसंद करते हैं

advantages and disadvantages of newspaper in hindi

समाचार पत्र वास्तव में हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं समाचार पत्रों के जरिए ही हम एक जगह बैठे हुए ही दूसरी जगह के बारे में जान सकते हैं वहां पर घटित घटनाओं के बारे में जान सकते हैं जिससे हमें अच्छी जानकारी मिलती है। समाचार पत्रों के जरिए हम खेलकूद के बारे में जान सकते हैं आज हम देखें तो युवाओं का पसंदीदा खेल क्रिकेट है हम क्रिकेट के बारे में भी अखबारों में जान सकते हैं।

परीक्षा के किसी प्रकार के रिजल्ट के बारे में भी हम जान सकते हैं, तेजी से बढ़ते हुए जमाने में कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं हम कई तरह की दुर्घटनाओं के बारे में जान सकते हैं जिससे हम किसी भी दोस्त, रिश्तेदार की उस जगह पर मदद करने के लिए भी जा सकते हैं। समाचार पत्रों के जरिए हम राजनीति के बारे में भी जान सकते हैं।

आजकल हम देखें तो राजनीति में तरह तरह के कारनामे होते रहते हैं नेताओं ने क्या किया कितना विकास किया, कितना नहीं किया यह सभी जानकारी अखबार वाले समय-समय पर अपने अखबारों में छापते रहते हैं और अपने न्यूज़ की हेडलाइन बना देते हैं। बहुत से लोग गरीब होते हैं जिनके पास TV नहीं होती वो आराम से अखबारों में पढ़कर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं साथ में जानकारी भी ले सकते हैं। अखबारों के जरिए हमें कई तरह की जानकारी मिलती हैं जो हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

बाजार में उतारा चढ़ाव एवं शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव की सभी जानकारी हम अखबारों के माध्यम से जान सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं वास्तव में अखबार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं जैसे की हम सभी जानते हैं कि कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती समाचार पत्रों में भी थोड़ी बहुत कुछ कमियां होती हैं सबसे पहले हम देखें तो समाचार पत्रों में विज्ञापन की बहुत ज्यादा अधिकता होती है। आज के समय में समाचार पत्र वाले विज्ञापन के जरिए ही बहुत सारा पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं और आज पूरे अखबार में आपको बहुत सारे तरह-तरह के विज्ञापन देखने को मिलते है इनमे से कुछ लाभदायक होते हैं तो कुछ हानिकारक भी होते हैं।

दरहसल कभी-कभी अखबारों में ऐसा ऐसा विज्ञापन दिया जाता है जो वास्तव में बहुत बुरा होता है अखबार वाले भले ही हैडलाइन डालते हैं कि हम सिर्फ आपको जानकारी दे रहे हैं अगर आपको इसके प्रति पहल करना है तो आप अपने विवेक से करें बस यह हैडलाइन लिखकर वह अपनी जिम्मेदारी से मुक्त समझ लेते हैं और मासूम भोले-भाले लोग विज्ञापन देखकर अपने पैसे को बर्बाद करते हैं.

समाचार पत्रों में कभी-कभी हम देखते है कि कुछ खबरों के प्रसारण में विलंब होता हैं जिस वजह से हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
समाचार पत्रों में यह भी देखा गया है कि जो व्यक्ति प्रभावशाली होता है उसका प्रभाव कुछ ज्यादा ही होता है समाचार पत्रों में कई खबरों को बढ़ा चढ़ाकर बताया जाता है और कभी-कभी जरूरी जानकारी को वह छुपाते है और पूरी और सही जानकारी नहीं देते हैं समाचार पत्रों के ये थोडे बहुत नुक्सान तो है.

my favourite newspaper in hindi

वैसे देखा जाए तो हर समाचार पत्र हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है और अपने आपमें एक अच्छा न्यूज़पेपर है सब अपनी-अपनी पसंद है। सारे न्यूज़पेपर में से मुझे दैनिक भास्कर न्यूज़पेपर बहुत पसंद है क्योंकि इसमें सभी तरह की खबरें बहुत ही अच्छी तरह से बताई जाती हैं इसमें अपने देश की, विदेशों की, अपने राज्य की सभी खबरें दिखाई जाती है इसी के साथ में इसमें रोजाना खेलकूद के बारे में तरह तरह के खेल जैसे कि क्रिकेट आदि के बारे में बताया जाता है।

मनोरंजन के लिए कई तरह की बॉलीवुड न्यूज़ भी दिखाई जाती है इसमे लाइफस्टाइल पर भी आर्टिकल लिखे जाते हैं और समय-समय पर परीक्षाओं के रिजल्ट भी दिखाए जाते हैं और इसमें राशिफल भी आता है कहने का मतलब यह है कि एक अखबार में बहुत सारी तरह-तरह के विषय पर लेख लिखे जाते हैं में इस अखबार को पढ़ना बहुत पसंद करता हूं यह मेरा सबसे फेवरेट है
वास्तव में न्यूज़पेपर का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है और यह हमें इस देश दुनिया से अवगत कराता है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay on newspaper in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *